seo kya hai

यदि हम अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO करते हैं, तो हमारी वेबसाइट रैंकिंग में आ जाती है ।

जब वेबसाइट रैंकिंग में आती है, तो हम अपनी वेबसाइट के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं ।  हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से seo kya hai, seo full form और search engine optimization in hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे ।

यदि आपकी वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं, तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगी । इसलिए आप पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना ।

SEO क्या है? 

SEO Kya Hai

अगर हम सरल शब्दों में SEO का अर्थ आप को समझाएं तो SEO का मतलब होता है कि किसी भी वेबसाइट को रैंकिंग में लाने के लिए उसमें सेटिंग करना । आपको बता दें कि SEO के माध्यम से ही आपकी वेबसाइट first Page पर रैंक कर सकती है l

इसके अलावा SEO के माध्यम से ही आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है l

किसी भी वेबसाइट को Seo Friendly बनाने के लिए ऐसा करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है l बिना SEO के ना तो आपकी वेबसाइट कभी रैंकिंग में आएगी और ना ही आपकीवेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर Rank कराने के लिए SEO की जरूरत पड़ती है l

SEO के तहत हम अपनी वेबसाइट को गूगल पर Rank करवाने के लिए उसमें Google Ranking Factor के अनुसार उसको ऑप्टिमाइज करते हैं l जैसे कि Indexing और Crawling किसी भी Website के लिए काफी महत्वपूर्ण है । वेबसाइट पर Organic Traffic आएगा । 

किसी भी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाने के लिए उसका SEO अच्छा होना जरूरी है । जितना ज्यादा SEO अच्छा होगा, उतनी ही अच्छी आपकी वेबसाइट भी होगी l 

SEO में गूगल के रैंकिंग फैक्टर के अनुसार वेबसाइट को ऑप्टिमाइज किया जाता है और उसकी रैंकिंग बनाई जाती है l हम उम्मीद करते हैं कि आपको Search Engine Optimization का मतलब समझ आ गया होगा l

SEO का Full Form क्या है? | 

हमने आपको SEO का अर्थ तो बता ही दिया है, आपको SEO की फुल फॉर्म भी जानना जरूरी है l वैसे SEO का अर्थ आप SEO की फुल फॉर्म से ही पता लगा सकते हैं l  SEO का Full Form Search Engine Optimization हैं ।  

SEO वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है?

  • आज के समय में आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जो गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करती हैं l किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग  के लिए SEO बहुत इंपोर्टेंट फैक्टर है l 
  • यदि आप अपनी वेबसाइट को बना लेंगे और आप उस पर काफी अच्छा कंटेंट भी लिख देंगे, लेकिन यदि आप उसका SEO नहीं करवाएंगे, तो आपकी वेबसाइट Grow नहीं करेगी l ऐसा इसलिए क्योंकि अच्छे कंटेंट के साथ-साथ आपकी वेबसाइट का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है  l
  • किसी भी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए SEO बहुत ज्यादा जरूरी है l 
  • SEO एक तरीका होता है जिसका इस्तेमाल करके वेबसाइट को फर्स्ट पेज पर Rank करवाया जा सकता है l 
  • यदि आपका कंटेंट अच्छा है और SEO भी आपने काफी अच्छा कर दिया है, तो सच में आपकी वेबसाइट काफी जल्दी ग्रो करेगी l
  • बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी वेबसाइट तो बना लेते हैं लेकिन उसका SEO नहीं करते हैं l जिस कारण उनकी वेबसाइट कभी भी रैंक नहीं करती है l यदि आपकी कोई वेबसाइट है, तो हम आपको सलाह देंगे कि उसका SEO जरूर करवाएं तभी आपकी वेबसाइट Rank करेगी ।

SEO करने के क्या – क्या फायदे है?

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि SEO क्या होता है, SEO की फुल फॉर्म क्या होती है और एक वेबसाइट के लिए SEO कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है । चलिए अब हम आपको एससीओ के फायदे भी बताते हैं ।

  • वेबसाइट का SEO करने से  काफी सारे फायदे होते हैं । इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप अपनी वेबसाइट का अच्छा SEO कर देंगे, तो आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रन करेगी ।
  • किसी भी वेबसाइट पर Users अधिक देर तक तभी Stay कर सकते हैं, यदि आप की वेबसाइट User friendly है । 
  • SEO से आपकी वेबसाइट यूजर फ्रेंडली बन जाती है l जिससे आपकी वेबसाइट पर अधिक देर तक SEO रहते हैं l
  • SEO करने का फायदा यह भी है कि इससे आपकी वेबसाइट के अथॉरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ जाती है l जिससे आपकी वेबसाइट के धीरे-धीरे सभी आर्टिकल्स गूगल पर Rank करने लगते हैं l
  • आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वैसे तो आप अपनी वेबसाइट पर Views ला सकते हैं, लेकिन एक अच्छी वेबसाइट वही होती है जिसमें Search Engine Optimization  के जरिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक आए l 
  • SEO यदि  वेबसाइट का अच्छा होगा, तो Organic Traffic काफी ज्यादा आएगा l जिससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा l

Types Of SEO In Hindi

SEO Kya Hai

इस पोस्ट के जरिए हमने आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी दे दी है l अब  SEO Types जानना जरूरी है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SEO मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं l

On Page Seo, Off Page Seo और Technical Issues. चलिए एक-एक करके तीनों के बारे में जानते हैं l

On Page SEO

वेबसाइट के अंतर्गत Internal Factors का इस्तेमाल किया जाता है । उसे On Page SEO कहा जाता है । On Page Seo के जरिए Webpages को ऑप्टिमाइज किया जाता है l On Page Seo में काफी सारे फैक्टर इंक्लूड होते हैं l

  • On Page Seo के जरिए ही हमारा आर्टिकल Seo फ्रेंडली बनता है l 
  • On Page Seo के अंतर्गत हम कंटेंट में टारगेट कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमारा कंटेंट ऑप्टिमाइज बनता है l
  • इसके इलावा कंटेंट में काफी सारे Changes किए जाते हैं, जैसे Meta Tags और Meta Description इस्तेमाल किए जाते हैं l  जान लेते हैं On Page Seo में हम किन Factors को शामिल करते हैं l
1. Keywords Research

वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल डालना चाहते हैं, सबसे पहले आपको उसके लिए Related Keywords,  मुख्य कीवर्ड्स रिसर्च करने होते हैं l जब आप ढूंढ लेंगे उसके पश्चात ही आपको कंटेंट लिखना है l यदि कीवर्ड रिसर्च अच्छी होगी, तो आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक कर सकती है l

2. Seo Friendly Article

कीवर्ड सर्च करने के पश्चात जो भी Keywords रिसर्च करें हैं, उन सब को इंक्लूड करके आपको अपना Content लिखना होगा l आपका कंटेंट Seo Friendly तभी कहलाएगा, जब उसमें अच्छे से Keywords Use किए होंगे l

3. Post URL

कंटेंट लिखने के पश्चात आपको वेबसाइट में ड्राफ्ट में सेव करना होगा और इसकी सेटिंग करनी होगी l जिसके लिए आपको पोस्ट का एक URL सेट करना होगा l जो आपके आर्टिकल से रिलेट हो l 

4. Image Optimization

Best On Page Seo तभी होगा, जब उसमें अच्छी इमेज इस्तेमाल कि जाए । इसलिए आपको इमेज ऑप्टिमाइजेशन करनी भी आनी चाहिए । इमेज का साइज छोटा ही रखना होता है ताकि यूजर जब आपकी पोस्ट को खोले तो उसमें इमेज अच्छे से दिखाई दे ।

5. Internal और External Links

इसके पश्चात आपको अपनी वेबसाइट में इंटरनल लिंक और एक्सटर्नल लिंक ध्यान से लगाने होंगे। Internal Link का मतलब होता है कि आपको अपनी वेबसाइट के ही आर्टिकल्स को अपनी उस पोस्ट में इंक्लूड करना होगा जिसका आप SEO कर रहे हैं l एक्सटर्नल लिंक में आप ऑफिशल वेबसाइट या किसी Official Portal का लिंक दे सकते हैं l

6. Heading And Tags 

On Page Seo में हेडिंग और Tags भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है l आपको अपनी हेडिंग बनाकर H2,H3,H4 में सेट करना होगा l इसके पश्चात अपनी पोस्ट से संबंधित टैग्स भी लगाने होंगे l

7. Meta Description

अपनी पोस्ट से संबंधित आपको अधिकतम 2 lines में मेटा डिस्क्रिप्शन सेट करना होगा l

Off-Page SEO 

Off Page SEO के अंतर्गत मुख्य रूप से Banklinks का काफी ज्यादा काम रहता है l  हम बता देते हैं कि Off Page Seo में क्या-क्या चीजें इंक्लूड की जाती हैं l

Technical SEO

Technical SEO के अंतर्गत टेक्निकल फैक्टर्स पर काम किया जाता है l टेक्निकल के माध्यम से हमारे कंटेंट को इंडक्शन में मदद मिलती है और हमारी वेबसाइट अच्छे से Rank करने लगती है l चलिए अब जान लेते हैं कि टेक्निकल में कौन-कौन सी चीजें शामिल है ।

1. Sitemap Submit

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइटमैप वेबसाइट का एक मैप ही होता है । यहां पर हमारी वेबसाइट की सभी महत्वपूर्ण फाइल्स होती हैं और एक रोडमैप होती है । जिसके जरिए हम गूगल पर Post इंडेक्स कर सकते हैं ।

2. Website Loading Speed Robots.txt File

सभी वेबसाइट के एक लोडिंग स्पीड होती है l Loading Speed जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतनी ही वेबसाइट आपकी अच्छे से Run करेगी l वेबसाइट लोडिंग स्पीड अगर कम है, तो Users  वेबसाइट पर अधिक देर तक नहीं रहेंगे l

3. Canonical Issue

कई बार वेबसाइट में Canonical Issue होने लगते हैं, जिससे वेबसाइट को काफी नुकसान पहुंचता है । इस को सही करना technical  Issue का Part होता है l

4. Broken Links

कई बार वेबसाइट में Broken Links बन जाते हैं l जिसके कारण जब भी हम उस वेबसाइट पर विजिट करते हैं, तो 404 का Error दिखाता है या फिर Page Not Found दिखाता है l ब्रोकन लिंक्स में प्रॉब्लम को सही किया जाता है ।

Short Summary Of SEO Meaning In Hindi

SEO Kya Hai

जब हम किसी भी Website को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक लाना चाहते हैं, तो उसका हम SEO करते हैं l कंटेंट लिखने और पब्लिशिंग से लेकर सब कुछ Seo का ही पार्ट होता है । SEO के जरिए हमारी वेबसाइट user-friendly बनती है और SEO के कारण ही हमारी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आ सकता है l

यानी साधारण शब्दों में अगर हम कहे तो बिना SEO के आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक कर ही नहीं सकती है l इसीलिए Seo हर वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण Part है l

SEO से जुड़े Important Terms 

1. Organic Traffic

जब किसी वेबसाइट पर गूगल सर्च के द्वारा यूजर्स आते हैं, तो उसे ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहा जाता है ।

2. In Organic Traffic

जब किसी वेबसाइट पर सोशल मीडिया के द्वारा पोस्ट को शेयर करके ट्राफिक लाया जाता है, तो उसे इन ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहा जाता है । 

3. Keywords

जब हम वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करते हैं, तो उस कंटेंट में हम Keywords का इस्तेमाल करते हैं l गूगल पर हम जब किसी भी चीज को सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स में लिखते हैं, उसे कीवर्ड कहा जाता है ।

कीवर्ड कई तरीके के होते हैं, हम आपको मुख्य कीवर्ड और रिलेटेड कीवर्ड्स के बारे में बताते हैं ।

1. Main Keyword

जब हम गूगल पर किसी भी टॉपिक को सर्च करते हैं और सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा उस टॉपिक को उसी Keywords के आधार पर सर्च किया जाता है, तो वह Main Keyword बन जाता है l अधिकतर मुख्य कीवर्ड को टारगेट करके ही कंटेंट लिखा जाता है ।

लेकिन कीवर्ड रिसर्च करते समय यह ध्यान रखना होता है कि जिस Keyword के द्वारा लोगों ने Search किया है और उसकी Keyword पर कंपटीशन भी कम है, तो उसे ही हम मुख्य कीवर्ड लेते हैं ।

2. Related keywords

किसी भी टॉपिक पर जब लिखा जाता है, तो उसमें Related Keywords इस्तेमाल किए जाते हैं l रिलेटेड कीवर्ड वह होते हैं, जो गूगल हमें सजेस्ट करता है l जब आप गूगल पर कुछ चीजें सर्च करते हैं, तो Automatically कुछ कीवर्ड्स नीचे ओपन हो जाते हैं, इन्हें रिलेटेड कीवर्ड्स कहा जाता है l

Ranking Factor

किसी भी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर लाने के लिए seo काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है l SEO में रैंकिंग फैक्टर के अनुसार ही वेबसाइट को रैंक किया जा सकता है l SEO Ranking Factor में काफी सारी चीजें होती है, जो ध्यान रखनी होती है ।

FAQs:

1. SEO क्या है और कैसे करते हैं?

जब हम अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाने के लिए उसमें चेंज करते हैं, उसे SEO कहा जाता है l Seo के द्वारा ही गूगल को यह जानकारी मिलती है कि हमारी वेबसाइट किससे संबंधित है और तभी हमारी वेबसाइट रैंक कर पाती है l Seo को हम ऑन पेज Seo, ऑफ पेज Seo और Technical तरीके से कर सकते हैं l

 2.क्या मैं खुद से SEO कर सकता हूं?

जी हां आप Seo को खुद कर सकते हो l इसके लिए आपको सबसे पहले Seo सीखना होगा । यदि आप Seo कोर्स लेकर सीख लेते हैं, तो फिर आप प्रेक्टिस करके अपनी वेबसाइट का Seo भी कर सकते हैं  ।

ये भी पढ़े: 

blogger meaning in hindi
affiliate marketing in hindi
social media kya hai
play store ki id kaise banate hain
youtube se paise kaise kamaye
artificial intelligence kya hai
blog se paise kaise kamaye