Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न प्रकार की ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं l स्मार्टफोन में जब भी आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करते होंगे, तो आप Play Store का इस्तेमाल करते होंगे l चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन है, सभी में प्ले स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड किया जाता है l

Play Store हर किसी एंड्रॉयड फोन में आपको मिलता है l प्ले स्टोर से आप अपनी मनपसंद ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं l 

प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्ले स्टोर पर आईडी बनानी होगी l आईडी बनाने के पश्चात आप प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं l बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि play store ki id kaise banate hain.

अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको play store ki id kaise banate hain इस बारे में तो पूरी जानकारी देंगे l इसी के साथ-साथ यह जानकारी भी देंगे की play store ki id kaise banaye. चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं ।

Google Play Store App डाउनलोड कैसे करें?

Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया काफी आसान है l आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम एप्लीकेशन को ओपन करना होगा ।
  • जब आप गूगल क्रोम एप्लीकेशन ओपन करेंगे, तो आपको सर्च बॉक्स में Play store APK Download लिखकर  सर्च करना होगा ।
  • जब आप Play store APK Download करके सर्च करेंगे, तो प्ले स्टोर का आइकन आपको नजर आएगा । 
  • आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन को सबसे पहले डाउनलोड करना होगा और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के पश्चात आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा ।
  • जब आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे, तो फिर आपको अपनी आईडी बनानी होगी ।
  • आईडी बनाने के पश्चात आप प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

Google Play Store Id Kaise Banaye

Play Store Ki Id Kaise Banate Hain

Google Play Store का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास प्ले स्टोर की आईडी होना जरूरी है l Play Store की आईडी यदि आपके पास नहीं है, तो आप प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे l इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से अब हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे कि Google Play Store Id Kaise Banaye.

  • गूगल प्ले स्टोर से आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना होगाl
  • प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के पश्चात आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आप को Sign In का एक विकल्प दिखाई देगा l 
google play store
  • इसी Option पर आपको क्लिक करना होगा l
  • जब आप साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l  
google play store
  • Create Account पर क्लिक करने के पश्चात Screen पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको My Self के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
google pay store
  • इसके पश्चात आपको Create A Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
google play store
  • आपको अब First Name और Last Name भरना होगा और Next करना होगा l 
Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • इसके पश्चात आपको अपनी जन्मतिथि व अन्य सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी l इसके पश्चात आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा l
Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • इसके पश्चात आपको अपना जीमेल एड्रेस चुनना होगा या तो आप नई आईडी बना सकते हैं या फिर पुरानी आईडी भी इस्तेमाल कर सकते हैं l
Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • यदि आप जीमेल आईडी New बनाना चाहते हैं, तो आपको Create Your Own Gmail Address के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • इसके पश्चात आपको अपने यूजर नेम, आईडी और पासवर्ड भरना होगा l
Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • इसके पश्चात Next बटन पर क्लिक करना होगा ।
Play Store Ki Id Kaise Banate Hain
  • इस प्रकार से आप हर स्टेप को फॉलो करके अपने गूगल प्ले स्टोर पर आईडी बना सकते हैं l

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल:

प्रश्न 1. प्ले स्टोर का आईडी और पासवर्ड भूल जानें पर क्या करे

  • यदि आप play store ki id का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप रिसेट भी कर सकते हैं ‌। 
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर Google Account Manage के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
  • उसके पश्चात सुरक्षा बटन पर क्लिक करना होगा l
  • इसके पश्चात आपको गूगल साइन अप के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर पासवर्ड बदलने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
  • इस प्रकार से आप नया पासवर्ड बना सकते हैं ‌।

प्रश्न 2. एक नया प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए किस चीजों का जरुरत पड़ता है?

Play Store पर आईडी बनाने के लिए आपको जीमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी l अधिक जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

प्रश्न 3. प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड कैसे करे?

  • Play Store App Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में क्रोम को खोलना होगा l 
  • इसके पश्चात आपको Play store APK Download सर्च करना होगा l
  • आपके सामने प्ले स्टोर का Icon आ जाएगा, जिस पर आप क्लिक करके Application डाउनलोड कर सकते हैं l

प्रश्न 4. Play store Ki Id कैसे बनता हैं?

  • प्ले स्टोर पर आईडी बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना होगा l
  • उसके पश्चात अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से आप प्ले स्टोर पर आईडी बना सकते हैं l पूरी प्रक्रिया जानने के लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं l

ये भी पढ़े: 

blogger meaning in hindi
affiliate marketing in hindi
social media kya hai
seo kya hai
youtube se paise kaise kamaye
artificial intelligence kya hai
blog se paise kaise kamaye