youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती।और youtube पर खाली समय देकर लोग वीडियो देखते हैं और youtuber पैसे कमाते हैं और आधुनिक समय मे यही बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे मेहनत और समय तो अधिक लगता है पर यहां से आपको अच्छी खासी इनकम हो जाती हैं।
YouTube से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे
- सबसे पहले आपके पास एक gmail id होनी जरूरी है।
- Gmail id और चैनल के बाद हमारे पास अच्छा सा कैमरा या कैमरा कि क्वालिटी वाला फ़ोन होना जरूरी है जिससे आप video रिकॉर्ड कर सके।
- एक अच्छा कनेक्शन भी होना जरूरी है। जिससे आप वीडियो को रोजाना अपलोड कर सकते है।
- एक स्मार्टफोन और कंप्यूटर, या लैपटॉप होना चाहिए जिससे कि आप वीडियो को edit कर पाए
- यदि आपको video एडिटिंग नहीं आती है तो आप youtube से फ्री मे सीखकर भी अपना चैनल को और भी रुचिकर बना सकते है।
- इन सब चीजों से आप youtube से आसानी से पैसे कमा सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए स्टेप वाइज गाइड
यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे पहले gmail पर आईडी बनानी है।
- उसके बाद यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट करें चैनल बैनर और लोगो लोगो को दिखाने के लिए उसपर सेट करे।
- अब जैसे ही youtube चैनल बन जायेगा उस पर डिस्क्रिप्शन लिखना ना भूले और एक ही niche (टॉपिक) से रिलेटेड video रखे।
- जब चैनल पर आप वीडियो अपलोड करें । तो उसकी क्वालिटी से compromise ना करें।
- जब भी video डाले तो आप उसका आकर्षक thumbnail बनाना मत भूले।
- Thumbnail के साथ ही video का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें और साथ मे tags का भी उपयोग करे इससे आपकी video सर्च engine पर आ जाएगी और आपका चैनल जल्दी ही monetize हो जायेगा।
- आप अपने चैनल पर रोज वीडियो अपलोड करते रहे और कॉपीराइट video ना डाले इससे आपका चैनल ban हो सकता है।
- अब आखिर मे यह बात समझने वाली है कि जब आप youtube के सभी पालिसी को स्वीकार कर लेते है तो आप आसानी से youtube पर पैसे कमा सकते है।
फ्री में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Youtube से पैसे कमाने के तरीके बहुत से है जिसमे से कुछ तरीक़े हम आपको यहां बताने जा रहे है –
1.Google adsense से पैसे कमाए:-
यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. आप यूट्यूब पर अगर विज्ञापन देखते हैं तो वह विज्ञापन गूगल ऐडसेंस के द्वारा ही दिखाये जाते हैं।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पर आपके पास 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 watch hours होने चाहिए। तभी आप ऐडसेंस से पैसे कमा पाएंगे। Adsense एक ऐसा माध्यम है जो ब्लॉगर और youtube पर अपने विज्ञापन दिखाता है।
2. खुद के प्रोडक्ट्स को बेचकर youtube से पैसे कमाए:–
अगर आपके पास आपके प्रोडक्ट्स हैं तो उनको आप यूट्यूब पर प्रचार करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं जनता आपको यूट्यूब पर आपके फेस से आपको जानते हैं अगर आपकी प्रोडक्ट्स वहां पर बिकेंगे तो आपकी अच्छी बिक्री हो जाएगी और उससे आप अच्छे से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3.खुद की सर्विस बेचकर youtube से पैसे कमाए:-
जिनके पास प्रोडक्ट्स होते है बेचने के लिए वह कुछ ऐसी ही ऑनलाइन सर्विस देखते है जिससे कि उनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन grow हो सके और उन्हें फ्री मे सर्विस मिलती रहे और उनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बिके जिससे उनका brand प्रमोट हो जाये और आजकल youtube पर हर तीसरा व्यक्ति यही करता है।
जैसे आप अपनी website को बेचकर पैसे कमा सकते हो या फिर यदि आपको यह तकनीक आती है तो आप दुसरो की website बना कर भी पैसा कमा सकते है और उसकी video आप youtube पर डाल सकते है।आपके पास ऐसी कोई skill है तो आप youtube के द्वारा आपको बहुत से कस्टमर मिल सकते है।
4. शॉर्ट्स वीडियो डालकर पैसे कमाए.
लोगों को शार्ट वीडियो देखना बहुत पसंद होता है और आजकल यही ट्रेंडिंग में चल रहा है इसलिए जब भी आप चैनल बनाएं तो उस पर सबसे पहले शॉर्ट्स वीडियो क्रिएट करें शॉर्ट वीडियो डालने के बाद आपके चैनल पर जब सब्सक्राइबर बढ़ जाए तो तो आप उसमें ज्यादा समय के वीडियोस बनाकर उसमें व्यूज पा सकते हैं और youtube shorts से फंडिंग प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Sponsorship लेकर पैसे कमाये
स्पोंसर शिप का मतलब होता है जब आपके चैनल पर subscriber बढ़ जाते है तो आपकी वीडियो पर like comments और शेयर बढ़ जाते है तो कुछ कम्पनी आपसे अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवाती है और आप उनको सर्विस देकर लाखो कमा सकते है बहुत से youtuber आजकल यही काम करके लाखो कमा लेते है।
6. Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए
अक्सर कुछ youtuber अपनी वीडियो मे प्रोडक्ट लेकर डिस्क्रिप्शन डालकर उसमे लिंक दे देते है जिससे उस कंपनी का प्रोडक्ट भी प्रमोट होता है और youtuber को उसका कुछ कमिशन भी मिल जाता है। इसे ही हम affiliate मार्केटिंग कहते है।
आप भी ऐसा ही कुछ कर सकते है कोई ऐसा टॉपिक जिससे आप जुड़े हुए हो जिसके बारे मे आपको ज्यादा नॉलेज हो आप उस niche से सम्भधित वीडियो बना सकते है और जब भी उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट को खरीदेगा उससे आपको कमिशन मिलेगी।
YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करें और क्या नहीं
यूट्यूब पर पैसे कमाना तो आसान हैं पर कुछ ऐसी बातें हैं जो यूट्यूबर को नहीं पता होता। वह कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जोकि उनके चैनल के लिए अच्छा साबित नहीं होती हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
- जो यूट्यूब पर सर्च इंजन पर ज्यादा सर्च किए जाते हो वैसे ही वीडियो बनाएं. जो आगे चलकर अच्छा परफॉर्मेंस दें।
- यूट्यूब पर इंटरेस्टिंग वीडियो बनाएं जिसे लोग बेहतरीन तरीके से पसंद करें। और आगे शेयर करें जिससे कि व्यू बड़े।
- यूट्यूब पर ऐसे भी वीडियो बनाया जिस पर इंगेजिंग ज्यादा हो। जैसे कि आप को लाइक, शेयर और कमेंट मिलते रहे।
- अपने जान पहचान के लोगों को अपने चैनल के बारे में बताएं और उनसे सब्सक्राइब जरूर करवाएं।
- आप जब भी वीडियो बनाएं तो उसमें tag,डिस्क्रिप्शन और वीडियो के हिसाब से उसका नाम सोच विचार कर के दे। जिससे कि वह सर्च इंजन पर indexed हो जाएं
- वीडियो जब भी बनाए उसे अच्छे कैमरे वाली क्वालिटी से बनाएं। और कभी भी यह ना सोचें कि उस पर व्यूज नहीं आएंगे अर्थात हार ना माने।
- सोशल मीडिया एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा आप अपने चैनल को प्रमोट करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं और सब्सक्राइब भी करवा सकते हैं।
- फेसबुक इंस्टाग्राम और linkedin पर ग्रुप से जरूर जुड़िए और उनसे अपने चैनल को सब्सक्राइब करवाइए और आप उनकी चैनल को सब्सक्राइब कीजिए इसे क्रॉस प्रमोशन कहते हैं।
क्या ना करें
- कभी भी किसी की दूसरे की वीडियो को कॉपी पेस्ट ना करें ऐसा करने से आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
- ऐसी वीडियोस ना बनाएं जो यूट्यूब के चैनल के नियमों के अधीन हो explicit video ना बनाये जोकि यूट्यूब बनाने से मना करता है।
FAQs:
1. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब पर थाउजेंड सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब पैसे नहीं देता बल्कि चैनल मोनेटाइज होने के बाद वह views पर पैसे देता हैं।
2. यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
Youtube की एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित Revenue है. जो कि 2005 में लॉन्च किया गया था तब से इसमें लोगों के दिनों में काफी जगह बना ली है।
3. यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?
Youtube subscriber पर पैसे नहीं देता वह अपने views पर पैसे देता है और उसके लिए चैनल monetize करवाना पड़ता है।
4. यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
यूट्यूब पर पैसे तभी मिलते हैं जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है इसके अलावा आप दूसरों के प्रोडक्ट को बेचकर अपनी सर्विस को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं।1000 views और 4000 hour घंटे देखने के बाद आपको पैसे देता है।आप चाहे तो आप youtube partnership program पर भी जुड़ सकते है।यह विज्ञापन अपने क्रिएटर्स को फैन फंडिंग जैसी सुविधाएं देता है।
सभी लोगो के मन मे सवाल होता है कि youtube पर पैसे कैसे कमाए जा सकते है वह पैसे कैसे देता है और इतना ही नहीं youtube चैनल बनाने के बाद उनके मन मे ये सवाल आता है कि youtube पर जब 1000 views आ जाते है तो वह कितने पैसे देता है इन सब के सवाल आपको यह आर्टिकल पढ़कर पता चल गया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा ही तो शेयर करना ना भूलियेगा।
ये भी पढ़े:
blogger meaning in hindi |
affiliate marketing in hindi |
social media kya hai |
seo kya hai |
play store ki id kaise banate hain |
artificial intelligence kya hai |
blog se paise kaise kamaye |