Affiliate Marketing kya hai और यह कैसे काम करती है ?

आपने देखा होगा आजकल बहुत सारी वेबसाइट पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट होते हैं । वेबसाइट पर किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक दिया जाता है । जिस  पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं । इस पूरी प्रक्रिया को affiliate marketing कहा जाता है । दरअसल affiliate marketing में किसी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन किया जाता है ।

इस के बदले Affiliate को कमीशन मिलता है । यह कमीशन प्रोडक्ट के आधार पर मिलता है । आपके द्वारा जितने अधिक प्रोडक्ट सेल किए जाएंगे, उतना अधिक आपको कमीशन मिल जाएगा । चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको affiliate marketing in hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझा रहे हैं  ।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 

affiliate marketing का अर्थ होता है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना । एफिलिएट मार्केटिंग में affiliate के द्वारा किसी भी कंपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है ‌‌। प्रोडक्ट की मार्केटिंग वेबसाइट के माध्यम से की जाती है । एफिलिएट मार्केटिंग में कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए अपनी वेबसाइट पर लगाया जाता है और उनके लिए लिंक क्रिएट किया जाता है । 

जिस भी व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है या फिर प्रोडक्ट को खरीदना होता है, तो वह उस लिंक पर क्लिक कर देता है । लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है और उसी लिंक के द्वारा ही प्रोडक्ट परचेज किया जाता है । 

जब किसी भी कस्टमर के द्वारा आपके द्वारा बनाए गए लिंक से प्रोडक्ट को Purchase किया जाएगा, तो आपको हर परचेज पर कुछ ना कुछ कमीशन मिलेगा l जो पहले से ही आपके Product के आधार पर निर्धारित होगा  l 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको जानकारी मिल गई होगी कि affiliate marketing kya hai in hindi.

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से कमीशन के आधार पर काम करती है l जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे उतनी ज्यादा आपकी सेल होगीl

  • जब आपकी Sale होगी, तो आपको उस पर कमीशन मिलेगा और यहीं से आपकी अर्निंग होगी l
  • प्रत्येक कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट के आधार पर अलग-अलग कमीशन रेट निर्धारित की है l आप अपनी पसंद की कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उन्हें सेल करवा सकते हैं l
  • मान लीजिए कि आपने 10 प्रोडक्ट सेल करवाएं और हर प्रोडक्ट पर आपको ₹500 कमीशन मिला है, तो कुल मिलाकर आपकी 1 दिन की रनिंग 5000 हो जाएगी । ‌ 
  • Affiliate marketing आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर शुरू कर सकते हैं l बस आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी और उसमें प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट लिखना होगा और प्रोडक्ट के लिंक को खरीदने के लिए अपना एफ्लिक्ट लिंक बनाकर वेबसाइट पर लगाना होगा l
  • इस प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप घर बैठे बहुत पैसा कमा सकते हैं l

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ

Affiliate Marketing करने से पहले आपको यह सभी परिभाषा जरूर जान लेनी है ।

  • Affiliates – जो व्यक्ति किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है और प्रोडक्ट को सेल करता है, उसे ही Affiliates कहा जाता है ।
  • Affiliate Marketplace – अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अलग-अलग Affiliate Program ऊपर किए जाते हैं l जिन्हें ही Affiliate Marketplace कहां जाता है ।
  • Affiliate I’d – Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपके पास Affiliate I’d होनी जरूरी है l इसके बिना आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू नहीं कर पाएंगे ।
  • Affiliate Link- जिस प्रोडक्ट को आप सेल करना चाहते हैं, उसका सबसे पहले एक लिंक बनाना होगा और फिर उसे वेबसाइट पर लगाना होगा l इस लिंक पर ही क्लिक करके कस्टमर प्रोडक्ट को खरीद पाएंगे ।
  • Commission – जिसमें प्रोडक्ट को आप सेल करेंगे, उस पर कंपनी के द्वारा कुछ निर्धारित कमीशन की परसेंटेज होती है l जब आप का प्रोडक्ट सेल हो जाएगा, तो आपको कमीशन मिलेगा ।
  • Link Clocking – कुछ अपडेट लिंक ऐसे होते हैं, जो देखने में काफी बड़े होते हैं l वह देखने में अच्छे नहीं लगते हैं जिन्हें url Shortners का प्रयोग करके छोटा किया जाता है l 
  • Affiliate Manager – कुछ प्रोग्राम ऐसे हैं, जिसमें Affiliates की मदद के लिए Affiliate Manager को रखा जाता है ।
  • Payment Mode- हर एक कंपनी का पेमेंट मेथड अलग अलग हो सकता है l जैसे कि Paypal, Wire Transfer और Cheque.
  • Payment Threshold – किसी कस्टमर के द्वारा आपके द्वारा लगाए गए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदा जाएगा, तो आपको कमीशन मिलेगा और वह न्यूनतम राशि जिसे आपको दी जाएगी उस राशि को Payment Threshold कहा जाएगा ।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 

Affiliate Marketing से यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है l

  • चाहे तो आप कोई कोर्स ले सकते हैं या फिर आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं l कोर्स लेने के पश्चात पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी है, उसके पश्चात आपको जानकारी मिल जाएगी कि किस प्रकार से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है और किस प्रकार से आपको लिंक बनाकर अपनी वेबसाइट पर लगाना होगा l
  • इतना पता चलने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग को ट्राई करना होगा और जब आप की वेबसाइट पर काफी सारे यूजर्स आना शुरू हो जाएंगे, तो आपके द्वारा Link किए गए प्रोडक्ट को भी लोग देखेंगे l
  • अगर उन्हें Product पसंद आएगा, तो वह आपके द्वारा दिए गए लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और खरीदेंगे, तो आपको कमीशन मिलेगा l
  • कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा l इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं l आप अपने हिसाब से रिसर्च कर के अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं l जिनकी डिमांड आजकल ज्यादा है l

Affiliate Program से Payment कैसे मिलती है?

जब आपके द्वारा Affiliate Program में रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है, तो आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होती है l

इसके अलावा जब भी आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए प्रमोट करेंगे, तो जब किसी व्यक्ति कस्टमर के द्वारा आपके प्रोडक्ट को उस Link से खरीदा जाएगा, तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी और जितना भी कमीशन होगा वह आपके अकाउंट में आ जाएगा  l

क्या हम Affiliate marketing और Google Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?

हां आप Affiliate marketing और Google Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं ।

Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

वैसे तो बहुत सारी कंपनियां है, जो Popular Affiliate Marketing sites है l लेकिन हम आपको 5 Best Popular Affiliate Marketing sites के नाम बता रहे हैं जहां से आप ज्वाइन कर सकते हैं ।

  • Amazon associate
  • Clickbank
  • Rakuten Or Linkshare
  • Shareasale
  • eBay 

Affiliate Marketing के sites को join कैसे करें?

Affiliate Marketing के sites को join करना काफी आसान है l आप को सबसे पहले Affiliate Marketing की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा l

अपना रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप जिस भी प्रोडक्ट को Sale करना चाहते हैं, उसका लिंक बनाकर अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं l इस प्रकार से आप आसानी से Affiliate Marketing कर पाएंगे l

क्या एक ही या वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और Ad Networks जैसे कि Adsense को use किया जा सकता है?

हां आप अपनी एक ही वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और Ad Networks जैसे कि Adsense को use कर सकते हैं l लेकिन आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि दोनों को अलग-अलग जगह पर आपको इस्तेमाल करना होगा l

वेबसाइट पर कुछ जगह आपको ऐडसेंस और कुछ जगह Affiliate Ads का Use कर सकते हैं l

क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 

जैसे हमने आपको बताया कि Affiliate Marketing को शुरू करना काफी ज्यादा आसान है l इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी l 

  • आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे l
  • लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है, बिना ब्लॉग या वेबसाइट के आप प्रोडक्ट का प्रमोशन कैसे करेंगे l 
  • प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग तो बनाना ही होगा ताकि यहां से आपके यूजर आए l
  • यूजर आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करेंगे, प्रोडक्ट खरीदे और आपको कमीशन मिलेगा ।

क्या सभी companies या organizations Affiliate programs offer करती है?

Affiliate Marketing सीखने के लिए आप किसी भी companies या organizations Affiliate programs लेकर आप Affiliate मार्केटिंग सीख सकते हैं l लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं,

जो प्रोग्राम ऑफर नहीं करते हैं l बहुत कम कंपनियां ऑर्गेनाइजेशन है, जिसके द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम को ऑफर किया जाता है, तो एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले इन सब के बारे में जानकारी अवश्य ले l

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खास course इत्यादि करना पड़ता है?

यदि हमें किसी भी काम में परफेक्शन हासिल करनी होती है, तो हमें सबसे पहले उस काम को सीखना पड़ता है l तभी उसके बाद हम उस काम को अच्छे से कर पाते हैं l यही सिस्टम एफिलिएट मार्केटिंग में भी है l

  • Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए आप को पहले Affiliate Marketing के बारे में सीखना होगा l
  • आप अपने अनुसार या तो किसी Paid Course को खरीद सकते हैं और उससे आप एफिलिएट मार्केटिंग को सीख सकते हैं या फिर आप चाहे तो फ्री में भी Affiliate Marketing Course से एफिलिएट मार्केटिंग को सीख सकते हैं ।
  • आजकल आपको युटुब पर बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे, जो काफी अच्छे हैं और जो फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग समझाते हैं ।
  • आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी मेथड का चुनाव करके Affiliate Marketing कर सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं ।

क्या Affiliate Program join करने के लिए कोई fees लगती है?

यदि आप Affiliate Program join करना चाहते हैं, तो आपके पास काफी अच्छा मौका है । क्योंकि अभी तक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है ।

हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 

आज के समय में जब भी युवा किसी काम को शुरू करते हैं, तो उनके मन में सबसे पहला सवाल तो यही होता है कि जो हम काम कर रहे हैं, उससे हम कितना पैसा महीने का कमा सकते हैं ।

  • Affiliate Marketing को शुरू करने से पहले भी बहुत लोग यही प्रश्न बार-बार पूछते हैं ।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें Affiliate Marketing से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है । 
  • शुरू में आपको कुछ महीने बहुत कम Earining देखने को मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट पर यूजर्स बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपके द्वारा Promotion किए गए प्रोडक्ट को भी खरीदने के लोग इस लिंक पर क्लिक करेंगे l
  • जिससे आपकी सेल्स बनेगी और जब Sales बनेगी, तो आपको फायदा होगा l
  • अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन मिलेगा l आपको बस यह ध्यान रखना है कि जिन प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं, वह अच्छे और हाई क्वालिटी के होनी चाहिए ताकि Sales अच्छी हो और आपको प्रोफिट भी अच्छा हो l

Affiliate Programs में payment ठीक से न आने पर क्या करना चाहिए?

Affiliate Program join करने से पहले इन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखें- 

यदि आप Affiliate Program join करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Affiliate Program Join करने से पहले आपको किन चीजों का ध्यान रखना है ताकि आपको बाद में परेशानी ना हो l चलिए जान लेते हैं महत्वपूर्ण बातें क्या है ।

  • कमीशन रेट कितना होगा l
  • कौन-कौन से बैनर्स उपलब्ध है l
  • Payment Methods कौन-कौन से हैं l
  • Minimum Payout कितनी है l
  • Affiliate Control Panels है या फिर नहीं l

FAQs:

1. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है?

Affiliate marketing ऑनलाइन Website के जरिए की जाती है । जिसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है और Products को सेल करवाने के बाद कमीशन प्राप्त होता ‌l

2.भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Affiliate marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात आप अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं ।

3.Affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing के जरिए आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करके Sale कर सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं । जितने प्रोडक्ट आप सेल करेंगे, उतना ही आपको कमीशन मिलेगा ।

ये भी पढ़े: 

blogger meaning in hindi
social media kya hai
seo kya hai
play store ki id kaise banate hain
youtube se paise kaise kamaye
artificial intelligence kya hai
blog se paise kaise kamaye