blogger In Hindi Meaning

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग लिखता है ब्लॉग लिखने का अर्थ यह नहीं होता कि कुछ भी लिख दिया तो ब्लॉगर कहलाया अर्थात वह व्यक्ति जो keywords का सही उपयोग करना जानता हो और ऐसी जानकारी उपलब्ध करवाना जो सटीक हो अर्थात हर एक टॉपिक से वह रूबरू रहता हो।वह post के रूप मे जानकारी को लोगो के सामने ऑनलाइन website के रूप मे प्रस्तुत करता है जिसे पढ़कर लोग सही जानकारी ले सके।

और कई लोग खुद का ब्लॉग बनाते है और उसपर लिखते है और अगर आप इस ब्लॉग पर लिख रहे हो तो भी आप ब्लॉगर कहलाओगे।(blog meaning in hindi)

Example :- अब के समय मे जो भी आप गूगल पर किसी website पर जायेगे उस पर कुछ जानकारी दी गयी होती है उस website कि टॉपिक से सम्बंधित वही ब्लॉग कहलाता है। जो मनोरंजन के लिए होता है या फिर जानकारी के लिए होता है।

ब्लॉग और ब्लॉगर का इतिहास क्या है ?

हम जानते है कि आजकल लाखो लोग इस दुनिया मे पैसे कमाने का जरिया ढूंढ़ते है पर ब्लॉग बनाकर भी कुछ लोग अपनी मर्जी से अपनी website ब्लॉगर या वर्डप्रेस जैसी website पर बनाकर उस पर जानकारी शेयर करना पसंद करते है और उससे लाखो पैसे भी कमाते है यह उनका एक शौक बन जाता है इसे वह अपनी मर्जी से करते है पर इसके पीछे भी जानकारी छिपी है कि ब्लॉग नाम को justin hall नामक व्यक्ति ने 1994 पर पहला लेख लिखा उनकी website का नाम links.net रखा गया।

जिसमे उन्होंने कुछ brief मे जानकारी साझा की। Justin hall नामक व्यक्ति student swarthmore university का छात्र था जिसने उस समय blog की उत्पत्ति नहीं हुई थी तो उसकी जानकारी को home page ka नाम दे दिया गया।

उस घटना के बाद से कुछ और लोगो ने होने विचारों को व्यक्त करना शुरू किया अपनी अपनी website बनाकर उन्होंने अपने विचारों को लोगो के सामने लाना शुरू किया जिससे उनकी पहचान लोगो के सामने आई और उनकी personal लेख  या कहिये डायरी के रूप मे जनता के सामने रखे गए जिससे लोगो ने उनकी जानकारी को पढ़ा  और यह जानकारी इतनी पॉपुलर होती गयी कि 1997 मे एक robot wisdom website के creator jorn barger ने personal home page का नाम बदलकर  weblog रख दिया। इसका नाम weblog ही रखा गया पर इस पर लोग अपनी केवल personal जानकारी ही लिखते थे।

उसके बाद धीरे धीरे लोगो को यह समझ आ चूका था कि weblog के जरिये ही लोगो तक अपनी जानकारी सटीक रूप मे पहुंचाना सही मार्ग है।

अब 1998 मे weblog को एक open डायरी के नाम पर रखा गया एक ऐसी डायरी जिसमे लोग अपनी पर्सनल जानकारी लोगो तक रख सकने मे सक्षम हो सके।पर 1999 मे peter merholz नामक व्यक्ति ने इस weblog का नाम हटाकर इसमें we का नाम रख दिया गया।

जैसे जैसे यह नाम मशहूर होता चला गया वैसे वैसे 1999 मे pyra labs मे van williams और meg hourihan ब्लॉगिंग के लिए एक प्लेटफार्म रखा गया जिसे ब्लॉगर के नाम से जाना गया और जिससे blogger.com website कि उत्पत्ति हुई और आज के समय मे यह सबसे प्रसिद्ध website है जिसपर अपने विचार व्यक्त करने मे किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता वह अपने नाम से लोगो तक अपनी जानकारी को लोगो के सामने रख पाता है।और काफ़ी लोग इसे धीरे धीरे जैसे ही जानने लगे गूगल ने blogger को खरीद लिया जिस पर अब फ्री होस्टिंग भी हो जाती है। 

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने?

आजकल की लाइफ मे हर कोई व्यस्त जीवन मे कोई ऐसा तरीका ढूंढना पसंद करता है जिससे उसे उसके नाम से सराहा जाये और उसके विचारों को दुनिया के सामने लाया जा सके और उसी भीड़ मे कई कुछ blogger अपनी website तो बना लेते हैं पर उस पर काम नहीं करते और कुछ ऐसे लोग होते है कि मेहनत करते है पर सफल होने मे समय लगता है

पर कुछ ऐसी बातें है जिन्हे जान लेना बेहतर है कि हम अपना blog पर अच्छे सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाये।

1.यदि हमने सक्सेसफुल Blogger बनना चाहते है तो हमें सबसे पहले अपने blog पर समय निकाळना पड़ेगा जिससे हम एक दिन मे जितमे भी article लिखें उन पर सही keyword का उपयोग कर पाए।

2.समय के साथ साथ हमें keyword को ढूंढना जरूर आना चाहिए जिससे आपका blog को गूगल पहचान सके और नंबर 1 पर आ सके।

3.यह कार्य कुछ दिन का नहीं होता कि एक ही दिन मे blog लिखें और आप सक्सेसफुल् हो गए यह कुछ महीने और कभी कभी सालो का भी होता है जिससे आप एक सक्सेसफुल केटेगरी मे आ जाते है।

4.कुछ कार्य आप धीरे धीरे अपनी website पर लिखते लिखते सीख जाते है और एक दिन ऐसा आता है आप भी उन गीने हुए लेखक मे माने जाते है।

5.अपने blog के लिए सही टॉपिक का चुनाव करें।सही टॉपिक को जब आप चुनेंगे तो आप जल्दी सक्सेसफुल blogger बन जायेगे ऐसा टॉपिक चुने जिसे लोग और आप दोनों पसंद कर पाओ और अपने blog पर अच्छी से अच्छी जानकारी उयलब्ध करवा पाओ। ऐसा टॉपिक ना चुने जिसमे पैसा हो और उसकी जानकारी आपको ना हो बल्कि ऐसा चुनो जिससे आपको भी लिखने मे आसानी हो और लोगो तक सही जानकारी पहुंच सके।

6.सही प्लेटफार्म पर अपना blog बनायेl:-

 लोग अपना blog बना लेते है लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं पता होता कि किस पर वह अपना blog बनाये जिससे वह सही मायने मे सक्सेसफुल हो सके. इसकी जानकारी होना बेहद ही जरूरी हो जाती है आजकल दो ऐसी चुनिदा website है जिनपर लोग अपना website बनाकर सक्सेस पा रहे है ब्लॉगर और वर्डप्रेस ऐसी ही वेबसाइट है।

Blogger जैसी वेबसाइट पर लोग फ्री पर blog बनाते है पर वहां ऐसी सुविधाएं नहीं है जो वर्डप्रेस पर आपको मिल सकती है ऐसा नहीं है कि लोग blogger पर नहीं कमा पाते आज कुछ ऐसी वेबसाइट है जो blogger पर फ्री पर रन हो रही है और आज वह पैसे कमा रहे है।

और वर्डप्रेस ऐसी वेवसाइट है जिस पर आप 100-200 रुपए लगाकर होस्टिंग जैसी सुविधा का इस्तेमाल  लगाकर कम समय मे सक्सेसफुल बन सकते हो।

7.अच्छे और SEO फेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखने पर ध्यान दे;-ऐसे blog लिखें जिससे आप जिस टॉपिक पर पूरी जानकारी हो जहाँ user को अच्छे प्रकार से समझा जा सके और दूसरा वह जो जानकारी आप लिख रहे हो वह गूगल कि नजर मे भी समझ मे आये। लोग आलतू फालतू post बनाके अपना समय बर्बाद करते है फिर बोलते है उन्हें सफलता नहीं मिली उन्हें यह नहीं पता होता कि अच्छी से अच्छी post ही लिख कर वह अच्छे सक्सेसफुल blogger बन सकते है।

8.जब भी post को लिखें तो उसे एक बार अवश्य पढ़ ले।

9.ब्लॉग के seo पर काम जरूर करें:-सही पोस्ट के साथ साथ seo भी करना जरूरी है उसके बारे मे सही जानकारी होना भी जरूरी है तभी आपकी post गूगल तक रैंक हो पायेगी और आप एक सफल blogger बन पाएंगे। और आपकी वेबसाइट गूगल पर तभी रैंक हो पायेगी।

10.खुद को ब्लॉगिंग मे चैलेंज जरूर करे :- जब तक खुद को ब्लॉगिंग मे चैलेंज नहीं करेंगे तब तक आप खुद के ऊपर फोकस नहीं कर पाएंगे और आप लिखने मे समर्थ नहीं हो पाएंगे।

 11.अपने खुद का ब्लॉगिंग स्टाइल बनाओ;-अपनी खुद की post जब भी बनाओ तो उसमे कुछ ऐसा क्रिएटिविटी जरूर करो जिससे लाखो लोग search करें आपकी वेबसाइट।आज इंटरनेट पर बहुत ऐसे कीवर्ड आपको मिल जायेगे जिसके आगे ब्लॉग का नाम लिखा होता है और ऐसे मे सारा traffic उसी वेबसाइट पर जाता है क्योकि उनकी वह पोस्ट जरूर ऐसी होती है जिसे लोग पसंद करते है।

12.ब्लॉगिंग मे शॉर्टकट तरीका ना खोजे

 Blogger कौन कौन से कार्य करता हैं?

 एक blogger बहुत से कार्य करता है जिससे वह एक सक्सेसफुल blogger बन जाता है

  •     सोशल मीडिया मार्केटिंग(facebook, pinterest instagram )
  •     ग्राफिक डिज़ाइन
  •     फोटोग्राफी
  •     कॉपीराइट
  •     एडिटिंग
  •     एस ई ओ
  •     Video एडिटिंग
  •     कस्टमर सर्विस
  •     कंसल्टिंग
  •     वेबडिज़ाइन
  •     स्टोरीडिज़ाइन
  •     पब्लिकेशन
  •     पब्लिक रिलेशन

 Personal Blogger Meaning In Hindi

 एक पर्सनल blogger वह होता है जो अपने लिए अपने विचारों को लोगो के सामने व्यक्त करता है जिसमे उसके पर्सनल अनुभव होते है इसमें अपने पर्सनल जीवन से जुड़े हुई कुछ बाते होती है इसलिए ऐसा ही कंटेंट लिखो जिसमे व्यक्तिगत जानकारी हो और मौजूद कंटेंट आपके जीवन से जुड़ा हो।

 व्यक्तिगत ब्लॉग मे यह जानकारी होनी चाहिए

  •     व्यक्तिगत कहानियाँ
  •     दैनिक जीवन और रुचिया
  •     व्यक्तिगत विकास

 Food vlogger meaning in hindi

फ़ूड blogger अपने ब्लॉग मे खाने से जुडी जानकारी होती है इसमें वह खाना बनाने की विधि भी साझा करते है उसमे photo और लेख लिखें होते है सब खाने से जुड़े ही होते है 

फ़ूड blogger अपने ब्लॉग मे रेसिपीस,रिव्यु और स्वास्थ्य से सम्बंधित सलाह लिखते है। 

Youtube vlogger meaning in hindi

Youtube blogger वह होता है जिसमे वह अपने रोजमर्रा के जीवन से जुडी हुई video या फिर ट्रावेलिंग video या किसी भी टॉपिक को लेकर video बनाता है

जिसमे रोज की जिंदगी का video होता है या घूमने फिरने का video होता है। 

 Blogger बनने के फायदे – 

 Blogger बनने के बहुत से फायदे होते है पर कुछ ऐसे तरीके है जो आपको हम नीचे बताने जा रहे है जिससे आप उसके महत्व को समझ पाएंगे।

  • जब कोई blogger सम्पूर्ण बन जाता है तो वह समय के महत्व को भलीभांति जानना सीख जाता है और समय के महत्व का वह अपने कौशल मे उपयोग करके पैसे बनाना शुरू कर देता है।
  • हर एक blogger नयी चीजों को सीखना शुरू कर देते है ताकि वह अपने ब्लॉग मे लोगो को नयी जानकारी से अवगत करा सके।
  • जब blogger ब्लॉग लिखना शुरू कर देता है तो सही मायने मे वह पैसे कमाने का अर्थ जान लेता है और अपनी लेखनी से लाखो बनाना शुरू कर देता है चाहे वह किसी भी कोने मे क्यों ना हो।
  • Blogger अपने इंटरनेट का सही मायने मे सही जगह उपयोग करता है ताकि उसका खर्चा मोबाइल इंटरनेट का निकल सके और फालतू की बातो मे समय व्यर्थ नहीं करता।
  • उसकी समाज मे पहचान बन जाती है उसके पाठक उसे जानते है और उसपर विश्वास करना जानते है।

 ब्लॉगर कौन होते हैं ?

  • Blogger वह व्यक्ति होते है जो कभी हर नहीं मानते और अपना काम करते रहते है और समय कि परवाह नहीं करते।
  • सीखते रहने वाला इंसान :- blogger सीखते रहने वाला इंसान होता है वह हर जगह से कुछ ना कुछ सीखता रहता है और उसे सभी लोगो के सामने व्यक्त करता है।
  • लोगो तक सही जानकारी पहुंचने वाला इंसान blogger होता है वह अपने पाठको को गलत जानकारी नहीं देता है।
  • Blogger नई जानकारी को सबसे पहले प्राप्त करने वाला व्यक्ति होता है और उसे अपने ब्लॉग मे प्रकाशित करता है और अपने टॉपिक से संबंधित प्लेटफार्म को फॉलो करता है और वहां से जो भी नयी सुचना मिलती है उनको लोगो तक पंहुचाने मे समर्थ हो पाता है।
  • Blogger इंटरनेट क़ी ताकत को सही मायने मे समझने वाला व्यक्ति होता है वह गेम खेलने मे अपना समय व्यर्थ नहीं करता।
  • बेहतर प्लानिंग करने वाला व्यक्ति होता है।

 ब्लॉगर कौन नहीं बन सकता है?

Blogger ऐसे व्यक्ति नहीं बन सकते जिनके अंदर ऐसी आदते है।

  •     आपके अंदर अगर आत्मविश्वास नहीं है और आपको अपनी काबिलियत पर विश्वास नहीं है
  •     आपको यदि सब्र नहीं है तो आप blogger नहीं बन सकते।
  •     आप अगर इंटरनेट का फालतू के कामों मे समय मे व्यर्थ करते हो तो आप तब blogger बनने के काम के नहीं हो।
  •     आपके पास अगर प्लान नहीं है blogger बनने के लिए तो आपको किसी भी ब्लॉगर वेबसाइट बनाने का हक़ नहीं है
  •     अगर आपके काम मे समय मे कमी है तो भी आप ब्लॉगर नहीं बन सकते है
  •     आपके अंदर जल्दी हर मान लेने वाली प्रवृति है।
  •     आप दुसरो का कंटेंट कॉपीराइट करके होने ब्लॉग पर प्रकाशित करते हो।
  •     अगर आपको ऐसा लगता है कि आप सब कुछ जानते हो ओट नयी चीजों को जानने से कतराते हो।

 FAQs:

1. भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

 भारत का नंबर वन blogger अमित अग्रवाल है जो आज सक्सेसफुल blogger है।

 2.ब्लॉगर बनने के लिए क्या करें?

Blogger बनने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट का चुनाव करना है जो प्रसिद्ध हो और एक टॉपिक का चुनाव करना है जिस पर आपके पास ज्ञान हो। उसके बाद आपको blogger या वर्डप्रेस पर अपना account क्रिएट करके उस पर गूगल से login करलेना है और उस पर रोजाना 4-5 post प्रतिदिन करनी है।

फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका आपको www.blogger.com पर मिल जायेगा यहां आप अपनी प्रैक्टिस के तौर पर एक ब्लॉग बना सकते है उसके बाद आप उस ओर खर्च कर सकते है। होस्टिंग के साथ जिससे आपका ब्लॉग लाखो लोगो तक पहुंच सके।

 3.मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले playstore पर जाये और blogger app को download करे
  • Blogger app मे gmail से sign up करे
  • उसके बाद अपना ब्लॉग का नाम चुन
  • ब्लॉग का url(address) डाले
  • ब्लॉग का डिस्प्ले नाम डाले
  • अब आपका ब्लॉग आपके फ़ोन पर बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े: 

affiliate marketing in hindi
social media kya hai
seo kya hai
play store ki id kaise banate hain
youtube se paise kaise kamaye
artificial intelligence kya hai
blog se paise kaise kamaye