Who Is The Baap Of IPL

आपको क्रिकेट देखना पसंद है, तो आप को इंडियन टीम के सभी प्लेयर्स के बारे में तो जानकारी होगी जिस प्रकार इंडियन टीम वनडे मैच और टेस्ट मैच में धमाल मचाती है उसी प्रकार आईपीएल मैच में इंडियन टीम के प्लेयर्स जिस भी टीम की तरफ से खेलते हैं, उसमें अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते हैं

वैसे तो भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस हमेशा शानदार रहती है, लेकिन धोनी एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जो सभी की पहली पसंद है आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए यह जानकारी देंगे कि आईपीएल का भाप किस प्लेयर को माना जाता है और बोलिंग, बैटिंग और अन्य परफॉर्मेंस के आधार पर किन प्लेयर को बाप कहा जा सकता है ‌।

Who Is The Baap Of The IPL

यदि हम एम एस धोनी को आईपीएल का बाप कहे, तो इसमें कोई भी Doubt नहीं है I क्योंकि वाकई में ही धोनी इसके लायक है l धोनी एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जिनको जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक लगातार आईपीएल के लिए चुना जा रहा हैं l

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी l 2022 तक एमएस धोनी को हर वर्ष आईपीएल में अच्छी नीलामी की रकम के साथ चुना जाता है l एम एस धोनी के द्वारा लगभग 234 Matches अब तक खेले जा चुके हैं l

धोनी चेन्नई सुपर किंग की ओर से खेलते हैं l बैटिंग, विकेटकीपरिंग और कप्तानी से लेकर हर तरह एम एस धोनी पर्फेक्ट है और अपनी टीम को हर हाल में जिताने का दम रखते हैं l इसीलिए एम एस धोनी को आईपीएल का बाप कहा जाता है l

अवरआल एम एस धोनी आईपीएल के बाप कहा जाते हैं, लेकिन हम आपको अब अलगअलग कैटेगरी के आधार पर बताते हैं कि कौन सा प्लेयर किस कैटेगरी में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने के कारण अपनी कैटेगरी में आईपीएल का बाप कहा जा सकता है l

Baap Of Betting

Who Is The Baap Of The IPL

विराट कोहली एक ऐसे बैट्समैन है जिन्हें आईपीएल में  बैटिंग का बाप कहा जा सकता है l कोहली ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से एक से एक रिकॉर्ड बनाए है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के 2016 एडिशन में विराट कोहली मात्र ऐसे बैट्समैन थे, जिन्होंने एक ही सैशन में लगभग हजार रन पूरे कर लिए थे l

इसके अलावा विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50 रन 50 से अधिक बार रन बनाने वाले प्लेयर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे l इसके अलावा आईपीएल में सेंचुरी बनाने की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आते हैं l

पहले स्थान पर क्रिस गेल आते हैं l आईपीएल मैच में विराट कोहली की परफॉर्मेंस 2008 से 2016 तक काफी शानदार रही है l विराट कोहली को बेटिंग का बाप कहना गलत नहीं होगा l

Baap Of Bowling

Who Is The Baap Of The IPL

जसप्रीत बुमराह को बाप ऑफ बोलिंग Tag देना बिल्कुल सही होगा l क्योंकि आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने हमेशा अपने बॉलिंग से सबको प्रभावित किया है l जसप्रीत बुमराह ने 120 गेम में लगभग 145 विकेट लिए हैं l जसप्रीत बुमराह ऐसे प्लेयर हैं जिनका आईपीएल के बेस्ट बॉलर्स की टॉप टेन प्लेयर की लिस्ट में नाम आता है l

अब तक के सभी मैच में यदि हम सबसे अच्छी परफॉर्मेंस की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने एक मैच में 10 में से पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है, जो कि बेहद शानदार है l

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में आईपीएल में अच्छे परफॉर्मेंस की है l इसीलिए आईपीएल में बोलिंग का बाप जसप्रीत बुमराह को कहा जाता है l

Baap of Consistency

Who Is The Baap Of The IPL

जिस प्लेयर के द्वारा आईपीएल के सभी शासन में अच्छी परफॉर्मेंस दी गई हो उसे ही Baap of Consistency का टैग दिया जाता है l भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिखर धवन एक ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने आईपीएल मैच के शुरू होने से लेकर अब तक हुए सभी एडिशन में बहुत ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस की है l इनकी परफॉर्मेंस हमेशा से ही शानदार रही है l

इन्होंने सभी आईपीएल मैच में एक एवरेज अच्छा स्कोर बनाया है, जिससे इन्होंने अपनी टीम को कई बार जिताया भी है यह अभी तक लगभग आईपीएल की चार अलगअलग टीमों में खेल चुके हैं 2020 के आईपीएल एडिशन में उन्होंने दो बार सेंचुरी बनाई थी । शिखर धवन के द्वारा की गई अच्छी बैटिंग और मैच में अच्छी परफॉर्मेस के कारण इन्हें Baap of Consistency कहना बिल्कुल सही होगा ।

ये भी पढ़े: