GT vs KKR IPL 2023-मुझे खुद पर भरोसा था, मैं जरूर करूंगा- आईपीएल हीरो रिंकू सिंह का बयान ।

जब से आईपीएल 2023 की शुरुआत हुई है, तब से लगातार अलग-अलग टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है l इस आईपीएल में सभी टीमें काफी अच्छी परफॉर्मेंस कर रही हैं l पिछले कुछ मैच के दौरान ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए हैं, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया है l

हाल ही में ही कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया था l इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस की है l कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर ने इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा दी l जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में जीत हासिल कर ली l

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गुजरात टाइटन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ मुकाबला इस आईपीएल के इतिहास का सबसे शानदार मैच बन सकता है l क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के बैट्समैन रिंकू ने इतनी शानदार परफॉर्मेंस की है कि गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी दांतो तले उंगली चबाते रह गए । चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं ।

रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस कि l खिलाड़ी रिंकू सिंह आजकल काफी चर्चा में है l रिंकू सिंह ने अपने गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में 21 बोलों पर 48 रन बनाकर काफी शानदार परफॉर्मेंस की है l रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स एक खिलाड़ी है और रविवार को हुए गुजरात टाइटन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में इनकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत पाई है l

rinku

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है l आपको बता दें कि इन्होंने लास्ट ओवर में 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटन को हरा दिया है l गुजरात टाइटन की टीम के द्वारा इस प्रकार से बोलिंग की कि वह रिंकू सिंह को रन बनाने से रोक पाए ।

लेकिन रिंकू सिंह को धर दबोचने की सारी कोशिश नाकामयाब हो गई । रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में एक के बाद एक 5 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया ।  इससे पहले युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 बोलों पर 6 छक्के लगाए थे । रिंकू सिंह की इस परफॉर्मेंस ने सबको युवराज सिंह की याद दिला दी ।

रिंकू सिंह को दिया गया मैन ऑफ द मैच अवार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन को 3 विकेट से हराया । उसके बाद 25 साल के रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है । यह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । रिंकू सिंह को जब मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया तो उन्होंने अपने कैप्टन नीतीश राणा को धन्यवाद दिया कि उन्होंने रिंकू सिंह पर भरोसा किया और उन्हें मैच खेलने का मौका दिया । रिंकू सिंह ने आईपीएल मैच खत्म होने के बाद यह भी कहा कि मुझे यकीन था कि 1 दिन में टीम के लिए काफी अच्छा खेल लूंगा और आज मैंने वह कर दिखाया है ।

आपको बता देंगे रिंकू सिंह काफी गरीब परिवार से हैं ‌। इनके पिता जी सिलेंडर घर-घर पहुंचाते हैं । इन्होंने परिस्थिति में कभी हार नहीं मानी और आज आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस दिखा कर सबका दिल जीत लिया है । जीत के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को काफी प्रोत्साहित किया  ।  क्योंकि जब अंतिम ओवर चल रहा था तो किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स यह मैच जीत पाएगी ।