COPYRIGHT CLAIM MEANING IN HINDI

हेलो दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको Copyright Claim Meaning In Hindi मे बताने वाले हैं। ताकि आपको भी पता चल सके कि कॉपीराइट क्लेम आखिर होता क्या है? आपने भी अक्सर किसी वीडियो या पोस्ट पर Copyright Claim लिखा देखा होगा।Copyright Claim तब किया जाता है, जब आप किसी दूसरे की वीडियो, कंटेंट या पोस्ट को चुरा लेते हैं। यानी वह Content आपका नहीं होता वह किसी दूसरे का होता है। जिसको चुराकर आप अपने लिए प्रयोग करते हैं।

जब आपको पता चलता है कि आपका कंटेंट कॉपी किया जा चुका है और जिसका प्रयोग कोई और कर रहा है। तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ Copyright Claim कर सकते हैं।  Copyright Claim मे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, आपकी वॉइस यानी जो भी आपका है वह सब चीज आती है।

हालांकि आपका कंटेंट क्योंकि इंटरनेट पर होता है। इसलिए उसे कोई भी पढ़ सकता है।डाउनलोड भी कर सकता है। लेकिन पैसा कमाने के लिए उस कंटेंट का प्रयोग नहीं कर सकता है।

आसान भाषा में कहे तो Copy का मतलब नकल, Right यानी अपना अधिकार और Claim मतलब दावा करना। यानी जो चीज अपनी है उसके लिए दावा करना।  

आप सोचते होंगे कि यह Copyright Claim On YouTube meaning? Copyright Claim का उल्लंघन कब होता है? Copyright Claim के फायदे और नुकसान क्या है? इत्यादि से संबंधित सवाल आपके मन में होते होंगे। आज की पोस्ट में हम आपको इन सभी सवालों के बारे में जवाब देंगे। चलिए पोस्ट की शुरुआत करते हैं।

Copyright Claim के फायदे और नुकसान क्या है?

  • Copyright Claim पर फायदा केवल ओरिजिनल कंटेंट वाले को ही होता है। मान लीजिए कि आपके कंटेंट को किसी ने चुरा लिया है। फिर इस कंटेंट को उसी व्यक्ति द्वारा अपने प्लेटफार्म पर प्रयोग किया गया है। तो आप उस पर Copyright Claim दे सकते हैं। इससे आपका फायदा हो जाएगा और उस व्यक्ति का नुकसान हो जाएगा।
  • अगर आपका कंटेंट किसी ने चुरा लिया है। साथ ही वह व्यक्ति उस कंटेंट से पैसे भी कमा रहा है। तो जब भी आप उसको Copyright Claim देंगे, तो उसको मिलने वाले सारे पैसे आपके कंटेंट के आपको मिल जाएंगे। इसमें केवल आपका ही फायदा होगा। क्या आप जानते हैं, कि What Is Copyright Claim On Youtube पर भी यही पॉलिसी है।
  • जो व्यक्ति आपके कंटेंट को चोरी करता है, उसका वाकई में बहुत नुकसान होता है। क्योंकि वह आपके कंटेंट को अपने Platform के जरिए शेयर कर रहा होता है। जिससे आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाता है। इससे आप तो फेमस होते हैं। लेकिन Copyright Claim आने से उसका नुकसान हो जाता है।
  • अगर आप YouTube या Google पर अपना कंटेंट डालते हैं। लेकिन कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को चोरी करके इन प्लेटफार्म पर ही कंटेंट को दोबारा डालता है। तो उस व्यक्ति पर कॉपीराइट क्लेम स्वता ही आ जाता है। क्योंकि गूगल तथा YouTube की अपनी पॉलिसी है। जिसमें कंटेंट को कॉपी करने वाले के चैनल को बंद भी किया जा सकता है।

Copyright Claim Rules in Hindi | कॉपीराइट क्लेम के क्या नियम हैं ?

यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के कंटेंट का इस्तेमाल बिना मालिक की मर्जी के इस्तेमाल करेंगे, तो आपको काफी नुकसान हो सकता है l चलिए हम आपको कॉपीराइट क्लेम के नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं l

  • यदि आप अपने चैनल पर व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किए गए ट्रेडमार्क कोई यूज़ करेंगे, तो आपके चैनल पर भी कॉपीराइट आ जाएगा l
  • यदि कोई पेंटिंग हो या फिर कोई Art हो, जिसे किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा किया गया हो और आप उसे अपने चैनल पर कंटेंट की तरह यूज कर लेंगे, तो भी आपके पर कॉपीराइट Issue आ जाएगा l
  • आपका यूट्यूब चैनल है और आप लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हो, तो आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है और आप किस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग को कुछ दिन के लिए रोका भी जा सकता है l
  • यदि आप कोई सॉफ्टवेयर ट्यूटोरियल बना रहे हो और आपको किसी पर सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड करना आ गया है, तो इससे भी आपके चैनल पर कॉपीराइट आ सकता है l

Copyright Claim कैसे करें?

Copyright Claim Meaning In Hindi 
  •  जब भी आपको पता चलता है, कि आपके कंटेंट को चोरी किया गया है। तो आप Copyright Claim आसानी से कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं, कि आप कॉपीराइट क्लेम कैसे दे सकते हैं।
  • कॉपीराइट क्लेम देने के लिए सबसे पहले आपको Removing Content From Google वेबसाइट पर जाना होगा। इसको आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं
  • इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप Google या YouTube इत्यादि से संबंधित जहां पर भी आपका Copyright Content है। उसके लिए क्लेम दे सकते हैं।
  • क्योंकि हम Blog Post पर कॉपीराइट क्लेम देने की बात कर रहे हैं। इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको Google search या Blogger /Blogspot का ऑप्शन चुनना होगा
  • फिर आपको एक बार फिर कंफर्म Google Search पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आपको बौद्धिक संपत्ति से जुड़ी समस्या : कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी वगैरा की शिकायत करना Option पर क्लिक करना होगा।
  • फिर से आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे। जहां पर आपको कॉपीराइट उल्लंघन : मेरा कॉपीराइट कंटेंट मेरी अनुमति के बिना, गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको क्या आप कॉपीराइट के स्वामी है बताएं : हां मैं कॉपीराइट का स्वामी हूं या उस अनन्य अधिकार के स्वामी की ओर से कार्य करने के लिए प्राधिकृत व्यक्ति हूं जिसका कथित रूप से उल्लंघन किया गया है। पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर छविया तथा अन्य के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अन्य ऑप्शन पर Click करना होगा।
  • अन्य Option पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से एक नए पेज पर पहुंचेंगे। जहां पर आपको अनुरोध करें पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा। जैसे कि आपका नाम, आपकी कंपनी का नाम, ईमेल आईडी, देश, क्षेत्र इत्यादि। साथ में आपको जिस Blog के द्वारा आपका कंटेंट कॉपी किया गया है। उसका यूआरएल और कौन सा कंटेंट  है, उसकी पूरी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको Date और हस्ताक्षर करने होंगे। साथ ही मैं रोबोट नहीं हूं पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप को अंतिम रूप से Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका Copyright Claim करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद गूगल आपके Copyright Claim की जांच करता है। अगर आपका दावा सही होता है तो कॉपी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी करता है। चलिए आगे आप जानेंगे what does copyright claim mean on YouTube.

 Copyright Claim को अपने चैनल से कैसे हटाए?

 कॉपीराइट क्लेम को हटाना काफी आसान है। Copyright Claim को आप दो तरीके से हटा सकते हैं।

  •  मान लीजिए कि आपने किसी का कंटेंट कॉपी किया है। तो आप उस Video या चित्र या पोस्ट जिस पर भी कॉपीराइट क्लेम आया है। उसको डिलीट कर सकते हैं। जिससे आपका Copyright Claim स्वतः समाप्त हो जाता है।
  • अगर आपने किसी का कंटेंट चोरी किया है, तो आप उस कंटेंट के Description मे बता सकते हैं कि यह कंटेंट मैंने फला व्यक्ति से लिया है। ज्ञानी उस कंटेंट का क्रेडिट आपको original व्यक्ति को देना होता है। जिसके बाद आपके चैनल पर Copyright Claim नहीं आएगा।

Copyright Claim And Copyright Strike Difference In Hindi  

चलिए अब हम आपको Copyright Claim and Copyright Strike के बारे में जानकारी देते हैं l

1. Copyright Strike

यदि आप किसी कॉपीराइट ओनर का कोई भी कंटेंट अपने चैनल पर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यूट्यूब के जरिए Copyright Strike भेजी जाएगी l
जब आप पर कॉपीराइट स्ट्राइक हो जाएगी, तो फिर आपको ओनर से कांटेक्ट करना होगा और उस से परमिशन लेनी होगी l यदि मलिक के द्वारा आपको परमिशन दे दी जाएगी तो आपके चरण से कॉपीराइट स्ट्राइक बिल्कुल हट जाएगी  l

2. Copyright Claim 

यदि आप अपने चैनल पर कोई भी वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं और उस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में आपने किसी दूसरे व्यक्ति वह चैनल से म्यूजिक को ले लिया है, यूट्यूब की तरफ से आप पर कॉपीराइट क्लेम आ जाएगा l
कॉपीराइट क्लेम का मतलब यह होगा कि जिस व्यक्ति का कंटेंट अपने-अपने वीडियो में इस्तेमाल किया है l आपको उस वीडियो से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा ओनर को देना होगा l

Copyright का उल्लंघन कब होता है?

Copyright Claim Meaning In Hindi 
  • Copyright का उल्लंघन तब होता है जब आप किसी का कंटेंट चुराते हैं। उसके बाद आपके पास ईमेल आईडी पर उल्लंघन का नोटिस आता है। यानी आप किसी को बताए बिना उसका कंटेंट Copy कर लेते हैं।
  • Copyright का उल्लंघन तब भी होता है, जब आप किसी के ओरिजिनल वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, सोंग इत्यादि में Spinning भी करते हैं। जिस व्यक्ति का वह कंटेंट होता है वह आपको कॉपीराइट दे सकता है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न1.कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है?

उत्तर. किसी अन्य व्यक्ति के कंटेंट की चोरी के बाद किया जाने वाला दावा Copyright Claim होता है।

प्रश्न2.यूट्यूब में कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है?

उत्तर. YouTube में कॉपीराइट क्लेम किसी अन्य व्यक्ति की वीडियो को चुराने के बाद किया जाने वाला दावा होता है।

प्रश्न3.क्या कॉपीराइट क्लेम खराब है?

उत्तर. नहीं, Copyright Claim के जरिए ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा मिलता है।

प्रश्न4.कॉपीराइट क्लेम को कैसे हटाए?

उत्तर. आप Copyright Content को डिलीट या ओरिजिनल कंटेंट के व्यक्ति को क्रेडिट देकर, कॉपीराइट क्लेम को हटा सकते हैं।

ये भी पढ़े:

Copyright Claim Kya Hota Hai: कॉपीराइट क्लेम को आसान भाषा में कहा जाए तो, नकल होता है. यानि की किसी भी चीज चाहे वो कोई प्रोडक्ट हो, वस्तु हो कोई भी चीज हो जिसपर आप अपना दावा करते हैं की ये चीज मेरी है अगर कोई उसे चुरा लेता है तो, और आप उस व्यक्ति को वो चीज इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देते उसे कॉपीराइट क्लेम कहते हैं.

किसी भी तरह की चीज हो सकती है जैसे विडियो, टेक्स्ट में लिखी जानकारी किसी की voice कोई भी ऐसी चीज जिसे आप किसी की मर्जी के खिलाफ इस्तेमाल कर रहें हैं तो सामने आप पर वाला कॉपीराइट क्लेम कर सकता है.

Copyright Strike क्या है?

Copyright Claim क्या होता है , जानिए इसके फायदे और नुकसान

जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें आपके यूट्यूब चैनल को स्ट्राइक दी जाती है।

यानी अगर आप किसी व्यक्ति का कोई वीडियो या कंटेंट इस्तेमाल करते हैं या आप उसके कंटेंट को उठाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं और पता चलता है कि आपने उसके कंटेंट जैसे ऑडियो, वीडियो, फोटो आदि का इस्तेमाल किया है। तो वह व्यक्ति youtube को रिपोर्ट करता है तो youtube उस वीडियो को आपके चैनल से डिलीट कर देता है और आपको स्ट्राइक भी दे देता है।

कॉपीराइट स्ट्राइक प्राप्त करने के बाद, आपके पास दो विकल्प होते हैं, एक यदि आप सुनिश्चित हैं कि वीडियो में कोई कॉपीराइट सामग्री नहीं है, तो आप इसका उत्तर दे सकते हैं।

लेकिन अगर आपको पता है कि उस वीडियो में कोई कॉपीराइट कंटेंट है तो आपको 3 महीने तक इंतजार करना होगा। क्योंकि 3 महीने बाद कॉपीराइट स्ट्राइक अपने आप खत्म हो जाएगी।

लेकिन हां! यदि आपके YouTube चैनल पर लगातार 3 कॉपीराइट स्ट्राइक आती हैं, तो आपका YouTube चैनल निलंबित कर दिया जाता है, चाहे आपका YouTube चैनल कितना भी बड़ा क्यों न हो।Copyright Claim Kya Hota Hai:

मार्गदर्शन करें: ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

Community Guidelines क्या है?

Copyright Claim क्या होता है , जानिए इसके फायदे और नुकसान

“Community Guidelines” का मतलब हिंदी में समुदाय दिशानिर्देश होते हैं। ये वेबसाइट, एप्प, सोशल मीडिया या किसी भी ऑनलाइन समुदाय के सदस्यों को प्रतिबद्ध करने के लिए निर्देशों और नीतियों की एक सूची होती है। इन्हें सदस्यों के प्रतिबद्धता, उनके साथ प्रतिकूल व्यवहार और समुदाय के उन्नत स्वरूप को बनाए रखने के लिए तैयार की जाती है।

Copyright के प्रकार?

  1. लेखक का कॉपीराइट: लेखों, पुस्तकों, पत्रिकाओं, नोटबुक और लेखकत्व के अन्य कार्यों पर लागू होता है।
  2. कलात्मक कॉपीराइट: संगीत, तंग कला, फ़िल्मों, फ़ोटोग्राफ़ी, कलाकृतियों और अन्य कलात्मक कार्यों पर लागू होता है।
  3. वीडियो कॉपीराइट: वीडियो, टेलीविज़न शो, मूवी, टेलीविज़न कार्यक्रम और अन्य वीडियो कार्यों पर लागू होता है।
  4. प्रोग्रामिंग कॉपीराइट: सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर कोड, वेब ऐप्स, गेम और अन्य प्रोग्रामिंग कार्यों पर लागू होता है।

कितने Strike आने पर Youtube चैनल डिलीट हो जाता है?

यूट्यूब पर एक चैनल की हटाई के बाद कितने स्ट्राइक लगे हैं, उसके निर्धारण यूट्यूब के नीतियों और शर्तों पर निर्भर करते हैं। यूट्यूब नीतियों के अनुसार, चैनल को तीन कॉपीराइट स्ट्राइक प्राप्त होने पर यह हटाई जा सकती है। हालांकि, यूट्यूब चैनल को वापसी के लिए मौजूदा नीतियों और शर्तों के अनुयायी भरोसेमंद प्रक्रियाओं की पूर्ण प्रवृत्ति करने की आवश्यकता हो सकती है।

मार्गदर्शन करें: Yono SBI Me Registration Kaise Kare In Hindi

Youtube से Copyright कितने दिनों में हट जाता है?

Copyright Claim क्या होता है , जानिए इसके फायदे और नुकसान

यूट्यूब पर कॉपीराइट हटने के समय का समयगामी निर्धारण यूट्यूब के नीतियों और प्रक्रियाओं पर निर्भर करता है। इसे पूर्णतया निर्धारित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यूट्यूब में प्रत्येक कॉपीराइट मामले के विविध तरीकों और प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए निराकरण कर सकते हैं।

Copyright Claim के फायदे और नुकसान

दोस्तों कॉपी राइट क्लेम के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं.

अगर आपका कोई कंटेंट चोरी कर use करता है चाहे वो कंटेंट YouTube के वीडियो हो , ब्लॉग हो या वेबसाइट के कंटेंट हो उसे चोरी कर के अपने फ्लैटफॉर्म पर दिखाने से कई नुकसान होते हैं.Copyright Claim Kya Hota Hai

फायदे 

1. अगर कोई आपका कंटेंट चोरी कर अपने प्लेटफार्म पर शेयर करता हुआ तो , उससे होनेवाली इनकम का एक रुपया भी उसे नहीं मिलेगा उस कंटेंट से होनेवाली सारी इनकम आपको मिलेगी.
2. अगर आप का कंटेंट कोई चोरी कर इस्तेमाल करता है तो इससे आपके उस कंटेंट के viewers बढ़ेंगे आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा.

3. मान लीजिए आप एक यूट्यूब हैं और कोई आपका का वीडियो या कंटेंट चोरी कर अपने प्लेटफार्म पर डाल रहा है तो इससे आपको फायदा होगा जीतने लोगों तक ये वीडियो पहुंचेगा उतने आपकी फैंस फॉलोइंग बढ़ेगी.

नुकसान

1.अगर किसी ने कोई वीडियो या कोई भी कंटेंट चुराकर अपने प्लेटफार्म पर use किया है, और जिसका ओरिजनल कंटेंट है उसने copywite claim किया है, जिसने कंटेंट चोरी किया है उसे उस वीडियो एक रुपए की भी इनकम नहीं होगी.

2. अगर चैनल नया है और उसपर आप कंटेंट चोरी कर डाल रहे हैं तो कॉपी राइट क्लेम करने पर चैनल को ग्रो करने में ज्यादा समय लगेगा

3. ज्यादा कंटेंट चोरी कर अपने चैनल या वेबसाइट पर use करने से आपका चैनल बंद भी हो सकता है.

यह पढ़ें:ED Full Form In Hindi | ED का क्या काम होता है?

Copyrite Claim कैसे किया जाता है ?

Copyright Claim Meaning In Hindi

  • सबसे पहले यूट्यूब स्टूडियो के प्रोसेस को फॉलो करें
  • उसके बाद आपको कॉपी राइट के ऑप्शन पर क्लीक करना
  • रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • उसके बाद my rights ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद choices पर क्लिक करना है
  • अब copyright issues पर क्लिक करना होगा.
  • Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा .
  • Submit take down copyright request वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Copyright claim देने की लिए फॉर्म ओपन होगा
  • Video requested for removal आपको दिखेगा उसके बाद
  • उसके बाद add वीडियो पर क्लिक करना होगा .
  • अब सेलेक्ट पर क्लिक करना है
    उसके बाद वीडियो पर क्लिक करना होगा उसके बाद sab category वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब from my YouTube channel को सेलेक्ट करना है
  • अब आपको उस वीडियो का ओरिजनल लिंक URL कॉपी कर के पेस्ट करना है
  • Location of infringed content ऑप्शन में आपको Entire Video सेलेक्ट करना है .
  • उसके बाद जिसने आपके वीडियो को copy कर अपने प्लेटफार्म पर डाला है , उस वीडियो का URL कॉपी कर पेस्ट करना है ,Copyright Claim Kya Hota Hai
  • अब add to list par क्लिक करना है
  • उसके बाद affected party आपसे पूछेगा यहां पर आपको my self सेलेक्ट करना है .
  • अब रिलेशनशिप To Copyright content वाले बॉक्स में ओनर का नाम टाइप करना होगा
  • country वाले ऑप्शन में अपनी country का नाम एंटर करना है .
  • अब आपको post removal the code दर्ज करना है .
  • उसके बाद आपको वापस यूट्यूब स्टूडियो पेज पर जाना है .
  • अब copyright पर क्लिक कर
  • Removal request पर क्लिक करना है.
  • अब legal agreement पर टिक करना है.
  • उसके बाद आपको submit कर देना है.

कॉपीराइट क्लेम को अपने चैनल से कैसे हटाएं?

  • सबसे पहले आपको Youtube studio में जाना है.
  • उसके बाद कंटेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको फिल्टर के ऊपर क्लिक करना है.
  • यहां आपको copyright claim का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है.
  • यहां आपके कॉपी राइट वाले विडियो दिखाई देंगे.
  • इसके बाद आपको monetization पर क्लिक करना होगा
  • यहां आपको थ्री डॉट्स दिखाई देंगे उसपर क्लिक करना है.
  • यहां आपको term out segment दिखाई देगा उसपर क्लिक करते ही ऑप्शन आएगा.
    अगर आपने सांग या वीडियो कॉपी किया है तो replace song, mute song और trime सॉन्ग इसमें से जो ऑप्शन आप चाहते हैं उसपर क्लिक करें .
  • Save ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके वीडियो से कॉपी राइट हट जायेगा.

कॉपी राइट का उल्लंघन कब होता है?

Copyright Claim Meaning In Hindi

कॉपी राइट का उल्लंघन तब होता है जब कॉपीराइट की कोई भी चीज जैसे म्यूजिक , वीडियो कोई भी कंटेंट को कोई बिना कॉपीराइट के अनुमति के उसे चुरा कर अपने प्लेटफार्म पर इस्तेमाल करता है.

जैसे किसी के म्यूजिक का एक हिस्सा लेकर आप अपने वीडियो में यूज करते हैं तो ये कॉपी राइट का उल्लंघन होता है.

यह भी पढ़ें:Bank Se Home Loan Kaise Le In Hindi [2023]

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. कॉपी राइट क्लेम का मतलब क्या होता है?

अगर कोई आपका कंटेंट चोरी कर अपने प्लेटफार्म या चैनल पर यूज करता है. बिना आपके परमिशन के तो आप उसपर कॉपीराइट क्लेम कर सकते हैं इससे उस कंटेंट पर होने वाली इनकम आपको मिलेगी.Copyright Claim Kya Hota Hai

2.यूट्यूब में कॉपी राइट क्लेम का क्या मतलब होता है?

अगर किसी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना बनाया हुआ कोई वीडियो, म्यूजिक डाला है उसे कॉपी कर के कोई और अपने चैनल पर यूज करता है, तो उस कंटेंट का ओरिजनल मालिक उसपर कॉपीराइट कर सकता है.

इससे जिस चैनल पर कॉपीराइट किया है इस चैनल को कोई नुकसान नहीं होगा , लेकिन इस वीडियो पर होने वाली इनकम यूट्यूब उस content के ओरिजनल मालिक को देगा और चैनल का monetization रुक जायेगा.

3.कॉपीराइट क्लेम खराब है?

कॉपी राइट क्लेम खराब नहीं है, यह एक अधिकार है कि अगर कोई आप कोई कंटेंट विडियो, फोटो चोरी कर अपने चैनल या वेबसाइट पर डालता है तो आप उसपर कॉपी राइट क्लेम कर सकते है और उस कंटेंट पर जो इनकम होगी वो आपको मिलेगा. और जिस भी चैनल पर कॉपीराइट क्लेम होता है उससे उसके चैनल को कोई फर्क नहीं नहीं पड़ता है.

लेकिन उस वीडियो, ऑडियो या फोटो कोई भी कंटेंट है उसपर जो इनकम होगी वो जिसका ओरिजनल कंटेंट है उसे मिलेगा. और इससे चैनल को ग्रो करने में काफी समय लगता है.

अधिक पढ़ें:Pikashow APK Download Kaise kare Latest Version [2023]

 

Leave a Reply