PNB Net Banking Kaise Activate Kare 2023? – आसान तरीका

Pnb नेट बैंकिंग का मतलब होता है इंटरनेट बैंकिंग, इसे शॉर्ट में नेट बैंकिंग बोलते हैं यह एक ऐसी सुविधा होती है जिसका उपयोग करके हम अपने अकाउंट की सभी जानकारी घर देख सकते हैं हमें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती। अब हम नेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे होते हैं तो हम उस में अकाउंट बैलेंस देखना हो या मिनी स्टेटमेंट पूरी पासबुक देखना हो सब देख सकते हैं।

इसकी सुविधाओं में शामिल है :- जैसे हम किसी को पैसे भेजना चाहते हैं मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं बिल भरना चाहते हैं fd करनी हो या तोड़ना हो केवाईसी करनी हो कुछ भी करना हो हम इंटरनेट बैंकिंग से आराम से कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले हमें इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट भी करवाना पड़ेगा जिसके लिए हमें यूजर नेम और पासवर्ड मिलता है। इस को एक्टिवेट करने के दो ही तरीके होते हैं

  1. Branch मे जाकर
  2. Online खुद से भी हो सकती है

अब जब बात आती है कि ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें :-

PNB Net Banking Kaise Activate Kare 2023? – आसान तरीका

पीएनबी नेट बैंकिंग को स्टार्ट करने के लिए कुछ तरीके हैं जिसके बारे मे चरण बताए जा रहे हैं

  1.  पहले आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।
  2.  एटीएम या डेबिट कार्ड आपके पास होना चाहिए जो आपके खाते से लिंक हो।
  3.  आपके पास बैंक की पासबुक होनी चाहिए।
  4.  बिना डेबिट कार्ड के आप इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाकर उनसे किट लेनी पड़ सकती है। उस किट मैं आपका यूजर नेम और पासवर्ड होता है  जिस से सीधा लॉगिन कर सकते हैं।

PNB Net Banking Registration Kaise Kare

pnb net banking

१। सबसे पहले आप पीएनबी बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।https://netpnb.com/

२। जैसे ही आप इंटरनेट बैंकिंग को ओपन करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे पहला इंटरनेट बैंकिंग  दूसरा कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग सेविंग अकाउंट के लिए पटेल इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करें।

३। New user  पर क्लिक करके आपके पास नया पेज खुल जाएगा इसमें इंटरनेट बैंकिंग login का पूरा ऑप्शन दिखेगा  इसमें new user के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

४। अपना पीएनबी अकाउंट की डिटेल न्यू यूजर पर क्लिक कर करना है और उसमें अपनी डिटेल डालनी है।account नम्बर और नीचे रजिस्ट्रेशन for both banking and mobile banking को क्लिक करने के बाद वेरीफाई करना है।

५। type of facility चुने और otp verify करे

 जैसी आप अगले पेज पर जाएंगे तो आपको टाइप ऑफ फैसिलिटी में विवान ट्रांजैक्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है। उसमें वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी गया होगा उसको डालना है और continue पर क्लिक करना है।

६। अपने atm card की जानकारी भरे

 अगले पेज पर जाकर आपको एटीएम कार्ड नंबर और उसका पिन डालना है और उसके बाद continue पर क्लिक करना है।

७। आपका user id मिल चूका है उसे सेव करे।

 अब आपको एक यूज़र आईडी मिल गया होगा इसको आप कहीं नोट करके रख दें जिससे कि login कर पाएंगे

८। अपने नेटबैंकिंग का पासवर्ड बनाये जिसमे आपको कुछ ऐसे अक्षर लिखने है जिसमे कुछ अंक अक्षर और निशान हो Abc123@ जो 8 से 10 अंको का हो।

९। अब अगले पेज पर जाएंगे तो आपको एक पासवर्ड सेट करना है जिससे कि आपका transaction हो पाएगा। Password or retype password दोनों जगह डालना है।

१०। अपने netbanking ke liye reset sms password बनाये

 अब आपको एक भी सेट s.m.s. पासवर्ड बनाना होगा जो 4 अंक का होता है जिसमें लॉगिन पासवर्ड बदलने के काम आएगा यहां पर भी आपको दो पासवर्ड डालने है पासवर्ड और retype password।

11.Pnb बैंक की terms and condition को स्वीकार करें

जब आपका अकाउंट बन गया है तो आपको accept the terms and condition के नीचे चेकबॉक्स को क्लिक करना है और continue पर क्लिक करना है।

12.आपका pnb नेटबैंकिंग activate हो चुका है

PNB Net Banking Login Kaise करें

Pnb नेट banking स्टार्ट करने के लिए आप मोबाइल या डेस्कटॉप पर भी शुरू कर सकते है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और login ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा। और वहा पर आपको user id और पासवर्ड डालना होगा उसके बाद आप login हो जायेगे।

PNB Net Banking Se Reward Kaise कमाए 

Pnb नेट banking से जब भी आप किसी को पैसे भेजते है to आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 100 rs पर 1 point मिलता है और 1000 rs पर 10 points 4 points 1/- के बराबर होता है आपको रिवर्ड्स को पैसे मे कन्वर्ट करने के लिए pnb rewards सर्विस जो की इंटरनेट banking मे मिलती है। जिसमे आपको login करने पर rewards चेक करने होंगे।

आपके सवाल हमारे जबाव:

Q.1 पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

Pnb नेट banking एक्टिवेट होने मे 15-20 मिनट का टाइम लगता है अगर आप online हमारे बताये गए तरीको से करेंगे।

Q. 2 बिना डेबिट कार्ड के पीएनबी मोबाइल बैंकिंग कैसे सक्रिय करें?

बिना डेबिट card के pnb मोबाइल बैंक को सक्रिय करने के लिए आपको अपने बैंक की branch जाके एक किट लेनी होंगी तभी आप इसको सक्रिय कर पाएंगे।

Q. 3 पीएनबी में नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

Pnb नेट banking चालू करने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढना होगा तभी आप चालू कर पाएंगे।

Q. 4 नेट बैंकिंग यूजर आईडी कैसे पता करे

Pnb नेट banking यूजर id पता करने के लिए आपकी पासबुक पर पहले पेज पर जो customer id लिखा है वही आपकी यूजर id है।

और अधिक पढ़ें: