Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब हमें गणित से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है ताकि हम सही तरीके से आकलन करके गणित को आसान बना सके। ऐसी स्थिति में हमने देखा है

कि परसेंट निकालना सबसे ज्यादा आवश्यक और अहम माना गया है। परसेंट  के माध्यम से हम अपनी समस्याओं को कम कर पाते हैं और सही तरीके से  गणितीय आकलन कर पाते हैं। ऐसे में  प्रतिशत का भी विशेष योगदान होता है जो कि दो संख्याओं के संबंध को 100  के माध्यम से गणितीय आकलन  को दर्शाते है।

जाने मोबाइल से प्रतिशत निकालने का आसान तरीका

percentage kaise nikale

आज के समय में मोबाइल हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अगर आप मोबाइल के माध्यम से गणितीय आकलन करना चाहें और परसेंट निकालना चाहे तो यह आपके लिए भी बहुत ही आसान हो जाता है।

अगर आपके सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब आपको तुरंत ही परसेंट निकालना हो लेकिन आपको किसी प्रकार की जानकारी नहीं हो ऐसी स्थिति में मोबाइल ही आपके लिए सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से केलकुलेटर एप्लीकेशन में जाना होगा और वहां पर आपकी समस्या का हल हो जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर हम बात करें तो सामान्य रूप से देखा जाता है

कि बच्चों को हमेशा परसेंटेज निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आपके लिए भी मोबाइल से इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको उस नंबर को मोबाइल के केलकुलेटर में अंकित करना होता है जो बच्चों को किसी भी परीक्षा या कार्य के दौरान प्राप्त हुए हैं, उसके बाद उस अंक को टोटल अंको से भाग करते हुए 100 से गुणा कर देना होता है और फिर आसानी के साथ ही प्रतिशत आपके सामने उपस्थित हो जाता है।

मान ले आपके बच्चे को स्कूल में होने वाले किसी  एग्जाम या प्रतियोगिता में 550 अंक मिले हैं और वह प्रतियोगिता कुल 900 अंकों की थी। ऐसी स्थिति में  आप  550 को 900 से भाग कर के 100 से गुणा कर देंगे तो फिर आपके सामने प्रतिशत अपने आप ही दिखाई दे जाता है।

550 x 100/900
=61%

ऐसे में मोबाइल के माध्यम से भी परसेंट निकालते समय आप इस सूत्र का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको 61% प्राप्त होते हैं। इसी प्रकार से आप दूसरे अंको को भी शामिल कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि प्रतिशत निकालते समय हमेशा गुण 100 से ही करना होता है।

केलकुलेटर के द्वारा प्रतिशत निकालना

percentage kaise nikale

आज के समय में मोबाइल के साथ-साथ केलकुलेटर को भी आवश्यक माना जाता है क्योंकि इसके माध्यम से बहुत अधिक गणना आसान हो जाती है और हम आसानी के साथ अपना समय बिताते हुए कार्य कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अगर मान लीजिए 50,000 मूल्य का 30% निकालना हो तो आप केलकुलेटर के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको केलकुलेटर को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने केलकुलेटर में सबसे पहले मूल संख्या जो कि 50,000 है उसको टाइप करना होगा।
  • टाइप करने के बाद आपको * के बटन को दबाना होगा।
  • उसके बाद आपको 30 टाइप करने के बाद प्रतिशत का बटन दबाना होगा और फिर आपके सामने प्रतिशत निकल जाता है।
  • ऐसे में हम देखेंगे कि जब हम केलकुलेटर के माध्यम से 50000 का 30% निकालते हैं तो फिर 15000 प्राप्त होता है।
  • यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है जिसे आप केलकुलेटर के माध्यम से कर सकते है। इसमें आप लाखों हजारों की संख्या का इस्तेमाल करके भी प्रतिशत निकाल सकते हैं।

प्रतिशत संख्या को दशमलव में परिवर्तित करना

ऐसे में हमने देखा कि परसेंट निकालना बेहद आसान प्रक्रिया  है लेकिन अगर हम चाहे तो किसी भी प्रतिशत संख्या को दशमलव संख्या  मे  परिवर्तित करना है, तो यह प्रक्रिया भी बहुत ही आसान होती है।

इसके लिए हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रतिशत का तात्पर्य होता है प्रत्येक 100। इसमें आप 200 या 300 नहीं ले सकते क्योंकि प्रतिशत में सिर्फ 100 का ही महत्व माना जाता है। अगर आपको किसी संख्या का प्रतिशत ज्ञात करना है

तो हम उस संख्या से 100 को विभाजित करते हैं और बाद में अगर हम प्रतिशत के चिन्ह को हटा देते हैं तो फिर अपने आप ही प्रतिशत संख्या दशमलव में परिवर्तित हो जाती है।

ऐसी स्थिति में अगर हम 45% को दशमलव में परिवर्तित करना चाहे तो हम आपको इसका उदाहरण देकर समझाना चाहेंगे। इसके लिए हम 45 को 100 से विभाजित करेंगे और बाद में प्रतिशत के चिन्ह को हटा देंगे।

45/100 = 0.45 

यहां पर हमने देखा कि हम अगर प्रतिशत का चिन्ह हटाते हैं और उसे दशमलव के रूप में परिवर्तित करते हैं तो ऐसी स्थिति में 45 के आगे 0. लग जाएगा क्योंकि ऐसा तब होता है जब प्रतिशत हटाया जाता है और उसकी स्थिति बदल दी जाती है।

दशमलव संख्या को प्रतिशत संख्या में परिवर्तित करना

अगर आपके पास कोई दशमलव संख्या है और आप उसको प्रतिशत संख्या में बदलना चाहते हैं तो यह भी आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने दशमलव संख्या को 100 से गुणा करना होगा। यह संख्या तभी आती है जब 100 से भाग दिया जाता है और आप सही तरीके से दशमलव संख्या को अर्जित कर सकते हैं।

अगर मानिए हमारे पास एक संख्या 0.4 है और आपको उस को प्रतिशत में बदलना है तो ऐसी स्थिति में आपको इन प्रक्रम से गुजरना होगा।

0.4x 100 = 40 %

ऐसे में आप ने यहां पर देखा कि अगर हम किसी दशमलव संख्या को डायरेक्ट 100 से गुणा करते हैं तो आपके पास वहां पर प्रतिशत के रूप में एक संख्या प्राप्त होती है जो कि हमने आपको करके दिखाया है।

प्रतिशत का उपयोग कहां होता है?

percentage kaise nikale

हम अपने दैनिक जीवन में कई बार प्रतिशत का उपयोग करते हैं ऐसी स्थिति में हमने स्कूल, कॉलेजों में शिक्षकों को रिजल्ट बनाते समय प्रतिशत का उपयोग करते करते हुए देखा है जहां पर वह प्रत्येक बच्चे का प्रतिशत निकालते हैं और हमें उनके परिणाम की उचित जानकारी प्राप्त होती है।

इसके अलावा कई सारे बिजनेसमैन होते हैं जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नफा नुकसान प्रतिशत के माध्यम से देखते हैं और फिर सही तरीके से गणना करते हुए सही मापदंड को अपनाते हैं।

इसके अलावा बैंकों या किसी भी ऑफिस में काम करने वाले क्लर्क के माध्यम से ही प्रतिशत का आकलन किया जाता है और दिन भर के सभी प्रकार का लेखा-जोखा रखा जाता है।

इसके अलावा जब भी हम शॉपिंग करने मार्केट जाते हैं तो वहां पर मिलने वाला डिस्काउंट भी हमें प्रतिशत के माध्यम से प्राप्त होता है जो 30% से लेकर 90% तक भी हो सकता है।

जब  भी बैंक से हम किसी प्रकार का होम लोन, कार लोन या कोई अन्य लोन लेते हैं तो उसका ब्याज दर भी हमें प्रतिशत के माध्यम से प्राप्त होता है साथ ही साथ लोन चुकाने की किस्त भी प्रतिशत के माध्यम से ही दर्ज की जाती है।

परसेंट निकालने का आसान तरीका

अगर आप प्रॉपर प्रतिशत निकालना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान तरीका है जिसके अंतर्गत आप अपने मोबाइल या कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं और हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को भी अपना सकते हैं जो हमने आपको पूर्व में बताया है।

इन तरीकों के माध्यम से आप किसी भी कार्य को आसानी के साथ कर सकते हैं जो निश्चित रूप से ही आपके कार्य को जल्द पूरा करते हुए समय की बचत करते हैं और आप सही आकलन के साथ अपना आत्मविश्वास बनाए रख सकते हैं।

प्रतिशत के कुछ प्रमुख सूत्र

  • वर्ग का क्षेत्रफल =  भुजा x भुजा
  • आयत का क्षेत्रफल = लंबाई * चौड़ाई
  • घनाभ का आयतन = लंबाई   x चौड़ाई  xऊंचाई
  • घन का आयतन= भुजाx भुजाx भुजा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न: “प्रतिशत” शब्द का क्या अर्थ होता हैं?

उत्तर प्रतिशत शब्द का अर्थ प्रति 100 होता है और जिसका उपयोग निश्चित रूप से ही किसी संख्या की गणना करने के लिए किया जाता है जिसमें गुणा और भाग का भी उपयोग होता है।

प्रश्न: संख्या के प्रतिशत में होने का पता कैसे होगा?

उत्तर संख्या के प्रतिशत होने का पता उसके सूत्र से चलता है साथ ही साथ अगर संख्या दशमलव रूप में है और उसे परिवर्तित किया गया है तो ऐसी स्थिति में भी उसका पता लगाया जा सकता है।

प्रश्न: प्रतिशत ज्ञात करने के लिए सामान्य सूत्र क्या हैं?

उत्तर किसी भी संख्या का प्रतिशत ज्ञात करने के लिए सबसे पहले दो संख्याओं के बीच में विभाजन करते हुए 100 से गुणा किया जाता है और उसके बाद ही सही प्रतिशत प्राप्त हो सकता है

और पढ़ें