Bank

bank ko hindi mein kya kahate hain

दोस्तों,  bank ko hindi mein kya kahate hain इस बारे में मै आपको बताने वाली हू, असल में bank शब्द का हिन्दी मतलब होता है “अधिकोष “  वैसे तो हम अपनी रोजमर्रा की भाषा में बैंक ही कहते है

लेकिन कुछ ऐसे  भी शब्द होते है जिन का अर्थ हिन्दी में ऐसा होता है जिसे असल में कुछ ही लोग जानते है, क्यूकी अगर हम बैंक के लिएअधिकोषशब्द का इस्तेमाल करेंगे तो आधे से ज्यादा लोगों को तो इसका मतलब ही शयद पता होगा। 

Bank Ko English Mein Kya Kahate Hain

दोस्तों, Bank Ko English Mein Kya Kahate Hain इस सवाल का जवाब बेहद आसान और आपके सामने है। जी हाँ, bank ko english mein “bank” ही बोलते है। “bank” तो खुद में ही एक अंग्रेजी शब्द है। 

बैंक का फुल फॉर्म क्या है

B- Borrowing- जिसे कहते है उधार देने वाला

A- Accepting- जिसे कहते है लेने वाला

N- Negotiating- बातचीत करके नतीजे पर पहुंचने वाला

K- Keeping- सुरक्षित रखने वाला 

Bank ऊपर लिखी हर एक बात की guarantee लेता है क्यूकी ये आपको उधार जिसे की “Loan” कहते है आपको एक निश्चित ब्याज दर पर देता है, bank आपके पैसे को आपके हिसाब से accept करके save करता है, आपसे Negotiating करके पूरा हिसाब किताब रखता है और आपके cash money को safety से रखता है।

भारत का सबसे बड़ा बैंक

Bharat ka sabse Bada bank या फिर लोग search करते रहते है की India ka sabse Bada bank कौन सा है तो इस सवाल का जवाब है “SBI” जिसकी full form – State Bank of India है। जी हाँ, यही एक ऐसा bank है हमारे भारत में जहा एक दिन का करोड़ों का लेनदेन होता है।

भारत में कुल कितने बैंक हैं ?

भारत में कुल 116 कमर्शियल बैंक है। 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक है। 6 Payment Banks है और 85 Cooperative Bank है वैसे तो किसी भी बैंक का बड़ा या छोटा होना उसके customers पर depend करता है। जितने लोग उस बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं या अपनी ज्यादा से ज्यादा धनराशि जमा करते हैं या फिर लेनदेन करते हैं उस बैंक की reputation उतनी ही अच्छी होती है।

बैंक की विशेषताएं :

Bank की कुछ खास विशेषता है –

  • Bank एक तरीके का commercial institute है, जिसका मकसद लाभ कमाना और लोगों के पैसे को सुरक्षित रखना
  • होता है।
  • Bank जो है पैसे का लेनदेन करता है, इसका यही पैसो का business होता है।
  • Bank आपकी savings को ध्यान से रखता है और आपको loan भी सही interest rates पर देता है, जो की government            of India द्वारा निर्धारित होते है।
  • Bank आपको credit facilities provide करता है।
  • Bank से ही market में cash flow maintain रहता है क्यूकी अगर cash ज्यादा है तो bank अपने interest rate बढ़ा देता       है, और इसके opposite अगर market में cash flow कम होता है तो automatically interest rates गिर जाते है।
  • Bank पूरे देश की payments और receipts को control करता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न-1 भारत में कितने प्रकार के बैंक होते हैं

उत्तर- Central bank- central bank किसी भी देश के  पैसे के लेनदेन को निर्धारित करता है।

Commercial bank– commercial bank उन banks को कहते है जो पैसे को जमा करके रखते हैं और लोगों को बिजनेस के लिए loan देने की सेवाएं देते हैं।

Co-operate bank– co-operate banks या फिर सहकारी बैंक वे बैंक होते हैं जो सभी जगह अधिक संख्या में पाए जाते हैं और लोग यहां अपना पैसा जमा करते हैं और निश्चित की गई ब्याज दरों पर थोड़ा बहुत पैसा उधार में लेते हैं।

Payments Banksपेमेंट बैंक या भुगतान बैंक वह बैंक होते हैं जिनको बैंकिंग के कुछ ही काम करने की permission होती है। जैसे कि bank customer kk पैसे को save करके रखना। लेकिन इन बैंकों को loan देने की permission नहीं होती है। 

प्रश्न-2 हिंदी का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर B- Borrowing-उधार देने वाला

A- Accepting-लेने या स्वीकार करने वाला

N- Negotiating- बातचीत करके नतीजे पर पहुंचने वाला

K- Keeping- सुरक्षित रखने वाला

प्रश्न-3 मनी एंड बैंकिंग को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर- Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain मनी एण्ड बैंकिंग को हिन्दी में  वित्त अधिकोषकहते हैं

और पढ़ें

muskan goyal

Recent Posts

(Top 20 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?(2023)

दोस्तों, ghar baithe paisa kaise kamaye इसके आज के समय में दो तरीके है -पहला…

1 week ago

Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब…

2 weeks ago

Watch Free Hindi Serials Online With Apne TV ( अपने टीवी )

अगर आप लेटेस्ट टीवी शो, मूवीज और न्यूज़ आदि के शौकीन है। तो आपके लिए…

8 months ago

Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न…

12 months ago

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न…

12 months ago