UPI आईडी के बारे में जानें -(UPI आईडी की Full Form)

Photo of author

कुछ साल पहले अक्सर लोगों को एक अकाउंट से दूसरे Account में पैसा ट्रांसफर करने के लिए या फिर Payment करने के लिए काफी समय बर्बाद करना पड़ता था l लेकिन जब से Online प्रक्रिया शुरू हुई है, तभी से आम जनता को पैसा ट्रांसफर करने, पैसा Receive करने और Online Payment करने में काफी आसानी हो रही है l

लेकिन जहां एक तरफ UPI Id के काफी फायदे हैं, दूसरी तरफ इसके काफी नुकसान भी हो सकते हैं l इसलिए आपको यूपीआई आईडी के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है । आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको upi id ka matlab, upi id kaise banaye और UPI I’d Full Information In Hindi बताने वाले हैं l इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना ।

UPI Ka Matlb Kya Hai

यदि आप यूपीआई आईडी इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि UPI Ka Matlab Kya Hai. दरअसल यूपीआई आईडी के माध्यम से आप किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और किसी से भी पैसे मंगवा सकते हैं l इसके जरिए आप बिल पेमेंट व अन्य कार्य भी कर सकते हैं ‌।

UPI का मतलब क्या होता हैं

UPI Full Form क्या है?

आज के समय में UPI Id का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं l इसलिए हमें यह जानकारी तो जरूर होनी चाहिए कि UPI Full Form क्या है? यूपीआई का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) होता है ।

UPI कैसे काम करता है?

यूपीआई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए एक Payment System है l यह इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम(Instant Payment System) पर आधारित है l यूपीआई के जरिए आप ऑनलाइन कहीं से भी किसी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आसानी से यूपीआई के माध्यम से आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं l UPI के माध्यम से आप Bill Payment, Bank Money Transfer और Other Payment आसानी से कर सकते हैं l यह ऑनलाइन पेमेंट करने का एक माध्यम है ।

UPI ID की विशेषताएं क्या हैं?

  •         UPI Id के कारण लेनदेन की प्रक्रिया आसान हो गई है l
  •         घर बैठे Online कहीं भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है और कहीं से भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में मंगवाया जा सकता है l
  •         यूपीआई आईडी के माध्यम से Online Shopping, Online Bill Payment, Payment  Received व अन्य काम भी आसान हो गए हैं l

UPI ID के लाभ (Advantage) or नुकसान (Disadvantage)क्या हैं?

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह जानकारी दी है कि upi id ka matlab kya hai और upi full form in hindi क्या होती है l चलिए अब हम आपको यूपीआई आईडी के लाभ और नुकसान के बारे में जानकारी देते हैं ।

Advantage
  • जब से Online Mode से पैसा भेजने और पैसा प्राप्त की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से आम जनता को इससे काफी फायदा हो रहा है l
  • जहां पहले पैसा भेजने के लिए Bank में जाना होता था l समय बर्बाद होता था, अब कुछ ही सेकंड में हम पैसा कहीं भी Transfer कर सकते हैं और कहीं से पैसा भी कुछ ही मिनट में मंगवा सकते हैं l
  • यूपीआई आईडी के कारण लोगों के समय की बचत हो रही है l
  • इसी के साथ Online Banking Service भी काफी आसान हो चुकी है ।
Disadvantage
  • UPI Id के फायदे तो काफी है, लेकिन यदि आप ध्यान से यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है l
  • पिछले कुछ समय में भारत में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें यूपीआई आईडी के माध्यम से लोगों को कई लाखों रुपए का नुकसान हुआ है l
  • Hackers आपकी यूपीआई आईडी के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट को खाली भी कर सकते हैं l
  • इसलिए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी अवश्य बरते और किसी के भी साथ अपनी यूपीआई आईडी और व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें ।

UPI समर्थित भारत में बैंकों की सूची

UPI का मतलब क्या होता हैं

UPI Bank Name UPI App Name
Andhra Bank BHIM Andhra Bank ONE
Axis Bank BHIM Axis Pay
Bank of Baroda BHIM Baroda Pay
Bank of India BHIM BOI UPI
Bank of Maharashtra BHIM Maha UPI
Canara Bank BHIM Canara – eMPower
Central Bank of India BHIM Cent UPI
HDFC Bank HDFC Bank MobileBanking
HSBC HSBC Simple Pay
ICICI Bank iMobile
IDBI Bank BHIM PAyWIZ by IDBI Bank
Jammu and Kashmir Bank BHIM JK Bank UPI
Karur Vysya Bank BHIM KVB Pay
Kotak Mahindra Bank BHIM Kotak Pay
Oriental Bank of Commerce BHIM Oriental Pay
Punjab National Bank BHIM PNB
State Bank of India SBI Pay
Union Bank of India BHIM Union Bank UPI App
United Bank of India BHIM United UPI Pay
Yes Bank BHIM Yes Pay
UPI आईडी सेवा को सक्रिय करने के लिए आवश्यकताएँ

UPI ID ना होने के कारण पहले लोगों को लेन देन की प्रक्रिया में काफी मुश्किलें होती थी । लेकिन जब से यूपीआई आईडी शुरू हुई है, तब से लेनदेन की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है । अब रोजमर्रा के छोटे कामों को करने के लिए बैंक या फिर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं ।

UPI ID कैसे बनाये?

यदि आप भी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना या फिर पैसा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप यूपीआई आईडी बनाकर आसानी से Online Transaction कर सकते हैं l चलिए अब हम आपको यूपीआई आईडी बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं ‌।

  • आप जिस भी नेट बैंकिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे आपको Google Play Store से डाउनलोड करना होगा l
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Phone Pay Application सर्च करना होगा l
  • आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगी l एप्लीकेशन को अपने फोन में Install कर लेना हैl
  • फोन पर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के पश्चात अपने मोबाइल नंबर से Register करके फोन पे को परमिशन Allow करना होगा l
  • जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है, आपको उसी नंबर को रजिस्टर करना होगा l
  • इसके पश्चात आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number पर ओटीपी आएगा l उसको OTP को वेरीफाई बॉक्स में डालकर वेरीफाई करना होगा l
  • इसके पश्चात Phone Pe अकाउंट बन जाएगा l अब आपको अपने फोन पर अकाउंट को बैंक के साथ लिंक करना होगा l
  • Account को बैंक के साथ लिंक करने के लिए Application पर विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपने बैंक अकाउंट का नाम सेलेक्ट करना होगा l
  • जो भी जानकारी जैसे कि आपके Debit card details या अन्य जानकारी आप से पूछी जाएगी, वह जानकारी ध्यान से पढ़ने के बाद सबमिट करना होगा l
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट बन जाएगा और बैंक के साथ आसानी से लिंक भी हो जाएगा l
  • इस प्रकार से आपकी यूपीआईडी बन जाएगी, जिसका इस्तेमाल आप online Transaction करने के लिए कर सकते हैं l

आपके सबाल, हमारे जबाब 

1. मेरी UPI ID क्या है?

अपनी यूपीआई आईडी जानने के लिए आपको नेट बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करना होगा l जिस भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी के पेज पर आपको अपनी यूपीआई आईडी चेक करने का विकल्प दिखाई देगा l उस Link पर क्लिक करके आप अपने यूपीआई आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

2. यूपीआई आईडी का पता कैसे करें?

अपने यूपीआई आईडी का पता करने के लिए आपको अपनी नेट बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करना होगा l साइड में आपको अपने यूपीआई आईडी चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसी पर आपको क्लिक करना होगा l इस प्रकार से आप आसानी से अपनी UPI I’d Online Check कर सकते हैं l

3. यूपीआई का मतलब क्या होता है?

यदि आप Phone Pay, Google Pay या फिर अन्य किसी नेट बैंकिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो ट्रांजैक्शन के लिए आपके पास यूपीआई आईडी होना जरूरी है l बिना यूपीआई आईडी के आप अपना पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे l ना ही आपको पैसे रिसीव हो पाएंगे ।

4. UPI ID कितने अंक का होता है?

यूपीआई आईडी कम से कम 4 अंक की होती है । यूपीआई आईडी के अंत में @ybl/@ibl लगा होता है । आपका Bank Account जिस मोबाइल नंबर से लिंक है और आप बैंकिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके फोन नंबर के अंत में @ybl लगकर यूपीआई आईडी बन जाती है ।

ये भी पढ़े: