upstox kya hai

Upstox एक मोबाइल ऐप है। जिसका उपयोग Share Market, Mutual Funds और Commodities मे पैसा निवेश करने के लिए लगाया जाता है। यहां आप चाहे तो शेर खरीद या बेच सकते हैं।

आज के समय में Upstox App के जरिए आप शेयर मार्केट में आसानी से Treding कर सकते हैं। शेयर मार्केट के लिए प्रयोग किए जाने वाला यह सबसे लोकप्रिय ऐप है।

Upstox Kya Hai? जानने के बाद आइये आज की पोस्ट में हम आपको Upstox App मे डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं तथा आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, इत्यादि के बारे में जानेंगे।

एप्लीकेशन का नामUpstox – Stocks, Mutual Fund, IPOS & IPOyhhs
App के अभी तक कितने डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
App का साइज11MB
Play Store पर रेटिंग4.5*
Play Store पर रिव्यू4 Lakh
Email SupportSupport@upstox.com
Upstox Customer Care Number02271309999
Upstox App Download Linkwww.upstox.com

Upstox मे Account खोलने के लिए Documents

Upstox App मे अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ अनिवार्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। इन डाक्यूमेंट्स के बिना आप Upstox App पर अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से Important Documents अकाउंट खोलने के लिए हैं।

upstox kya hai

Upstox मे Demate Account कैसे खोले?

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, और बहुत सारे पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपके पास Upstox App का प्रयोग करने के लिए एक Demat Account होना बहुत जरूरी है। यह डीमेट अकाउंट आप अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से खोल सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप Upstox App पर Demat Account कैसे खोल सकते हैं?

  • सबसे पहले आपको Upstox की ऑफिशियल वेबसाइट www.upstox.com पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको दिए गए बॉक्स में अपना Mobile Number डालना होगा।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Start Investing के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • आपको ओटीपी कोड को मोबाइल से लेकर दिए गए बॉक्स में डालना होगा। जैसे ही आप Continue के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपकी वेब पेज की स्क्रीन पर भी Your OTP Has Been Successfully Verified लिखा आएगा।
  • उसके बाद आपको Upstox App पर 6 अंकों का पिन बनाना होगा। Pin बनाने के बाद आपको Continue Button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना Email Address डालना होगा। ईमेल एड्रेस डालने के बाद आपकी ईमेल पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको इस ओटीपी को भी निर्धारित फील्ड में डालना होगा। जिसके बाद आपकी Email ID Verify हो जाएगी।
  • वेरीफाई होने के बाद आपको Account Open करने के लिए PAN Card तथा आधार कार्ड की जानकारी डालनी होगी। यह जानकारी डालने के बाद आपको फिर अपनी Personal Information डालनी होगी।
  • व्यक्तिगत जानकारी डालने के बाद आपको Continue Button पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे Digi Locker से कनेक्ट होने के लिए बोलेगा। आपको Connect Now बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपका डिजिलॉकर पर Allow का ऑप्शन आएगा।Allow करने के बाद आपको अपनी फोटो खींच कर अपलोड करनी होगी। जिसके बाद आपको Go Button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्मार्टफोन में खुद ही Camera Open हो जाएगा। इसमें भी आपको अपनी फोटो के लिए Request Accept करनी होगी। उसके बाद आपकी फोटो खुद अपलोड हो जाएगी।
  • इसके बाद अब आपसे Bank Details से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी। यह आपको सही-सही भरनी होगी। यह सब जानकारी भरने के बाद आपसे Broker जिसका आपको Yes मे उत्तर देते हुए आगे बढ़ना है। जब आप Continue Button पर क्लिक कर देते हैं, तो आगे आपसे Nominee Details के बारे में जानकारी ली जाती है।
  • Nominee Details मे आपसे 3 नॉमिनी के लिए कहा जाएगा। इन सभी नॉमिनी से संबंधित मांगे गए Important Documents भी आपको अपलोड करने होंगे।
  • सभी डिटेल्स भर जाने के बाद आपको E Sign Your Application वाले पेज पर जाना होगा। यहां पर आपको E Sign With Aadhar OTP वाले ऑप्शन को चुनना होगा। जिसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को आपको दिए गए बॉक्स में भरकर अंतिम रूप से Verify करना होगा।इन सब जानकारियों को भरने के बाद आपका Upstox Demat Account खोल दिया जाता है। साथ ही कुछ ही देर में आपका अकाउंट एक्टिवेट भी कर दिया जाता है।

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

 अगर आप Upstox App से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए तरीको को अपनाना होगा। आप मुख्य रूप से 2 तरीकों से Upstox से पैसा कमा सकते हैं।

  • Upstox Referrals  : इसके जरिए आप लोगों को Upstox App Download करने और अकाउंट बनाने के लिए प्रीत कर सकते हैं। जिसमें आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है।
  • Upstox Treading : अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप Upstox App के जरिए ट्रेडिंग के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox का मालिक कौन है

Upstox के मालिक रवि कुमार, रघु कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथन जी है। Upstox की शुरुआत 2009 में की गई थी। शुरुआत में इसका नाम RKSV Securities था। बाद में इसका नाम बदलकर Upstox रखा गया था।

क्या Upstox सेफ है?

जी हां, Upstox App एक सुरक्षित प्लेटफार्म है। जहां पर आप बिना चिंता के शेयर मार्केट की ट्रेडिंग कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाखों लोगों ने यहां से काफी अच्छी Earning की है।

Upstox कस्टमर केयर नंबर

Upstox App का कस्टमर केयर नंबर 022-71309999 है। जिस पर कॉल करके आप Upstox App से जुड़ी अधिक जानकारी जान सकते हैं।

आपके सवाल हमारे जबाब

1. Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Upstox एक एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके काफी पैसे कमा सकते हैं।

2. Upstox कैसे काम करता है?

Upstox को आप अपने स्मार्टफोन में प्रयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग काफी आसान है।

3. अपस्टॉक्स के नुकसान क्या हैं?

Upstox App का उपयोग करने से पहले आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि बिना जानकारी के आप नुकसान भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े-

Upstox Kya Hai: Upstox एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड से संबंधित जानकारी ले सकते हैं साथ ही साथ  आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके शेयर बाजार में भी अपनी रुचि को बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर बेच सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसा देखा जा रहा है कि भारत में अब ट्रेंडिंग का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में आप लोग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके निश्चित रूप से ही अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।

दरअसल upstox हमारे देश में एक डिस्काउंट ब्रोकर की तरह काम करता है जिसमें निवेशक को कम कीमत में ही अकाउंट खोलने की सुविधा प्राप्त है ताकि शेयर मार्केट में भी उचित लाभ लिया जा सके।

एप्लीकेशन का नाम Upstox- Stocks, Mutual Fund, IPOS & IPOyhhs
App के अभी तक डाउनलोड 10 r5मिलियन से अधिक
App का साइज 11 MB
Play Store पर Rating 4.5 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews 4 Lakh
Email Support support@upstox.com
Upstox Customer Care Number 022 7130 9999
Upstox App डाउनलोड लिंक Www.Upstox.com

Upstox में Account खोलने के लिए Documents

अगर आप upstox के माध्यम से अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल ईमेल आईडी

Upstox में Demat Account कैसे खोले

Upstox Kya Hai

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको upstox की ऑफिशियल वेबसाइट upstox.com में जाना होगा जहां पर आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  2. जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे तो आपको अपने मोबाइल का नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद ही आप को ” start Investing” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आप के फोन पर एक मैसेज आता है जोकि 6 अंको के ओटीपी के कोड के रूप में होता है।Upstox Kya Hai
  4. ओटीपी कोड को अपने मोबाइल नंबर पर डालकर जैसे ही आप “कंटिन्यू “के बटन पर क्लिक करेंगे तो वह वेरीफाई हो जाता है।
  5. जब आप का ओटीपी सही तरीके से वेरीफाई हो जाएगा तो तो आप के स्क्रीन पर ” your OTP has been successfully verified” का मैसेज आ जाता है जिसके बाद आपको upstox की तरफ से आपको 6 अंकों का न्यू पिन बनाना होगा।
  6. इसके बाद जब आप अपने नए बनाए हुए पिन नंबर को डाल कर कंफर्म करते हैं तो फिर आपको “कंटिन्यू” बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना होता है जहां पर आपको अपने ईमेल को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी भेजा जाता है।
  8. ओटीपी डालकर ईमेल को वेरीफाई करने के लिए “कंटिन्यू” के बटन पर क्लिक करना होता है।
  9. जब आपका ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाता है तब आपको अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करना होगा।
  10. इस प्रक्रिया के बाद आपको पैन कार्ड की डिटेल और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी को डालकर “नेक्स्ट” के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  11. इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल डालना होता है और फिर आपको “कंटिन्यू” बटन पर क्लिक कर देना होगा। इस पर्सनल डिटेल के अंतर्गत आपको जेंडर, मैरिटल स्टेटस, एनुअल इनकम डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
  12. इस प्रक्रिया के बाद आपको अपना एड्रेस का डिटेल डालना होगा और साथ ही साथ जब वेरीफाई हो जाती है तब आपको अपने बॉक्स में डिजिटल साइन करना होगा।
  13. डिजिटल साइन करने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको केंद्र सरकार की ही सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म डीजी लॉकर के साथ खुद को कनेक्ट कर देना होगा और फिर आप “कनेक्ट नाऊ”के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।Upstox Kya Hai
  14. जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते हैं तो डीजीलॉकर द्वारा आप से परमिशन मांगी जाती है जहां पर आप के Allow कर देने के बाद ही डीजी लॉकर को परमिशन मिल जाती है और आपको “प्रोसीड” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  15. प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद डिजी लॉकर की लिस्ट ओपन होकर आ जाती है जहां पर आप Allow के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
  16. अलाउ कर देने के बाद ही आपको अपनी फोटो को खींचकर अपलोड करना होगा और फिर “गो ” के बटन पर ही क्लिक करते आगे बढ़ जाएं।
  17. अब आपके सिस्टम का कैमरा ओपन हो जाएगा और फोटो लेने के बाद “एक्सेप्ट” के बटन पर क्लिक कर कर अपनी फोटो लेना होगा। उसके बाद पूरी प्रक्रिया करने के बाद बैंड डिटेल के बारे में पूछा जाता है जहां पर आपको अपनी बैंक डिटेल  और आईएफएससी कोड सहित जानकारियों को भरना होगा।
  18. जब सारी प्रक्रिया को पूरी करते हैं तो आपको डीमेट अकाउंट के ब्रोकर से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाती हैं और सभी जानकारियों को भरकर आपको “यस” के विकल्प पर क्लिक करते हुए कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  19. जब “कंटिन्यू” के बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने तीन नॉमिनी को भरने के बारे में कहा जाता है और नॉमिनी के डिटेल के बारे में भर कर दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।Upstox Kya Hai
  20. जब आप अपने सभी डिटेल को भरते हैं तब आपको “e sign your application” के पेज ओपन कर देना होगा। इस पेज पर आपको दिए गए ई साइन विद आधार ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है इस ओटीपी को डाल कर आप को वेरीफाई कर देना होगा।
  21. जब एक बार आप ओटीपी और फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से वेरीफाई कर लेंगे तो उसके बाद आपका Demat Account upstox के द्वारा एक्टिवेट कर दिया जाता है जिसमें आप सारी प्रक्रिया को पूरी कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Sanchar Kya Hai | संचार किसे कहते हैं परिभाषा, प्रकार

Upstox से पैसे कैसे कमाए

Upstox Kya Hai

अगर आप upstox के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया होने वाली है।__

  • Upstox Referrals के जरिए— अगर आप इस माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप रिफरेंस के जरिए में पैसे कमा सकते हैं जो जिसके लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना होता है और फिर आपके पास एक वेरीफाइड अपस्टॉक अकाउंट होना भी जरूरी है ताकि आप आसानी से ही अकाउंट खुलवा कर उसमें पैसे प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आप  अकाउंट और रिफेल  अर्न पर क्लिक करके कमाई कर सकते हैं।
  • Upstox प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग के जरिए— अगर आपको शेयर मार्केट से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करके ट्रेंडिंग का काम करना अच्छा लगता हो, तो ऐसी स्थिति में आप इस प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं साथ-साथ इसके लिए यह बहुत आवश्यक है कि आपको शेयर मार्केट से संबंधित थोड़ी जानकारी होना होगा।

Upstox का मालिक कौन है

Upstox के मालिक संयुक्त रूप से रवि कुमार, रघु कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथ हैं जिन्होंने 2009 में मिलकर इसकी शुरुआत की थी। शुरू शुरू में इसका नाम आरकेएसवी सिक्योरिटीज दिया गया था जिसे बाद में upstox कहा जाने लगा था।

क्या Upstox सेफ है

जी हां यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से सेफ है क्योंकि इसके माध्यम से आज  तक लाखों लोगों ने अच्छी कमाई की है और अपनी शेयर मार्केट संबंधी जानकारी को भी बढ़ाया है।

Upstox कस्टमर केयर नंबर

ऐसे में इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने कस्टमर की परेशानियों को दूर किया जाता है ऐसे में आप भी इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर नंबर 022 – 7130 9999 पर संपर्क करके अपनी परेशानियों को दूर कर सकते है।

अधिक पढ़ें:-IPL Free Live App Download Kaise Kare In Hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Upstox एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके माध्यम से शेयरिंग और रेफर कोड का इस्तेमाल करके पैसे कमा कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

2. Upstox कैसे काम करता है?

यह एप्लीकेशन बहुत ही आसान तरीके से काम करता है जहां आप को विशेष लाभ प्राप्त होते हैं और आप निवेश की सारी संभावनाओं को आसान कर देते हैं।Upstox Kya Hai

3. अपस्टॉक्स के नुकसान क्या हैं?

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है नहीं तो आप को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और आप सही तरीके से शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड को भी नहीं समझ पाएंगे।

यह भी पढ़ें:Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me In Hindi – 2022

Leave a Reply