Hamraaz App Kaise Download Kare – Latest Version

Hamraaz Army App डाउनलोड करने के कई वर्जन यहां पर अवेलेबल होते हैं जिसमें की हमराज 6.5,6.51,6.52  मौजूदा है।  यह एक गवर्नमेंट एप्लीकेशन है यह एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड की जा सकती है।  इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते इसीलिए यह आपको गूगल पर नहीं मिलेगी इसकी एक ऑफिशियल वेबसाइट है (humraazmp8.gov.in) जिसके द्वारा आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की वेबसाइट ओपन करनी होगी humraazmp8.gov.in को ओपन करे। यह governmental website है ।
  • उसके बाद scan QR code to download application ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Option खुलने के बाद qr-code पर स्कैन करें। फिर यहां से आप हमराज एप्लीकेशन को डाउनलोड करें इंस्टॉलेशन करने के बाद इसमें आप निर्देशों के अनुसार account create करिए जिसमे आपका आधार कार्ड, pan कार्ड जो की आपके मोबाईल से registered होना चाहिए, इन सब दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है, क्यूकी इनके बिना humraaz app में रेजिस्ट्रैशन करना नामुमकिन है।  
  • जब भी आप हमराज ऐप डाउनलोड करेंगे तो उसमें आपको अपने “कमान और ग्रेड” की इनफार्मेशन डालनी होती है उसके बाद आप इस आपके अकाउंट की सारी इनफार्मेशन एप्लीकेशन पर आ जाती है।

Note:- आप चाहें तो नीचे दिए गए QR code को scan करके Hamraaz app download कर सकते हैं।

Hamraaz App QR Download

Hamraaz App Details

App NameHamraaz
Current Version7.2
Downloads44513859
PlatformOnly Android
Minimum Android RequiredAndroid 7.0 (Nougat)

Hamraaz App Latest Version:-

Name of AppHamraaz Army App
VersionHamraaz 6.5
Hamraaz 6.51
Hamraaz 7.2
App TypeGovernment
OSAndroid
RequirementAndroid 4.0 and above
Download LinkClick here to download
Official websitehttps://hamraazmp8.gov.in/

Hamraaz App पर Account कैसे बनाए

Hamraaz App Kaise Download Kare - Latest Version

हमराज एप्लीकेशन जो एक आर्मी एप्लीकेशन है जहां पर आर्मी पर्सन अपनी ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं यहां पर आपको registration करना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको हमराज एप्लीकेशन की गूगल ब्राउज़र में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वहां से आप sign-up पर क्लिक करेंगे । Hamraaz App Kaise Download Kare

sign – up पर क्लिक करने के बाद आपको अपना pan कार्ड नंबर इंटर करना है उसके बाद आपके लिए वहां पर कैप्चा कोड होगा जिसे आपको उसमें एंटर करना होगा। फिर आपको submit पर क्लिक कर देना होगा।

सबमिट पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई जाएंगे या तो आप ईमेल आईडी से otp वेरीफाई करना चाहते हैं अपने अकाउंट को या फिर other way से registration करना चाहते है। अगर आप email से करेंगे तो मेल के द्वारा आप अपना अकाउंट registered कर सकते है।

आप ट्राई अनदर पर  क्लिक कर दिया तो यहां पर डेट ऑफ इनरोलमेंट मांगी है और यहां पर एंप्लॉय एंप्लॉयमेंट आईडी मांगी जाएगी जो पहले पे स्लिप में अवेलेबल होती है और यह तकरीबन जो पिछले 2 महीने से लास्ट पे स्लिप में जवानों की उसमें आईडी है, जो आपकी last month की  पे स्लिप आपको डाउनलोड करनी पड़ेगी केवल आईडी के लिए यह पे date of enrollment ओर id लगानी होति है ।

डेट ऑफ enrollment और id भरने के बाद आपको verifiy पर क्लिक करना है । फिर आपसे एक confirmation मांगा जाता है जहा आपको नाम शो होता है उसको आपको yes कर देना है । फिर आपको अपना पासवर्ड सेट करना है और उसको कन्फर्म करना है । Hamraaz App Kaise Download Kare

उसके बाद ok करते ही आपका मैसेज शो हो जाएगा की आपका account humraazmp8 पर successfully बन गया है और आपका page redirecting होना start हो जाएगा ।

फिर आप अपना username और password enter करके अपना अकाउंट humraaz पर एक्सेस कर सकते है ।

Hamraaz App में Login कैसे करे

  1. सबसे पहले अपने mobile में Hamraaz app खोलें।
  2. इसके बाद आपके सामने login page खुलेगा जिसमे आपको अपना PAN card number और password डालना होगा।
  3. अपनी details डालने के बाद Sign in पर click करें।
  4. Sign in पर click करते ही आप अपने account में login हो जाएंगे।

इस प्रकार आप अपने Hamraaz app में login कर सकते हैं।

Hamraaz App पर Account बनाने के लिए Documents और Eligibility

हमराज एप्लीकेशन को यूज करने के लिए उसमें अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना आवश्यक है और वह आधार कार्ड और पैन कार्ड आपके मोबाइल से रजिस्टर्ड या लिंक होना चाहिए।

बात की जाए eligibility की तो आपको एक आर्मी पर्सन इंडियन आर्मी पर्सन होना अनिवार्य है । Hamraaz App Kaise Download Kare

Hamraaz App के फायदे और Services

Hamraaz App Kaise Download Kare - Latest Version

हमराज एप्लीकेशन से जवानों को मिलने वाली खास सुविधाओं का उल्लेख है।

  • हमराज एप की सहायता से जवान अपनी मासिक पेमेंट की रिसिप्ट को ऑनलाइन आराम से देख सकते हैं।
  • हमराज एप्लीकेशन से जवानों को form – 16 की facilities मिल जाती है।
  • हमराज एप्लीकेशन एप से जवान अपनी किसी भी बात को रख सकता है और अपनी कंप्लेंट भी सबमिट कर सकता है।
  • हमराज एप्लीकेशन एप से जवान को AFPD की सुविधा भी मिल जाती है।
  • हमराज एप्लीकेशन से जवानों की रेगुलर एक्टिविटी को कार्यबद्ध करने का कार्य भी किया जा सकता है।

Hamraaz App से Payslip Download कैसे करे

हमराज एप्लीकेशन से पेस्लिप डाउनलोड करना बहुत आसान है

  1. सबसे पहले Hamraaz app खोलें और अपने account में login करें।
  2. इसके बाद payslip के option पर click करें।
  3. इसके बाद आपको उस महीने को select करना होगा जिसकी payslip आप download करना चाहते हैं।
  4. महिना select करने के बाद submit पर click करें।
  5. इसके बाद आपकी payslip PDF format में download हो जाएगी जिसे देखने के लिए आपको अपना payslip password डालना होगा।

इस प्रकार आप Hamraaz app से अपने किसी भी महीने की payslip download कर सकते हैं।

Hamraaz App पर नया Password कैसे बनाए

हमराज एप्लीकेशन पर अगर आपको अपना न्यू पासवर्ड बनाना है और चेंज करना है तो उसके लिए आपको इसकी official वेबसाइट को ओपन करना होता है और वहां पर :

  • लॉगइन के पेज पर आपको “फॉरगेट पासवर्ड” का ऑप्शन मिलता है। उस पर आपको क्लिक करना है।
  • वहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है और आर्मी में सिलेक्शन की डेट को फिलअप करना है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपसे एक सिक्योरिटी question ask किया जाएगा जिसमें आपको उसका answer डाल देना है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको proceed option पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा डाली गई इंफॉर्मेशन को वेरीफाई करके उसके बाद आपको न्यू पासवर्ड सर्च करके डालना होगा।

Hamraaz App का Latest Version कौन-सा है

Hamraaz App Kaise Download Kare - Latest Version

क्या Hamraaz App Google Play Store से Download किया जा सकता है

वैसे तो हमराज एप्लीकेशन एक फ्री एप्लीकेशन है लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है यह आपको गूगल पर नहीं मिलेगी इसके लिए आपको हमराज एप्लीकेशन के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर ही आपको विजिट करना होगा वहीं से आप इसमें लॉगिन और साइन अप कर सकते हैं अपनी इंफॉर्मेशन सही जानकारी वहीं से आप ले सकते हैं। बशर्ते आपका इंडियन आर्मी में होना अनिवार्य है क्योंकि यह खासतौर से इंडियन आर्मी के लिए ही एप्लीकेशन बनी हुई है Hamraaz App Kaise Download Kare

Hamraaz App का Customer Care Number क्या है

हमराज एप्लीकेशन ऐप जो की आर्मी पर्सन के लिए बनाया गया है उसकी कस्टमर केयर नंबर है- 9560641424

इनकी e-mail id है – humraaz8@gmail.com

Hamraaz App में Payslip Password क्या होता है

इंडियन आर्मी के जवानों को payslip डाउनलोड करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनकी जो भी डाउनलोड की गई पे स्लिप होती है उसकी फाइल पासवर्ड से प्रोटेक्ट होती है तो यह सब करने के लिए उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Payslip को डाउनलोड करने के लिए हमराज एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते हैं इसके लिए इनको 8 डिजिट का पासवर्ड जनरेट करना होता है जिसमें 4 डिजिट तो उनके पैन कार्ड नंबर के होते हैं और last के फोर डिजिट उनकी enrolment date के होते है । यह पासवर्ड रिकवर करने का बहुत आसान तरीका है।

क्या बिना PAN Card Number के Hamraaz App खोल सकते हैं

बिना pan card की हमराज एप्लीकेशन में लॉगइन करना असंभव है पैन कार्ड इसमें अति अनिवार्य है क्योंकि पैन कार्ड से ही अकाउंट जेनरैट होता है और यूसर्नेम create करके साथ में पासवर्ड डालकर ही आप इसमें लॉगइन कर सकते हैं और यह आर्मी वालों के लिए बहुत अधिक जरूरी है क्योंकि यह एप्लीकेशन उन्हीं के लिए खास तौर पर बनाई गई है।

Hamraaz App से जुड़े सवाल

1. Hamraaz App Free है क्या?

जी हां, हमराज एप्लीकेशन आर्मी वालों के लिए बनाई गई एक निशुल्क एप्लीकेशन है

2. Hamraaz App का क्या काम है?

हमराज एप्लीकेशन द्वारा इंडियन आर्मी के जवान ऑनलाइन इसका बेनिफिट उठा सकते हैं हमराज एप्लीकेशन एप एक फ्री एप है जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसको हमराज  एप्लीकेशन के ऑफिशियल वेबसाइट के थ्रू ओपन किया जाता है और लॉगिन किया जाता है इसके द्वारा हमारे इंडियन आर्मी के जवान अपने प्रमोशन पेमेंट पे स्लिप की जानकारी form16 लेटेस्ट अपडेट और स्टेटस वगैरह देख सकते हैं।

3. Hamraaz App किन-किन Devices पर मौजूद है?

फिलहाल हमराज एप्लीकेशन केवल एंड्राइड मोबाइल पर ही अवेलेबल है यहीं से आप इसे एक्सेस कर सकते हैं लॉग इन कर सकते हैं और अपनी इंफॉर्मेशन स्कोर इंडियन आर्मी पर्सन चेक कर सकते हैं।

4. क्या Hamraaz App सुरक्षित है?

जी हां, हमराज एप्लीकेशन गवर्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है यह सेफ है सुरक्षित है।

Vidmate App Download Kaise Kare 2022

Leave a Comment