promo code kya hota hai

Promo Code Kya Hota Hai: Online Shoping तो आप सभी ने कभी ना कभी जरूर की होगी, क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग करने के बहुत से फायदे होते हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि हमें हमारी पसंद की चीज घर बैठे ही मिल जाती है जबकि हमें बाजार की अपेक्षा काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिलता हैं।

Online Shoping करने के दौरान आप सभी ने Promo Code के बारे में तो सुना ही होगा। अक्सर लोग यह सोचते हैं कि Promo Code Kya Hota Hai यदि आप भी यही सोचते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला हैं।

क्योंकि हम आपको Promo Code से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे। इसके बाद आपको Promo Code के इस्तेमाल फायदों के बारे में भी पता चल जाएगा।

Promo Code का मतलब क्या होता हैं ?

Promo Code एक ऐसा Code होता है जोकि Alphabets Number का मिश्रण होता है। इसका इस्तेमाल करके ग्राहक अपने पैसों को बचा सकते हैं या फिर Cashback भी पा सकते हैं। आपने अक्सर Online Shoping के दौरान या फिर Zomato या Swiggy जैसे Food Application पर भी Promo Code देखा होगा।

जब आप Promo Code का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत ही Discount मिल जाता है या फिर कैशबैक मिलता है यह जरूरी नहीं है कि Promo Code से हमेशा ही Discount मिलता हैं। बल्कि यह Promo Code पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का Promo Code है और आपको उस पर Cashback मिलेगा या फिर Discount मिलेगा।

जो Promo Code फूड एप्लीकेशंस पर मिलते हैं उन पर ज्यादातर Instant Discount ही मिलता हैं। जबकि Online Shoping के दौरान आपको Cashback भी मिल सकता है।

Promo Code कैसे काम करता हैं ?

promo code kya hota hai

Promo Code के काम करने का तरीका बहुत ही सरल है यदि आपके पास Grocery का Promo Code हैं, तो आप उसे केवल Grocery का समान ही खरीद सकते हैं। जबकि Electronic या Clothing के Promo Code से आप शॉपिंग के दौरान इससे संबंधित चीजें ही खरीद सकते हैं।

Promo Code अलगअलग कीमत के होते हैं। यह Promo Code ₹100 से लेकर ₹1500 तक की कीमत के होते हैं परंतु इन्हें इस्तेमाल करने के लिए नियम शर्तें भी होती हैं।

जैसे कि बहुत से Promo Code में तो यह शर्तें होती हैं कि यदि आप ₹5000 तक की शॉपिंग करेंगे, तो आपको 1500 रुपए तक का Instant Discount मिल जाएगा। या फिर कुछ Promo Code ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको दो या तीन हजार रुपए की शॉपिंग करने पर ₹500 तक का कैशबैक मिलता हैं। इस Cashback को आप Shoping में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Promo Code कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

आजकल हर एक बार इंडिया कंपनी प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने लगी है इसलिए आप बहुत सी एप्लीकेशन वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके अपने अच्छे खासे पैसे बचा सकते हैं
नीचे हम आपको कुछ ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट बता रहे हैं आप इन पर प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि

  • Amazone
  • Tata Cliq
  • Paytm
  • Flipkart
  • Myntra

Promo Code के प्रकार

प्रोमो कोड 3 तरह के होते हैं जैसे कि

1. Public Promo Codes

इन Promo Code का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं। यह प्रोमो कोड नए ग्राहकों को अपनी ओर खींचने पुराने ग्राहकों को फिर से आकर्षित करने के लिए होते हैं। इनका इस्तेमाल करने पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं।

2. Private Codes

इस प्रकार के प्रोमो कोड Company Brands के द्वारा ही इस्तेमाल किए जाते हैं। यह प्रोमो कोड सीमित लोगों के लिए ही होते हैं। ऐसे Promo Code का इस्तेमाल अक्सर इसलिए किया जाता है

ताकि कंपनी के द्वारा अपने पुराने ग्राहकों को अपने साथ जोड़ कर रखा जा सके और वह हमेशा ही यहीं से Shoping करते रहें।

3.Restricted Codes

इस प्रकार के Promo Codes केवल 1 या 2 लोगों के लिए ही होते हैं यह कंपनी के द्वारा लोगों को तब दिए जाते हैं। जब कंपनी का सामान पहुंचाने में देर हो जाती है

या फिर जब कोई कस्टमर कंपनी से 100 से अधिक प्रोडक्ट खरीद लेता हैं, तो इस प्रकार के ग्राहकों को यह Promo Codes दिए जाते हैं।

Promo Code का इस्तेमाल कैसे करें

Promo Code का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा सरल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी Application या Website में Promo Code इस्तेमाल करने का तरीका बिलकुल एक जैसा ही होता हैं। इसलिए आप Promo Code का कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लीजिए कि आपके पास Paytm का Promo Code है तो आप इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि

सबसे पहले आपको अपने फोन में Paytm Application को Open कर लेना हैं। अब आपको Recharge & Pay Bills के विकल्प पर क्लिक करना है।

इसके पश्चात Mobile के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको इसमें अपना फोन नंबर डालना है और रिचार्ज प्लान सिलेक्ट करना हैं।

अब आपको पेट के विकल्प के पास ही सी Bank Offers & Promo Code का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।

अब आपको इसमें अपना वह प्रोमो कोड डालना है जो कि आपके पास है इसके पश्चात अप्लाई ऑफर पर क्लिक कर देना हैं।

इसके अतिरिक्त नीचे भी कुछ प्रोमो कोड से दिए गए हैं आप उन्हें भी डालकर फ्लाईओवर पर क्लिक कर सकते हैं।

जब आप प्रोमो कोड डाल देंगे तो इसके पश्चात आपको पे पर क्लिक कर देना हैं। जब आप सफलतापूर्वक पेमेंट कर देंगे तो पेमेंट हो जाने के पश्चात आपको कैशबैक या फिर डिस्काउंट मिल जाएगा।

इस प्रकार आप हर एक Promo Code का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Promo Code में क्या डालें ?

promo code kya hota hai

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह अल्फाबेट्स नंबर का मिश्रण होता है जहां पर आपसे Promo Code पूछा जाएगा। वहां पर आपको वह प्रोमो कोड डालना है जो कि आपको Brand या Company के द्वारा मिला है ताकि आपको डिस्काउंट या कैशबैक मिल सकें।

Promo Code कैसे मिलेंगे

Promo Code आपको या तो Brands के द्वारा मिल जाता है या फिर वह से ऐसी Website होती हैं जो कि प्रोमो कोड उपलब्ध करवाती हैं जैसे कि Grabon.in , Coupondunia.in आदि।

Promo Code के फायदे

Promo Code का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि ग्राहक को इसके इस्तेमाल पर डिस्काउंट मिल जाता है। यदि आप ₹2000 की चीज खरीद रहे हैं, तो उस पर Promo Code की सहायता से आपको ₹200 तक का Discount या Cashback मिल जाता है जिससे आपको वह चीज केवल ₹1800 की पड़ती हैं।

Promo Code की सहायता से आप अपने मोबाइल रिचार्ज पर भी Cashback किया Instant Discount प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आपके लिए रिचार्ज करना भी आसान हो जाता है।

Companies Promo Code इस्तेमाल क्यों करती हैं ?

promo code kya hota hai

किसी भी Company Brand के द्वारा Promo Code का इस्तेमाल नए नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किया जाता हैं। जब नए ग्राहकों को यह दिखता है कि हमें इस वेबसाइट पर Promo Code के माध्यम से काफी अच्छा Discount या Cashback मिल रहा हैं, तो वह उसी वेबसाइट से शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं।

आज के समय में प्रोमो कोड के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करना बहुत ही ज्यादा सरल हो चुका हैं। इसलिए विभिन्न प्रकार की कंपनियों ब्रांड्स के द्वारा केवल यही तरीका अपनाया जाता हैं

ये भी पढ़े: