TECHNOLOGY

MS Word क्या है | MS Word के उपयोग

MS Word की फुल फॉर्म Microsoft Word होती है। MS Word एक ऐसा Application Software है जिसमें हम अपने डॉक्यूमेंट लॉन्ग फॉर्म ऑफ वर्ल्ड फाइल आसानी से काफी सारे फीचर्स के साथ create  कर सकते हैं और साथ ही साथ उसको फ्यूचर यूज़ के लिए save  कर सकते हैं।  यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक part होता है।

MS Word के काफी काम आने वाला एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसमें हम word के सारे काम कर सकते हैं जिसमें की रिज्यूम बनाना, लॉन्ग फॉर्म ऑफ word करना, जैसे की बुक इत्यादि

MS Word के महत्वपूर्ण भाग

MS Word में जैसे की हम बात कर चुके हैं कि इसमें हम अपनी वर्ड फाइल्स बनाते हैं डॉक्युमेंट्रीज बनाते हैं और लॉन्ग फॉर्म ऑफ वर्ड का काम करते हैं इस को और बेहतर करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काफी महत्वपूर्ण भाग दिए गए हैं जोकि है:

Menu Bar : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में menu bar सभी खास options show करता है । menu bar में सभी प्रकार के sub-menus available होते है ।

Title Bar : टाइटल बार डॉक्यूमेंट के सबसे टॉप पर लिखा होता है जो कि यूज हो रहे डॉक्यूमेंट का नेम और साथ में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड लिखा हुआ शो करता है।  टाइटल बार का use  हम वर्ड की विंडो के साइज को चेंज करने और उसकी प्लेस को बदलने के लिए भी करते हैं।

Formatting Bar : फॉर्मेटिंग टूलबार का यूज़ हम अपने डॉक्यूमेंट और अपने रिटन टेस्ट को  एक गुड और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए करते हैं।  यहां पर काफी सारे ऑप्शन अवेलेबल होते हैं जिसमें कुछ खास ऑप्शन है font-size, font style , bold, Italic, underline , colour the text ,setting of paragraph etc .

Ruler Bar: रूलर बार की help से  आप अपने डॉक्यूमेंट को एक सही लेआउट दे सकते हैं और उसकी proper सेटिंग बना सकते हैं।

Cursor: Cursor की मदद से हम अपने text की current location of typing को सेट करते है ।

MS Word के लाभ

कोई भी एप्लीकेशन का यूज हम इसीलिए करते हैं ताकि हम अपने काम को अच्छे से कर सके लेकिन काफी सॉफ्टवेयर एसे  होते हैं इसमें हमें बेसिक काम के अलावा बहुत सारी फीचर्स नहीं मिलते।

लेकिन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हमारे लिए बहुत सारे ऐसे फीचर्स अवेलेबल है जिसमें हम अपना काम बड़े आराम से और इन features  को यूज करके जल्द से जल्द कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लाभ:

Best Quality Document:

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक ऐसा बेहतरीन और बेस्ट फीचर है जिसमें हमें error free document मिलता है।

यानी कि जब भी हम अपने डॉक्यूमेंट को टाइप करना स्टार्ट करते हैं तो इसमें एक ऐसा ग्रामर चेकर टूल है जो हमारी errors  और स्पेलिंग मिस्टेक्स को कैच करके उसको automatically correct कर देता है।

हमारी grammatical errors  को ठीक कर देता है तो इसलिए हमें बेस्ट क्वालिटी content बनाने में और डॉक्यूमेंट प्रिपेयर करने में बहुत फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें: MPIN क्या होता है

Text save for future use :

हम वर्ड प्रोसेसर में अपने टेक्स्ट और डॉक्यूमेंट को प्रिपेयर करते हुए इसको  सेव कर सकते हैं।

फ्यूचर यूज़ के लिए future changes करके अपने वार्ड में अपनी फाइल को सेव कर सकते हैं।  इसकी एक से अनगिनत कॉपी बनाकर रख सकते हैं तो इसमें स्टोरेज ऑफ टैक्स का ऑप्शन बहुत यूज़फुल है।

MS Word की विशेषताएं

  • आप अपने टेक्स्ट को अपने अकॉर्डिंग चेंज कर सकते हो और साइज चेंज कर सकते हो।
  • आप डाक्यूमेंट्स को पेज नंबर दे सकते हो header and footer डाल सकते हो ।
  • स्पेलिंग चेक कर सकते हो।
  • हेल्प ऑप्शन से हेल्प ले सकते हो टेबल बनाकर टेबल form में टेक्स्ट दे सकते हो।
  • अपने डॉक्यूमेंट के साथ और अधिक टैक्स भी हाइपरलिंक की ऑप्शन के थ्रू आप जोड़ सकते हो।

MS Word का उपयोग

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का बहुत बड़ा उपयोग हमारे आजकल के दौर में है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की मदद से हम अपने काफी सारे कामों को कर सकते हैं जो कि हमारे शिक्षण से भी संबंधित होते हैं स्कूलों में काफी सारे काम ऐसे होते हैं जो MS Word पर किए जाते हैं

जैसे बच्चों के लिए कोई डॉक्यूमेंट प्रिपेयर करना होता है या फिर टीचर को स्टूडेंट के लिए टेस्ट पेपर बनाना होता है इसके अलावा कोई टेंपलेट बनानी होती है उसमें हम MS Word का यूज बड़े आराम से कर सकते हैं।

अगर आपको अपना कोई काम खोलना है जिसमें आप टाइपिंग प्रिंटिंग यह फोटो स्टेट वगैरह का स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसमें MS Word की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

आजकल के दौर में pdf  फाइल का बहुत चलन है आप MS Word में बड़े आराम से कोई भी डाक्यूमेंट्स टाइप करके उसे सेव करते समय pdf में save कर सकते है ।

साथ ही साथ आप MS Word में किसी भी भाषा में कंटेंट को लिख सकते हैं यह हिंदी और अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।

MS Word केसे सीखे

जिसको थोड़ा बहुत computer operate करना आता है वो  बड़े आराम से कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सीख सकता है।  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को सीखना बहुत आसान है।  इसे हर कोई बच्चा हो या बड़ा या स्टूडेंट सब  आराम से सीख सकते  है बस एक छोटी सी guidance और इंस्ट्रक्शन की जरूरत होती है।

आजकल यूट्यूब वीडियोस पर आपको हर चीज का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दिखा दिया जाता है आप वहां से भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के ट्विटर की वीडियो ओपन करके MS Word की बेसिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपनी प्रॉब्लम को कई कई बार देख समझकर के  प्रैक्टिस कर सकते हैं।

इसके अलावा हमारे इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है जहां पर डिटेल में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में और इसके अलावा अन्य सभी भाषाओं में कंप्यूटर में MS Word टीचिंग का रिटर्न कंटेंट और आर्टिकल आपको मिल जाएगा वहां से भी आप अपने डाउट क्लियर करके सिंपल तरीके से MS Word को स्टार्ट करना सीख सकते हैं।

अगर आपके पास कंप्यूटर अवेलेबल नहीं है तो आपके  आसपास आराम से कोई ना कोई  computer institute मिल जाते हैं जहां पर कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आराम से सीखने को मिल जाता है तो आप वहां जाकर भी प्रैक्टिकल नॉलेज लेकर अपने आपको MS Word में परफेक्ट बना सकते हैं।

यहा जांचिये: Ugc Net Kya Hai…

MS Word को ओपन कैसे करें

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करने के लिए आप अपने computer पर  सिंपल इस step को फॉलो करें

Step: –

Click Start button > All Program >MS Office > select MS Word

MS Word में बनाई गई File का Extension क्या होता है

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर बनाई गई फाइल का इक्स्टेन्शन  document name.docx होता है ।

MS Word को स्टार्ट कैसे करें

MS Word ओपन करने के लिए पहले आप अपने विंडो के स्टार्ट बटन पर क्लिक करें,  फिर आप अपने window सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और वहां पर “word” टाइप करें।  फिर आप अपने कीबोर्ड से enter press  करें और आपके स्क्रीन पर MS Word ओपन हो जाएगा।

MS Word का Executable File Name क्या होता है

winword. exe माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का Executable फाइल name होता है ।

Frequently Asked Questions

Q-1  MS Word क्या है समझाइए?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड  डॉक्युमेंट फाइल है जहां पर हम अपने डॉक्यूमेंट बुकलेट रिज्यूम लॉग आर्टिकल्स और कंटेंट्स लिखते हैं और उसे अपने अकॉर्डिंग फोंट और स्टाइल की मदद से चेंज करते हैं और future  के लिए उसको सेव करके रखते हैं।

Q-2  MS Word कितने प्रकार के होते हैं?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कुल मिलाकर 14 वर्जन है जो कि एक से बढ़कर एक न्यू और एडवांस फीचर्स के साथ हमारे advance use के लिए  लांच किए जाते हैं।  जिसमें से कुछ खास है 2000, 2002, 2003, 2007, 2013  जो कि लेटेस्ट है

Q-3 MS Word का दूसरा नाम क्या है?

word processor ओर word

Q-4 MS Word के उपयोग क्या क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की मदद से आप डॉक्यूमेंट क्रिएट करते हैं।

डॉक्यूमेंट में चेंज कर सकते हैं।

आप अपने अकॉर्डिंग उसके font , साइज , कलरिंग of text , स्टाइल को चेंज कर सकते हैं।

आप डॉक्यूमेंट से पेज नंबर डाल सकते हैं हेडर फूटर डाल सकते हैं।

लॉन्ग फॉर्म ऑफ वर्ड बना सकते हैं और फ्यूचर के लिए उसको सेव कर सकते हैं।

अधिक पढ़ें: Vidmate App Download Kaise Kare 2022
Aniket Jain

Recent Posts

(Top 20 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?(2023)

दोस्तों, ghar baithe paisa kaise kamaye इसके आज के समय में दो तरीके है -पहला…

1 week ago

Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब…

2 weeks ago

Watch Free Hindi Serials Online With Apne TV ( अपने टीवी )

अगर आप लेटेस्ट टीवी शो, मूवीज और न्यूज़ आदि के शौकीन है। तो आपके लिए…

8 months ago

Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न…

12 months ago

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न…

12 months ago