Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब बेहद आसान है। इसके लिए जो पूरी प्रक्रिया है आज हम आपको इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। लेकिन आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से इस बात का दावा किया जाता है कि ऑनलाइन आधार कार्ड फोटो को अपडेट किया जा सकता है। परंतु आपको ऐसी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि आप अपने घर पर बैठकर अपना फोटो आधार कार्ड में बदल नहीं सकते। इसलिए अगर आप आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार की सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप बिना लाइन में लगे अपने आधार कार्ड के फोटो को अपडेट करवा सकते हैं। बताते चलें कि जब भी कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो को अपडेट करवाना चाहता है तो इसके लिए आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी होती है। यदि आपको नहीं पता कि आधार सर्विस सेंटर जाने के लिए अपॉइंटमेंट को कैसे बुक किया जाता है तो आज के हमारे इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक पढ़ें।

आधार कार्ड फोटो ऑनलाइन चेंज

आप यदि इंटरनेट पर कोई ऐसी जानकारी देखते हैं जहां पर यह कहा जाता है कि आप आधार कार्ड ऑनलाइन बदल सकते हैं तो यह सच नहीं है। आप ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें क्योंकि इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना ही पड़ेगा। परंतु अगर आप आधार सेवा केंद्र जाकर लंबी लाइन में लगने से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके आधार सर्विस सेंटर जा सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट हेतु लगने वाला समय

यहां बताते चलें कि आधार कार्ड की वेबसाइट पर जब आप फोटो बदलवाने के लिए आवेदन देते हैं तो 30 दिनों के अंदर आपकी तस्वीर आपके आधार कार्ड में अपडेट कर दी जाती है। लेकिन इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र अनिवार्य तौर पर जाना होगा क्योंकि घर बैठे आप ऑनलाइन अपना फोटो अपडेट नहीं कर सकते।

इसलिए इंटरनेट पर अगर आपको ऐसी कोई जानकारी मिलती है कि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के फोटो को कुछ ही मिनट में अपडेट कर सकते हैं तो यह केवल मात्र एक अफवाह है। अपने आधार को कार्ड में अपनी तस्वीर को चेंज करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र विजिट करना ही पड़ेगा।

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए शुल्क

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए आपको फीस भी देनी पड़ती है। जानकारी के लिए बता दें कि यह शुल्क 100 रूपए का होता है। इसलिए जो लोग अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करना चाहते हैं तो बिना चार्ज का भुगतान किया ऐसा करना संभव नहीं होगा।

आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज होती है

यदि आपको अपने आधार कार्ड में अपना फोटो बदलवाना है तो तब आप सर्वप्रथम यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर चलें जाएं। यहां पर आपको आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करके फिर इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है। इसके पश्चात इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही तरह से भरने के बाद अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है।

आधार केंद्र में आपके बायोमेट्रिक लिए जाएंगे इसके बाद आपकी एक लाइव फोटो ली जाएगी। फिर आपको अधिकारी द्वारा एक्नॉलेजमेंट स्लिप प्रदान की जाएगी और जानकारी के लिए बता दें कि इस स्लिप पर आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानि यूआरएन होगा। इस यूआरएन के माध्यम से आप आसानी से अपने एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर पाएंगे।

आधार केंद्र हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के चरण

अगर आपको आधार कार्ड में अपनी फोटो चेंज करवानी है और इसके लिए आप यदि आधार सर्विस सेंटर जाते हैं तो तब आपको काफी लंबी लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन यदि आप पहले ही ऑनलाइन अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर लेते हैं तो तब आपका काफी समय बच जाता है और ना ही आपको लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना काफी ज्यादा आसान है जिसके लिए पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है

  • आधार सेवा केंद्र जाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए।
  • अब होम पेज पर आप बाई तरफ माई आधार सेक्शन में चले जाइए।
  • यहां पर आपको बुक माय अपॉइंटमेंट वाला एक विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके पश्चात आप अपना शहर और लोकेशन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • इतना करने के बाद फिर आप प्रोसीड टू बुक अप्वाइंटमेंट वाला विकल्प दबा दीजिए और इसके बाद आप आधार अपडेट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद जनरेट ओटीपी वाला विकल्प दबा दीजिए।
  • ओटीपी डालकर अब आप वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कर दीजिए और अब यहां पर आप अपनी सारी डिटेल दर्ज करके अपना पंजीकरण फॉर्म सबमिट कर दीजिए।
  • तो इस प्रकार से अपने घर बैठकर आप अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने हेतु आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। लेकिन लाइन से बचने के लिए आप अपनी अपॉइंटमेंट पहले ही बुक कर सकते हैं जो कि घर बैठे की जा सकती है। आधार सेंटर जाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने का तरीका हमने आपको पूरा समझा दिया है। इसलिए यदि आपको अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलवाना है तो आप ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करके लंबी लाइन में खड़े होने से बच सकते हैं।