keyword meaning in hindi

Keyword का अर्थ होता है जब हम कोई भी शब्द या phrase को google पर टाइप करते है और उसके बारे मे जानकारी को इकठ्ठा करते है। तो उसे keyword कहा जाता है

Example के तौर पर हम google पर Keyword क्या है लिखते है तो यही keyword कहलाते है उसी से सम्बंधित हमें google ढेरो सुझाव लेकर खड़ा कर देता है हमारा मकसद उनमे से बेहतर keyword चुनना होता है।

जैसे ऊपर इमेज मे दिखाई गयी है आपको google पर इमेज दिखाई गयी है। बहुत सारे आपको एक keyword (सेंटेंस )डालते ही दिख जाते है। उन्ही मे से हमें एक keyword को चुनना होता है।

SEO में Keyword क्यों जरुरी है?

Keyword Kya hai

Website मे ट्रैफिक के लिए seo की जरूरत पड़ती है। ताकि वह google सर्च इंजन पर रैंक हो सके। इसी प्रोसेस को हम website की भाषा मे seo (सर्च इंजन optimization ) कहते है।

जिस आर्टिकल को google पर रैंक करवाना चाहते है उसी से सम्बंधित keyword को आपको टारगेट करना चाहिए।

ब्लॉग post को रैंकिंग के लिए keyword का उपयोग होना जरूरी होता है अगर आप ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं हो पायेगा। और आपको सर्च इंजन से traffic नहीं मिल पायेगा।

SEO में कीवर्ड के कितने प्रकार होते हैं? 

Seo मे कीवर्ड 2 प्रकार के होते है.

  • Short tail keyword
  • Long tail keyword

1.Short Tail Keyword

  • यह एक या दो शब्दों से बने होते है जिन्हे short tail keyword कहते है। जैसे dog, pc games आदि।
  • इस प्रकार के keyword लोग बहुत ही ज्यादा खोजे जाते है।
  • ताकि website रैंक हो जाये।
  • इसलिए इस प्रकार के keyword को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है इसलिये आपको अगर आप new है तो आपको long tail keyword का use करना चाहिए।

2.Long Tail Keyword

ऐसे keyword जिनमे एक से अधिक शब्दो का मेल हो उन्हें long tail keyword कहते है। इसमें competition कम होने की वजह से आपका article जल्दी से रैंक होगा और आपको आसानी से google adsense मिल जायेगा।

Example,:- best action games for android, best action games for pc 

ब्लॉग के लिए Keyword Research कैसे करते हैं?

जब हम keyword का यूज करते हैं तो इससे संबंधित कीवर्ड को हमें ढूंढना चाहिए। इसे ही कीवर्ड रिसर्च कहते हैं।जब Keyword रिसर्च किया जाता है तो हमें 2 पॉइंट पर ध्यान देना चाहिए।

  • Keyword की सर्च volume कितनी है?
  • Keyword मे competition कितना है?

जब हम कोई keyword को सर्च करते है तो उसकी monthly search volume का पता चल जाता है। लोग use कितना search करते है।

Keyword competition से यह भी पता चलता है कि हम अपने आर्टिकल को रैंक करना कितना आसान है और कितना मुश्किल है।

Keyword रिसर्च टूल के नाम:-

Keyword Kya hai

  • Google keywords
  • Ubbersuggest
  • SEMRush
  • Ahref

कुछ टूल्स फ्री होते है और कुछ paid होता है।

ब्लॉग में keyword का उपयोग कैसे करते हैं?

ब्लॉग मे keyword का उपयोग करने के लिए हमें सबसे पहले टारगेट keyword का ध्यान रखना चाहिए उसके बाद बात आ जाती है keyword प्लेसमेंट की।

  • Keyword को blogpost के अंदर सही जगह पर रखना जरूरी है।
  • Keyword placement इस प्रकार करनी चाहिए।
  • हमेशा जब भी post लिखें तो title मे keyword जरूर लिखें।
  • पैराग्राफ मे keyword का उपयोग जरूर करे।
  • Headings और subheadings मे keyword जरूर डालने चाहिए।
  • Image के alt attribute मे इसका उपयोग करें।
  • Post के डिस्क्रिप्शन मे use करना चाहिए।

इन पॉइंट्स को ध्यान मे रखकर बढ़िया सी seo ऑप्टिमिजेशन ब्लॉग post लिख सकते हो।

Focus Keyword क्या है?

जब हम किसी keyword को अपनी post के लिए जाँचते है उसे फोकस keyword कहते है। एक से ज्यादा फोकस keyword का एक ही ब्लॉग post मे इस्तेमाल किया जा सकता है।

ज़ब हम लम्बी पोस्ट लिखते है तो उसमे कई सारे keyword को टारगेट कर सकते है ताकि वह google पर रैंक आसानी से हो सके।

Keyword Density क्या है?

  • एक ही keyword को बार बार google पर सर्च करना ही keyword density कहा जाता है।
  • जब हम इसे कैलकुलेट करते है इसका फार्मूला हम put करके समझ सकते है
  • Keyword density = keyword के उपयोग होने की संख्या /कुल शब्द की संख्या।
  • हम ऑनलाइन टूल का use कर सकते हैं।
  • Google density का seo के लिए keyword बेहतर निर्धारित नहीं की गयी है।
  • आपको keyword density की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है पर इतना भी बता दे कि आपको एक ही word को बार बार use करने से बचना चाहिए।

Keyword Stuffing क्या होता है?

Keyword Kya hai

जब हम एक ही keyword को बार बार सर्च करते है तो यह keyword stuffing कहलाता है। और ऐसा करते रहना google के लिए बहुत अच्छा होता है इससे आपकी रैंकिंग बढ़ने के chances बढ़ जाते है।

जब भी आप keyword का use करोगे तो आपके keyword नेचुरल होने चाहिए। इसलिए जब भी आप keyword का use करो तो वह जबरदस्ती के नहीं होने चाहिए। इससे readers को भी परेशानी नहीं होंगी और user एक्सपीरियंस को भी नेगेटिव इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है।

FAQs:

1. कीवर्ड का मतलब क्या होता है?

 जब कोई सेंटेंस लिखा जाता हैं तो उसे हम कीवर्ड कहते हैं।

2.कौन को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जो किसी व्यक्ति के बारे मे एक प्रश्नवाचक के रूप मे कुछ भी जानने की इच्छा रखता हैं

3.क्या कीवर्ड से रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है ?

बिलकुल हां क्योकि कीवर्ड से रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता हैं यहां तक कि कीवर्ड नए ब्लॉगर के लिए वरदान साबित हो जाता हैं यदि वह सही कीवर्ड का उपयोग करे।

ये भी पढ़े: