Vaccine Certificate Kaise Download Kare

कोविड वैक्सिन सर्टिफिकेट download करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी हैं कि इस सर्टिफिकेट की आपको किस कारण से और क्यों जरूरत होती है तो आपको बता दे जब कही भी बाहर जाने की जरूरत होती हैं तो इसकी जरूरत पड़ती हैं उसके लिए आपको सबसे पहले

https://rationmitra.nic.in/MissionVaccination/CitizenCenter/DownLoad_Certificate_Fro_BenifID.aspx  वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको अपना नंबर डालना होगा नंबर डालने के बाद आपके पास rajister no. पर जो otp आयेगा उसे डालना हैं और आपके पास सर्टिफिकेट pdf मे आजायेगा

जिसे आप download कर सकते हैं| 2019 में जब से कोरोना हमारे भारत मे आया था तभी से सरकार ने बहुत से इंतज़ाम कर लिए थे और कुछ के लिए बाद मे कदम उठाया गया यह सर्टिफिकेट आपको यह प्रमाणित करता है कि आपने covid vaccine लगवा ली है और इससे खतरा आपको कम हो सकता हैं| ऐसा सरकार के निर्देशों के अनुसार इस covid vaccine certificate को को जारी किया जाता है

ऐसा इसलिए ताकि हर एक नागरिक यदि भारत से बाहर या फिर कही भी ऐसी जगह पर जाता है तो उसे यह जरूरत पड़ जाती है ताकि उसके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े|

Covid-19 Vaccine Praman Pattr Kese Download Kre

Covid vaccine प्रमाण पत्र download करने के लिए आजकल बहुत से तरीके आ गए है digilocker, आरोग्य सेतु app, umang app, और ekacare app  जिसके माध्यम से आप कभी भी कही भी download कर सकते है दुनिया के किसी भी कोने मे चाहे फिर क्यों न हो|

भारत सरकार ने इसका नंबर अब बदल दिया है जिसकी जानकारी इस लेख मे आपको पढ़ते ही मिल जायेगी जैसा कि हम सब जानते है कि कोरोना के भयावह रूप की वजह से ही भारत सरकार ने लोगो को इसके बारे मे जागरुक किया और तुरंत बाद ही इसे हर देश के नागरिक ने अपना मान सम्मान से इसे ग्रहण किया

जिससे कि यदि वह भारत के दूसरे देश मे भी जाकर यात्रा करती है तो वह अपने आपको सुरक्षित रखती है आईये जानते है की हम विभिन्न तरीको से प्रमाण पत्र को कैसे अपने पास रख सकते है:-

Mobile Number Ka Upyog Krke Vaccine Praman Pattr Download Kre |

मोबाइल नंबर का उपयोग करके वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करें-

यदि आप मोबाइल नंबर से vaccine प्रमाण पत्र की खोज कर रहे है तो आप सही जगह पर है आपको सबसे पहले गूगल पर ekacare की वेबसाइट पर जाना होगा आप चाहे तो इसकी app को भी download कर सकते है ekacare भारत सरकार का ऑफिशियल पार्टनर है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल नंबर डालते ही आप अपना सर्टिफिकेट download कर पायेंगे उसके लिए आपको निम्न चरणो से निकलना होगा

  • मोबाइल फोन से download करने के लिए आपको https://www.eka.care/download-covid-vaccination-certificate इस वेबसाइट पर जाना होगा या फिर playstore से ekacare नाम की app को इंस्टाल करना होगा
  • इंस्टाल करते ही जो सबसे पहले स्क्रीन आपकी आँखों के सामने आयेगी उसमे आपको सबसे पहले अपना रजिस्टर फोन नंबर डालने के लिए कहा जायेगा
  • फोन नंबर उस app या लिंक पर जैसे ही डालेंगे तो आपके फोन मे otp आयेगा
  • Otp आते ही आपको तुरंत उसमे आपको enter करना होगा |
  • जिस तरह से आप उसमे अपना otp enter करेगे तुरन्त ही आपके फोन मे आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी और तुरंत ही आपका नंबर अगर whatsapp पर होगा तो आपको वहां पर भी मिल जायेगा|
  • दूसरी डोज के बाद 6 महीने के बाद आप बूस्टर खुराक नही ले सकते हैं|
  • यदि आपने बूस्टर डोज़ ले ली है तो आप उसका प्रमाण पत्र 99720881031 पर मिस्ड काल देकर download कर सकते है फिर चाहे वह सर्टिफिकेट कोविशिल्ड का हो या फिर कोवैक्सिन का हो हर प्रकार के सर्टिफिकेट के लिए आप इस नंबर पर मिस्ड काल देकर download कर सकते हैं|

Covin App Se Kese Download Kre | कोविन ऍप से कैसे डाउनलोड करें

ऐसे तो सर्टिफिकेट download करने के बहुत से तरीके है लेकिन यहां आपको covin app से download करना बता रहे है जो कि निम्न है-

  1. सबसे पहले आपको cowin app को अपने फोन मे download करना होगा इसके लिए आपके फोन मे इंटरनेट का होना जरूरी है उसके बाद आपको यहां 10 अंको का रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा
  2. मोबाइल नंबर डालते ही आपके फोन मे एक otp आयेगा |
  3. Otp डालते ही आपकी प्रोफाइल आपके सामने दिखाई देगी उसमे आपको आपके नंबर से सम्बंधित जो भी नाम रजिस्टर होगे आपको यहां ग्रीन कलर का बटन आपके नाम के आगे दिखाई देगा जो कि यह दर्शाता है कि आपने covid vaccine लगवा ली है |
  4. उस ग्रीन बटन के आगे आपको सर्टिफिकेट का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको आपका pdf format मे सर्टिफिकेट मिल जायेगा और आप आसानी से इसे download कर पायेंगे|
यह भी पढ़ें:Jio Phone Mein Gana Kaise Download Kare

Arogye Setu App Se Kese Download Kre | आरोग्य सेतु ऍप से डाउनलोड करें

Vaccine Certificate Kaise Download Kare

  • आरोग्य सेतु app से यह सर्टिफिकेट download करने के लिए सबसे पहले आपको आरोग्य setu app अपने फोन मे playstore से install करना होगा |
  • Install करते ही आपको उस पर cowin icon पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपको एक नई window खुल जायेगी और यहां से आपको vaccination सर्टिफिकेट पर क्लिक करने पर आपको पेज दिखाई देगा |
  • जैसे ही आप vaccination सर्टिफिकेट पर क्लिक करेगे आपको referance आई डी डालनी है |
  • रेफरन्स आई डी डालने पर get certificate पर download करे
  • सब जरूरी जानकारी उसमे डालते ही आपको आपका सर्टिफिकेट pdf form के रूप मे आपको मिल जायेगा| मिलते ही आप इसका प्रिंट आउट ले सकते है या कही भी अपने फोन स्टोरेज मे सेव कर सकते है|

Aap Ko Tikakaran Ke Pramanpattr Ki Aavesskta Kb Hote He | आपको टीकाकरण के प्रमाण की आवश्यकता कब होती है

हमे टीकाकरण के प्रमाण की जरूरत व्यवसाय आयोजनों और सेवाओ मे प्रवेश के लिए जरूरत नही पड़ती है | और जब आपको कही बाहर विदेश मे जाने की आवश्यकता हो तो आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है |

विदेश मे जाते वक़्त airport पर इसकी जाँच की जाती है और यदि किसी के पास यह नही उपलब्ध नही होता तो उन्हे विदेश जाने की इजाजत नही होती है और उपलब्ध होने पर यह सत्यापित कर लिया जाता है कि वह विदेश यात्रा के लिए एकदम ठीक है इतना ही नही इसके अलावा उसके स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है और उसका covid test भी किया जाता है उसके बाद उन्हे प्रमाणिकता मिल जाती है |

Kyu Jaruri He Vaccine Certificate | क्यों जरूरी है वैक्सीन सर्टिफिकेट  

Vaccine Certificate Kaise Download Kare

Covid 19 वैक्सिन हालांकि जब भी बात कोरोना की आती है तो दिल दहल सा जाता है पर भारत सरकार के कुछ ऐसे कदम उठाये गए भारत की जनता के लिए जिससे हमे सुरक्षित रहने मे आसानी लगी पहले लोग डरते थे घरों से बाहर निकलना वह अब केवल एक वैक्सिन certificate के कारण खुद को महफूस मेहसूस करते है

और जैसे ही लोगो के कदम बाहर पड़ने लगे वैसे ही लोगो ने अपने पांव को हवा मे कर लिया है अब हर कोई बाहर जाने की planning करने लग गया है और इसके लिए आपके फोन मे यह certificate होना बहुत ही जरूरी हो गया है |वैक्सीन सर्टिफिकेट हर एक नागरिक के लिए इसलिए अवश्य हो गया है क्योंकि यह हर एक नागरिक को सुरक्षा की गारंटी दे दी जाती है कि उसने अब कही भी जाने के लिए मान्यता प्राप्त कर ली है |

जिस तरह आधार एक जरूरी दस्तावेज के रूप मे हमारे सामने है उसी प्रकार अब covid वैक्सिन सर्टिफिकेट को भी जरूरी दस्तावेज मान लिया गया है | इसे ऑफिस मे भी जरूरी कर दिया गया है इसकी मांग बहुत बढ़ गयी है | इस महामारी को देखते हुए राज्यो की सरकार ने आर टी पी सी आर की नेगेटिव रिपोर्ट को बहुत जरूरी कर दिया गया है |

इसे पंजाब, राजस्थान, मेघालय जैसे कई प्रदेशों मे इसे अनिवार्य कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देशो को यही सलाह दी है कि जिनके पास सर्टिफिकेट है उन्हें आर टी पी सी आर को तवज्जो न दी जाए | यूरोप, अमेरिका जैसे देशो मे भी इसकी मांग की जा रही हैं |

और ऐसे मे कई कर्मचारी अपने अपने स्थान पर वापस आ रहे है इसलिए ऑफिस मे भी इसकी जमकर मांग की जा रही है| और उनसे इस सर्टिफिकेट का update भी माँगा जा रहा है यदि किसी के पास यह नही होता तो उसे जॉब पर नही रखा जा रहा|

Vaccine Certificate Kitne Prakar Ke Hote He | वैक्सीन सर्टिफिकेट कितने प्रकार के होते हे

गम्भीर रूप से कोरोना को मात देने वाली भारत सरकार ने हमारे लिए 2 vaccine का प्रबंध किया है जिसे अभी   18 से ऊपर के लोगो को दी गयी जिसके बाद धीरे धीरे इस व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया 14 साल के बच्चे को भी वैक्सिन देने का इरादा किया गया ताकि स्कूलों मे बच्चों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े |

वैक्सिन एक तरह से ऐसी प्रकिया हैं जिससे यह जैसे ही हमारी बॉडी मे enter करती है तो हमारे शरीर का इमयून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करती हैं

वैक्सीन सर्टिफिकेट दो प्रकार के होते हैं

  1. covaxin
  2. Covishield

1. कोवैक्सिन यह मृत कोरोना वायरस से बना हैं इस डोज को 12 साल से ऊपर के लोग ले सकते हैं और यह private सेंटर के लिए इसकी कीमत 1200 रूपये और सरकारसरकार के लिए यह 400 रुपये मे उपलब्ध हैं| इसमे दो डोज के बीच 6 हफ़्तो का समय होता हैं|

2. कोविशिल्ड वैक्सिन को भारत मे सीरम इंस्टिटूट द्वारा बनाया गया हैं यह चिम्पांजी के अडोना virus से बना हैं पर इसमे उस वायरस की शमता को कम कर दिया हैं| जिससे ये बॉडी मे एंटर होने पर कोई हानि नही करता यह 90% असरदायक हैं इसमे दो डोज के बीच 12-16 हफ़्तो का समय होता हैं|

इसमे भारत सरकार के लिए इसकी कीमत 300 और private सेन्टर के लिए इसकी कीमत 600 हो जाती हैं|

अर्थात जो जिस प्रकार की वैक्सिन लेगा सर्टिफिकेट के ऊपर भी वही नाम लिखा होगा या तो कोवैक्सिन या कोविशिल्ड|

Frequently Asked Questions

Q- 1 मैं COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र आप कही से भी download कर सकते हैं इसके काफी सारे तरीके हैं dizilocker, cowin, या फिर आप ekacare पर यह प्रमाण पत्र को पा सकते हैं

Q- 2 COVID-19 के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए कौन जिम्मेदार है?

COVID-19 के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए हर वह व्यक्ति जिसकी उम्र 12 वर्ष या उस से अधिक हैं वह व्यक्ति ले सकता हैं यह अमेरिका मे बनी हैं और भारत सरकार द्वारा सभी व्यक्ति को दी जा रही है बशर्ते कि उसे कोई भी गम्भीर बीमारी ना हो|

Q-3  क्या मैं COVID-19 वैक्सीन अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकता हूँ?

नही आप वैक्सिन सर्टिफिकेट download नही कर सकते आपके पास अपॉइंटमेंट का संदेश प्राप्त होता हैं आपको जिसमे कि आपको date And time मिलता हैं इस time ko और date को आप बदल सकते हो

Q-4  वॉट्सअप पर कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र कैसे पाएं?

आपको केवल इसके लिए एक नंबर पर hi लिखकर भेजना होगा 9013151515 पर उसके बाद इसमे आपको option download करने का मिलेगा जिसके लिए आपको 2 पर reply भेजना है उसके बाद उस मोबाइल नंबर पर जितने लोग की लिस्ट होगी वह खुल जायेगी उसके अनुसार आप download कर सकते है|

अधिक पढ़ें:Ugc Net Kya Hai…

Leave a Reply