paise kaise kamaye

paytm se paise kaise kamaye 2023 – 10 आसान तरीके

Paytm को बहुत बड़ी कंपनियों में गिना जाता है जो की एक UPI application है। जहां पर पैसे कमाने के लिए रोज नए offers निकलते रहते हैं।  इसके इस्तेमाल से आप बस अपने मोबाइल से ही अच्छे पैसे बना सकते हैं।

सबसे खास काम paytm का यह होता है कि इससे आप अपने रोजमर्रा की खरीदारी करके भी अपने पैसों की सेविंग कर सकते हैं क्योंकि paytm के इस्तेमाल से शॉपिंग करने से कैशबैक जैसे ऑफर्स मिलते हैं जिससे, आप अपनी अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं।

साथ ही साथ Bills  payments जैसे electricity bill, water bill, mobile recharge, money send and receive करने के भी काम आता है इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां आप डायरेक्ट payment करते हैं क्योंकि इसमें किसी third party का  हस्तक्षेप नहीं रहता। 

Paytm एक मोबाइल wallet तो है ही साथ ही इसको e-commerce भी कहां जा सकता है। रोजाना कई तरह की शॉपिंग और कैश transaction को हम Paytm का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से कर सकते हैं।  इसके जरिए बड़ी आसानी से आप अपने money को दूसरे बैंक account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm App क्या है?

Paytm की full-form “pay through mobile” होती है। Paytm App को हम अपने मोबाइल में डाउनलोड करके जो कि प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड हो जाता है,

इसको install करके हम money transaction, bill payments, mobile recharge, credit card bill payment, ticket booking, dth recharge इत्यादि बड़े आराम से घर बैठे ही pay कर सकते हैं। यह एक बहुत आसान और बहुत ज्यादा उपयोग में आने वाली मोबाइल UPI app है।

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

1. paytm मे अकाउंट बनाकर

paytm मे अकाउंट बनाकर भी आप कैशबैक पा सकते हैं।  इसका यह तरीका होता है कि आपको रेफरल लिंक पर क्लिक करके paytm को डाउनलोड करना होता है।

डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आप 1 रुपए लिंक भेजने वाले व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे, उसके बाद रेफरल लिंक भेजने वाले को ₹100 का कैशबैक मिलता है, लेकिन यह प्रक्रिया upi बनाने के 24 घंटों के अंदर अंदर करनी होती है।

2. Recharge करके

Recharge करके भी आप बड़े आराम से paytm से पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आप को मोबाइल रिचार्ज करवाना है तो आप ₹5 से लेकर ₹20 तक कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा DTH recharge, मेट्रो रिचार्ज से भी आप कुछ ना कुछ amount का कैशबैक हासिल कर लेते हैं जो कि आप normal पेमेंट में नहीं कर पाते।

3. Money Transfer करना

Money Transfer करना भी कैशबैक पाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके, paytm के जरिए पेमेंट करके या फिर wallet से पैसे ट्रांसफर करके आप पैसा कमा सकते हैं

क्योंकि, इस तरह के money transfer पर कैशबैक mention रहता है,

जो आपको transaction करने के बाद तुरंत receive हो जाता है। उदाहरण के तौर पर एक निर्धारित amount जैसे कम से कम  500 रुपए पर ही आपको कैशबैक मिलता है, कम पेमेंट पर नहीं मिलता।

4. Online Shopping करके

Online Shopping करके आप बड़े आराम से कैशबैक पाते हैं। paytm  से आपको कोई भी प्रोडक्ट खरीदना हो तो उस पर आपको कैशबैक जरूर मिलता है जिसके लिए आपको paytm mall ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है जिसमें आप हर खरीदारी पर कुछ ना कुछ पैसे बड़े आराम से बचा लेते हैं।

जब भी आप paytm app से ऑनलाइन कोई भी transaction करते हैं तो आपको flipkart और amazon के बहुत से वाउचर्स मिलते हैं। जहां पर वह अपने किसी ना किसी प्रोडक्ट पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देने की स्कीम रखते हैं।

5. Paytm App को Refer करके

Paytm App को Refer करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको paytm account का एक रेफरल लिंक निकालकर अपने जानने वालों को इस लिंक को शेयर करना होगा।जो भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके paytm app में upi से पहली ट्रांसलेशन करता है

तो आपको तुरंत 100 का कैशबैक मिलता है। इसी तरह से अगर 5 लोग भी आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके transcation करते हैं तो आप बिना कुछ किए बड़े आराम से 500 तक कमा सकते हैं

6. Paytm की KYC करा कर

paytm की KYC करा कर भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसका बेहद आसान तरीका है जिसमें आप खुद को KYC agent बना सकते हैं और KYC agent बनके KYC centre खोलने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड,

बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और अपने खास डॉक्यूमेंट देकर paytm से permission लेने के बाद आप KYC centre खोलकर लोगों के KYC करके पैसा कमा सकते हैं। जिसमें आपको एक व्यक्ति के KYC करने के 300 तक paytm देता हैं।

7. Paytm First Game Option

Paytm First Game Option को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके जो कि आपको paytm app मे  नीचे की तरफ option मिलता है उसे क्लिक करके आप यहां पर काफी सारे गेम के लिस्ट देख सकते हैं। जिसे खेल कर आप बड़े आराम से कैशबैक और money earn कर सकते हैं।

8. Paytm Money App

Paytm Money App के जरिए वह लोग बड़े आराम से अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं जो लोग investment करना चाहते हैं जैसे कि shares, stock marketing, mutual fund में, बशर्ते इस तरह के लोगों के पास कुछ पैसा होना चाहिए

जो केवल investment करने में interested हो क्योंकि, यहां investment के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता और अपने पैसे से पैसा बनाने का  यह एक बहुत अच्छा  platform है।

9. Paytm से पैसा कमाने वाली Application

Paytm से पैसा कमाने वाली Application के जरिए आप paytm में अच्छी खासी amount कमा कर withdraw कर सकते हैं। आजकल इस तरह की application काफी आती है

जिसमें आप वीडियो शेयर करके पैसा कमा लेते हैं,पैसा कमाने वाला गेम खेलकर भी आप paytm में अपना पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं तो इस तरह की apploication में जितना भी आप पैसा कमाते हैं वह आप paytm के जरिए आराम से withdraw कर सकते हैं।

10. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing करके भी आप काफी अच्छी earning यहा paytm से कर सकते है। अगर आपको product का sale और purchase नहीं करना, तो यह तरीका आपके लिए बेहद आसान है इसमें आपको प्रोडक्ट का एक रेफरल लिंक बनाना है

और उस लिंक को आप को सोशल मीडिया पर जितना ज्यादा हो सके शेयर करना है और जो भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को sale करेगा तो उसका fix percentage उसको आराम से paytm में transfer हो जाएगा।

Paytm से पैसे कैसे निकाले?

paytm wallet से पैसा निकालने के लिए आपको बैंक का इस्तेमाल करना होता है।  जिससे आप paytm wallet का इस्तेमाल करते हैं और अपने paytm wallet की amount को आसानी से बैंक में ट्रांसफर कर लेते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको

  • paytm app open करने के बाद paytm app में wallet के option को open करना है और wallet पर क्लिक कर देना है। wallet open होने के बाद जो amount आपको दिखाई देती है
  • उसे transfer to bank option पर क्लिक कर देना है। फिर आपको amount भरने का ऑप्शन आएगा जहां आप जितना भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में डालना चाहते हैं उस अमाउंट को वहां डाल कर proceed पर क्लिक कर देंगे।
  • फिर आप अपनी बैंक की डिटेल्स देंगे जहां आप इस वॉलेट के पैसे को डालना चाहते हैं। जहां आपको अकाउंट नंबर, IFSC code और अकाउंट होल्डर का नाम डालना होगा
  • और प्रोसीड पर क्लिक कर देना होगा। फिर कुछ समय बाद ही paytm wallet का पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं इस तरह से आप अपने paytm का पैसा बैंक अकाउंट से निकाल सकते हैं

Paytm  की हमारे लिए बहुत खास विशेषताएं हैं जैसे

  • हम आसानी से अपने पैसे को दूसरे के बैंक अकाउंट में transfer कर सकते हैं।
  • shopping या फिर bills की पेमेंट के लिए हम ऑनलाइन पेमेंट करके कैशबैक भी कमा सकते हैं।
  • paytm mall को डाउनलोड करके हम यहां से शॉपिंग कर सकते हैं और पसंद की चीजें खरीद सकते हैं साथ ही साथ कैशबैक भी ले सकते हैं।
  • bills की payment, recharges आदि कर सकते हैं और कैशबैक भी ले सकते हैं। जो कि हम normal पेमेंट में किसी तरह का कैशबैक नहीं कमाते।
  • हम बड़े आराम से cashless होकर घूम सकते हैं कहीं भी जा सकते हैं हमें पैसा carry करने की जरूरत नहीं होती।
  • खरीदारी करने के लिए, पैसा ट्रांसफर करने के लिए यह बेहद आसान और सुरक्षित application है।
  • payment application के इस्तेमाल से हम अपने लिए घर बैठे खाना भी order कर सकते हैं

PayTM को डाउनलोड कैसे करें

paytm app install और download करने के लिए सबसे पहले आपको इस application को play store से डाउनलोड करना होगा। यहा से paytm application को install कर सकते है। यहां बस आपको अपनी screen को follow करना होता है। 100% installation होने के बाद आपको इसका  icon  अपने मोबाइल पर दिख जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न; टीएम से पैसे कैसे कमाए

उत्तर money transfer करके, shopping करके, bills pay और recharge करके आप paytm से cashback कमा सकते है।

प्रश्न; पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

उत्तर रेफरल लिंक के जरिए, अपने मोबाइल, bills, dth recharge करवा कर आप फ्री में paytm से पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न; ऑनलाइन पेटीएम कैश कैसे कमाए?

उत्तर money transfer करके, recharge करके, paytm में अकाउंट बनाकर, paytm की KYC करके, paytm first game खेल के

प्रश्न; क्या मैं पेटीएम से पैसे कमा सकता हूं?

उत्तर जी हां, आप money transfer करके, paytm app को refer करके, bills की पेमेंट, recharge, shopping करके paytm से पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न; मुझे पेटीएम में अनलिमिटेड मनी कैसे मिल सकती है?

उत्तर OneCode App, Gamethon, Big Cash App, Gamezop App, Stick pool club App, Roz Dhan, MX Player Games, GALO Earning app,  Money Ball App,  Get Mega App, FRIZZA App कुछ paytm की application है जहां से आप इस्तेमाल करके आराम से बहुत सारा पैसा बिना किसी investment के कमा सकते हैं।

और पढ़ें

muskan goyal

Recent Posts

(Top 20 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?(2023)

दोस्तों, ghar baithe paisa kaise kamaye इसके आज के समय में दो तरीके है -पहला…

2 weeks ago

Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब…

3 weeks ago

Watch Free Hindi Serials Online With Apne TV ( अपने टीवी )

अगर आप लेटेस्ट टीवी शो, मूवीज और न्यूज़ आदि के शौकीन है। तो आपके लिए…

9 months ago

Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न…

12 months ago

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न…

12 months ago