LSG vs RCB

आई पी एल 2023 में काफी मैच खेले जा चुके हैं । इस आईपीएल में कुछ टीमें ऐसी  है, जो 7 से 8 मैच खेल चुकी हैं ‌। लेकिन अब तक उनकी परफॉर्मेंस खराबी चल रही है । अगर हम लखनऊ सुपर जांयट्स की बात करें तो लखनऊ की टीम की परफॉर्मेंस शुरू से अब तक खराब चल रही है । सोमवार को आई पी एल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था

लखनऊ की टीम शुरुआती मैचों से ही काफी संघर्ष कर रही है और इस मैच में भी टीम का संघर्ष ऐसे ही जारी रहा । चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देते हैं कि सोमवार को  आईपीएल में लखनऊ की टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच किस प्रकार मैच खेला गया और जीतने के बाद विराट कोहली ने ऐसा क्या किया कि जो मैच की हाइलाइट बन गया ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रन से हराया ।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ की टीम के बीच मुकाबला सोमवार के दिन खेला गया । जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई । यह टीम  127 रन पर ही सिमट गई ‌‌। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जिस प्रकार से 127 रन का लक्ष्य बनाया, तो उसे देखकर यह लग रहा था कि लखनऊ की टीम आराम से इस लक्ष्य को पार कर लेंगे

लेकिन हैरानी तब हुई जब लखनऊ की टीम फिर से बेहद खराब प्रदर्शन में दिखाई दी । आपको बता दें लखनऊ की शुरुआत बेहद ही खराब हुई और शुरुआती 7 ओवर में ही लखनऊ की टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे । जिसमें 5 बेस्ट बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके थे  । अगर लखनऊ की टीम की बैटिंग अच्छी होती, तो सोमवार को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम हार जाती और पॉइंट टेबल में लखनऊ की टीम को कुछ पॉइंट मिलते ।

कृष्णापा गौतम ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की बहुत कोशिश की और वह कुछ समय तक मैच में टिके भी रहे, लेकिन वह लखनऊ की टीम को नहीं जिता सके । लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन ही बना पाई । इस प्रकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ सुपर टीम को 18 रन से हरा दिया ।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच जीतने के पश्चात विराट कोहली ने शेर की तरह दहाड़ मारी । वही पवेलियन में बैठे गौतम गंभीर हार के कारण काफी उदास दिखाई दिए । लखनऊ की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन इस टीम के बॉलर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से पहले आउट जरूर कर दिया था

देखा जाए तो ओवरऑल लखनऊ की टीम की गेंदबाजी अच्छी रही है । अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने इस मैच में दोदो विकेट लिए थे । जबकि naveen-ul-haq ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा  था । जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना पाई थी ।

सबको केएल राहुल से काफी उम्मीद थी, लेकिन लखनऊ टीम के केएल राहुल दूसरे ओवर में ही मैदान से बाहर हो गए । यह रन आउट हुए । इस मैच के बीच विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक और दृश्य देखने को मिला । विराट कोहली मैच के बाद गौतम गंभीर के लिए इशारों में कुछ मैसेज देते हुए नजर आए

उन्होंने अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया, लेकिन वह बातों ही बातों में गौतम गंभीर की हार पर निशाना साध रहे थे । यह सब देख कर पवेलियन के अंदर और मैदान में सभी खिलाड़ियों की नजर गौतम गंभीर और विराट कोहली पर टिक गई थी ‌।

भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम यह मैच जीत गई हो, लेकिन जिस प्रकार इस मैच में खिलाड़ियों के बीच कहासुनी देखने को मिली है, वह मैदान में बहुत कम देखने को मिलती है मैच जीतने के बाद सभी प्लेयर ने एक दूसरे को बधाई तो दी, लेकिन सिर्फ औपचारिक रूप से ही

जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम  जीती तो विराट कोहली ने इनडायरेक्टली वे में गौतम गंभीर की ओर इशारा किया, जिससे फैंस को अच्छा नहीं लगा ।

इस मैच में अमित मिश्रा को हर्ष पटेल ने 19 रन पर ही आउट कर दिया था । वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था, लेकिन लखनऊ की टीम की बैटिंग अच्छी ना होने के कारण उन्हें इस मैच में जीत नहीं मिल पाई l अगर लखनऊ की टीम को आई पी एल 2023 में अपनी जगह बनानी है, तो टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा l क्योंकि पॉइंट बोर्ड में लखनऊ की टीम सबसे पीछे चल रही है l

अब देखना यह होगा कि आने वाले मैच में लखनऊ की टीम किस प्रकार से परफॉर्मेंस करती है l क्या लखनऊ की टीम की Performance हमेशा जैसी रहेगी या फिर कुछ सुधार देखने को मिलेगा । वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में भी अभी कुछ सुधार होने बाकी हैं । देखना होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम यह जीत आगे भी कंटिन्यू कर पाते हैं कि नहीं।

आगामी आईपीएल के जो भी मैच खेले जाएंगे उन सब के बारे में हमारे द्वारा आपको सबसे पहले जानकारी दी जाएगी । इसलिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि आपको आईपीएल की हर अपडेट सबसे पहले मिले ।