हेलो दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको Copyright Claim Meaning In Hindi मे बताने वाले हैं। ताकि आपको भी पता चल सके कि कॉपीराइट क्लेम आखिर होता क्या है? आपने भी अक्सर किसी वीडियो या पोस्ट पर Copyright Claim लिखा देखा होगा।Copyright Claim तब किया जाता है, जब आप किसी दूसरे की वीडियो, कंटेंट या पोस्ट को चुरा लेते हैं। यानी वह Content आपका नहीं होता वह किसी दूसरे का होता है। जिसको चुराकर आप अपने लिए प्रयोग करते हैं।
जब आपको पता चलता है कि आपका कंटेंट कॉपी किया जा चुका है और जिसका प्रयोग कोई और कर रहा है। तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ Copyright Claim कर सकते हैं। Copyright Claim मे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, आपकी वॉइस यानी जो भी आपका है वह सब चीज आती है।
हालांकि आपका कंटेंट क्योंकि इंटरनेट पर होता है। इसलिए उसे कोई भी पढ़ सकता है।डाउनलोड भी कर सकता है। लेकिन पैसा कमाने के लिए उस कंटेंट का प्रयोग नहीं कर सकता है।
आसान भाषा में कहे तो Copy का मतलब नकल, Right यानी अपना अधिकार और Claim मतलब दावा करना। यानी जो चीज अपनी है उसके लिए दावा करना।
आप सोचते होंगे कि यह Copyright Claim On YouTube meaning? Copyright Claim का उल्लंघन कब होता है? Copyright Claim के फायदे और नुकसान क्या है? इत्यादि से संबंधित सवाल आपके मन में होते होंगे। आज की पोस्ट में हम आपको इन सभी सवालों के बारे में जवाब देंगे। चलिए पोस्ट की शुरुआत करते हैं।
Copyright Claim के फायदे और नुकसान क्या है?
- Copyright Claim पर फायदा केवल ओरिजिनल कंटेंट वाले को ही होता है। मान लीजिए कि आपके कंटेंट को किसी ने चुरा लिया है। फिर इस कंटेंट को उसी व्यक्ति द्वारा अपने प्लेटफार्म पर प्रयोग किया गया है। तो आप उस पर Copyright Claim दे सकते हैं। इससे आपका फायदा हो जाएगा और उस व्यक्ति का नुकसान हो जाएगा।
- अगर आपका कंटेंट किसी ने चुरा लिया है। साथ ही वह व्यक्ति उस कंटेंट से पैसे भी कमा रहा है। तो जब भी आप उसको Copyright Claim देंगे, तो उसको मिलने वाले सारे पैसे आपके कंटेंट के आपको मिल जाएंगे। इसमें केवल आपका ही फायदा होगा। क्या आप जानते हैं, कि What Is Copyright Claim On Youtube पर भी यही पॉलिसी है।
- जो व्यक्ति आपके कंटेंट को चोरी करता है, उसका वाकई में बहुत नुकसान होता है। क्योंकि वह आपके कंटेंट को अपने Platform के जरिए शेयर कर रहा होता है। जिससे आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाता है। इससे आप तो फेमस होते हैं। लेकिन Copyright Claim आने से उसका नुकसान हो जाता है।
- अगर आप YouTube या Google पर अपना कंटेंट डालते हैं। लेकिन कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को चोरी करके इन प्लेटफार्म पर ही कंटेंट को दोबारा डालता है। तो उस व्यक्ति पर कॉपीराइट क्लेम स्वता ही आ जाता है। क्योंकि गूगल तथा YouTube की अपनी पॉलिसी है। जिसमें कंटेंट को कॉपी करने वाले के चैनल को बंद भी किया जा सकता है।
Copyright Claim Rules in Hindi | कॉपीराइट क्लेम के क्या नियम हैं ?
यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के कंटेंट का इस्तेमाल बिना मालिक की मर्जी के इस्तेमाल करेंगे, तो आपको काफी नुकसान हो सकता है l चलिए हम आपको कॉपीराइट क्लेम के नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं l
- यदि आप अपने चैनल पर व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किए गए ट्रेडमार्क कोई यूज़ करेंगे, तो आपके चैनल पर भी कॉपीराइट आ जाएगा l
- यदि कोई पेंटिंग हो या फिर कोई Art हो, जिसे किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा किया गया हो और आप उसे अपने चैनल पर कंटेंट की तरह यूज कर लेंगे, तो भी आपके पर कॉपीराइट Issue आ जाएगा l
- आपका यूट्यूब चैनल है और आप लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हो, तो आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है और आप किस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग को कुछ दिन के लिए रोका भी जा सकता है l
- यदि आप कोई सॉफ्टवेयर ट्यूटोरियल बना रहे हो और आपको किसी पर सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड करना आ गया है, तो इससे भी आपके चैनल पर कॉपीराइट आ सकता है l
Copyright Claim कैसे करें?
- जब भी आपको पता चलता है, कि आपके कंटेंट को चोरी किया गया है। तो आप Copyright Claim आसानी से कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं, कि आप कॉपीराइट क्लेम कैसे दे सकते हैं।
- कॉपीराइट क्लेम देने के लिए सबसे पहले आपको Removing Content From Google वेबसाइट पर जाना होगा। इसको आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं
- इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप Google या YouTube इत्यादि से संबंधित जहां पर भी आपका Copyright Content है। उसके लिए क्लेम दे सकते हैं।
- क्योंकि हम Blog Post पर कॉपीराइट क्लेम देने की बात कर रहे हैं। इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको Google search या Blogger /Blogspot का ऑप्शन चुनना होगा
- फिर आपको एक बार फिर कंफर्म Google Search पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आपको बौद्धिक संपत्ति से जुड़ी समस्या : कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी वगैरा की शिकायत करना Option पर क्लिक करना होगा।
- फिर से आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे। जहां पर आपको कॉपीराइट उल्लंघन : मेरा कॉपीराइट कंटेंट मेरी अनुमति के बिना, गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको क्या आप कॉपीराइट के स्वामी है बताएं : हां मैं कॉपीराइट का स्वामी हूं या उस अनन्य अधिकार के स्वामी की ओर से कार्य करने के लिए प्राधिकृत व्यक्ति हूं जिसका कथित रूप से उल्लंघन किया गया है। पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर छविया तथा अन्य के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अन्य ऑप्शन पर Click करना होगा।
- अन्य Option पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से एक नए पेज पर पहुंचेंगे। जहां पर आपको अनुरोध करें पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा। जैसे कि आपका नाम, आपकी कंपनी का नाम, ईमेल आईडी, देश, क्षेत्र इत्यादि। साथ में आपको जिस Blog के द्वारा आपका कंटेंट कॉपी किया गया है। उसका यूआरएल और कौन सा कंटेंट है, उसकी पूरी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको Date और हस्ताक्षर करने होंगे। साथ ही मैं रोबोट नहीं हूं पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप को अंतिम रूप से Submit Button पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपका Copyright Claim करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद गूगल आपके Copyright Claim की जांच करता है। अगर आपका दावा सही होता है तो कॉपी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी करता है। चलिए आगे आप जानेंगे what does copyright claim mean on YouTube.
Copyright Claim को अपने चैनल से कैसे हटाए?
कॉपीराइट क्लेम को हटाना काफी आसान है। Copyright Claim को आप दो तरीके से हटा सकते हैं।
- मान लीजिए कि आपने किसी का कंटेंट कॉपी किया है। तो आप उस Video या चित्र या पोस्ट जिस पर भी कॉपीराइट क्लेम आया है। उसको डिलीट कर सकते हैं। जिससे आपका Copyright Claim स्वतः समाप्त हो जाता है।
- अगर आपने किसी का कंटेंट चोरी किया है, तो आप उस कंटेंट के Description मे बता सकते हैं कि यह कंटेंट मैंने फला व्यक्ति से लिया है। ज्ञानी उस कंटेंट का क्रेडिट आपको original व्यक्ति को देना होता है। जिसके बाद आपके चैनल पर Copyright Claim नहीं आएगा।
Copyright Claim And Copyright Strike Difference In Hindi
चलिए अब हम आपको Copyright Claim and Copyright Strike के बारे में जानकारी देते हैं l
1. Copyright Strike
यदि आप किसी कॉपीराइट ओनर का कोई भी कंटेंट अपने चैनल पर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यूट्यूब के जरिए Copyright Strike भेजी जाएगी l
जब आप पर कॉपीराइट स्ट्राइक हो जाएगी, तो फिर आपको ओनर से कांटेक्ट करना होगा और उस से परमिशन लेनी होगी l यदि मलिक के द्वारा आपको परमिशन दे दी जाएगी तो आपके चरण से कॉपीराइट स्ट्राइक बिल्कुल हट जाएगी l
2. Copyright Claim
यदि आप अपने चैनल पर कोई भी वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं और उस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में आपने किसी दूसरे व्यक्ति वह चैनल से म्यूजिक को ले लिया है, यूट्यूब की तरफ से आप पर कॉपीराइट क्लेम आ जाएगा l
कॉपीराइट क्लेम का मतलब यह होगा कि जिस व्यक्ति का कंटेंट अपने-अपने वीडियो में इस्तेमाल किया है l आपको उस वीडियो से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा ओनर को देना होगा l
Copyright का उल्लंघन कब होता है?
- Copyright का उल्लंघन तब होता है जब आप किसी का कंटेंट चुराते हैं। उसके बाद आपके पास ईमेल आईडी पर उल्लंघन का नोटिस आता है। यानी आप किसी को बताए बिना उसका कंटेंट Copy कर लेते हैं।
- Copyright का उल्लंघन तब भी होता है, जब आप किसी के ओरिजिनल वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, सोंग इत्यादि में Spinning भी करते हैं। जिस व्यक्ति का वह कंटेंट होता है वह आपको कॉपीराइट दे सकता है।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न1.कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है?
उत्तर. किसी अन्य व्यक्ति के कंटेंट की चोरी के बाद किया जाने वाला दावा Copyright Claim होता है।
प्रश्न2.यूट्यूब में कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है?
उत्तर. YouTube में कॉपीराइट क्लेम किसी अन्य व्यक्ति की वीडियो को चुराने के बाद किया जाने वाला दावा होता है।
प्रश्न3.क्या कॉपीराइट क्लेम खराब है?
उत्तर. नहीं, Copyright Claim के जरिए ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा मिलता है।
प्रश्न4.कॉपीराइट क्लेम को कैसे हटाए?
उत्तर. आप Copyright Content को डिलीट या ओरिजिनल कंटेंट के व्यक्ति को क्रेडिट देकर, कॉपीराइट क्लेम को हटा सकते हैं।