Dream11 Kaise Khele

अगर आपसे यह पूछा जाए कि भारत में सबसे पसंदीदा खेल कौन सा है, तो क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी ऐसी Games है, जो भारत में सबसे अधिक खेली जाती हैं और इनका मैच देखा जाता है l यह कितना अच्छा होगा कि अगर आप खेल-खेल में लाखों-करोड़ों जीत जाए l dream11 एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आपको अपनी पसंद की गेम में टीम बनाकर पैसे जीतने का मौका मिलता है l dream11 गेम को खेल कर लोग घर बैठे करोड़ों रुपया कमा रहे हैं l अब आप अब आप यह सोच रहे होंगे कि dream11 kaise khele.

आप अपने मोबाइल फोन से ही dream11 फेंटेसी गेम को खेल सकते हैं और जिसके लिए आपको ज्यादा नॉलेज की जरूरत भी नहीं होगी l यदि आपको सभी टीमों के प्लेयर्स के बारे में जानकारी है और यह जानकारी है कि कौन सा प्लेयर कैसा खेलता है, तो आप dream11 App के जरिए अपने फोन से ही घर बैठे लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं l

अगर आपको यह पूरी जानकारी नहीं है कि dream11 kaise khele, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगी l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको fantasy cricket Dream11 app, Dream11 download करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे l इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना l

  • App Name    Dream11
  • Category    Fantasy Gaming App
  • Founder Harsh Jain And Bhavit Seth
  • Founded Year    The Year 2008
  • Head Office    Mumbai, India
  • Total User 15 Cr+
  • Rating 4.7 / 5 Star
  • Referral Code RSCMO1HI
  • Download Link Dream11 App

 Dream 11 Cricket Fantasy Cricket Kya Hai?

dream11 kaise khele

वैसे तो fantasy cricket के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें Dream 11 के बारे में जानकारी नहीं है l अगर आप को भी इस बारे में जानकारी नहीं है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि dream11 के जरिए आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं l यदि आप को क्रिकेट की नॉलेज है, तो आपको dream11 एप्लीकेशन के जरिए अपनी टीम बनानी होगी और मैच खेलना होगा l

यदि आप सभी टीमों के प्लेयर्स के बारे में अच्छे से जानते हैं और आपकी टीम जीत जाती हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं l यह आप पर निर्भर करता है कि आप शुरुआत में कितने पैसे लगाना चाहते हैं l आप जितने भी पैसे गेम पर लगाएंगे, अलग-अलग कैलकुलेशन के अकॉर्डिंग अलग-अलग ऑनलाइन पैसा जीतने का मौका मिलता है l

 How To Play Dream 11 Cricket

Dream11 Kaise Khele 

  • dream 11 cricket खेलने के लिए आपके फोन में dream11 एप्लीकेशन होनी चाहिए l सबसे पहले उसके बाद आपको इस पर अपनी आईडी बनानी होगी l
  • आईडी बनाने के बाद आप आसानी से टीम बनाकर मैच खेल सकते हैं l
  • आप जिस भी गेम को खेलना चाहते हैं, सबसे पहले उस गेम को आपको सिलेक्ट करना होगा l
  • उसके बाद Players को सेलेक्ट करके अपनी एक टीम बनानी होगी l
  • टीम बनाकर आपको मैच Start करना होगा l टीम बनाकर मैच खेलना काफी आसान है l
  • गेम में आप अपने अनुसार पैसा लगा सकते हैं l यदि आप शुरू में कम पैसे लगाकर गेम खेलना चाहते हैं, तो कम पैसे लगाकर आप गेम खेल सकते हैं l
  • गेम खेलने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप dream11 की ऑफिशल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का विजिट भी कर सकते हैं । जहां पर आपको सभी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी ।आपको अपने फोन में dream11 App को इंस्टॉल कर लेना है l

ड्रीम11 पर टीम कैसे बनायें (Dream11 Me Team Kaise Banaye)

  • dream11 में टीम बनाने के लिए आपके पास खिलाड़ी के बारे में जानकारी होनी चाहिए । यदि आपको खिलाड़ियों के बारे में अच्छे जानकारी होगी, तो आप अच्छी टीम बना सकते हैं और अच्छा पैसा जीत सकते हैं ।
  • dream11 में आप अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं ।
  • टीम बनाते वक्त आपको कैप्टन वाइस कैप्टन, बैट्समैन, बॉलर और विकेटकीपर आदि सभी को चुनना होता है ।
  • आपको अपनी टीम के लिए 3 से 5 बैट्समैन चुनने होते हैं ।
  • इसी प्रकार आपको अपनी टीम के लिए 1 से 3 ऑलराउंडर सुनने होते हैं ।
  • अपनी पसंद से आप किसी भी अच्छे ऑलराउंडर को अपनी टीम में सेलेक्ट कर सकते हैं ।
  • टीम में गेंदबाजों की संख्या 3 से 5 होती है, इसीलिए आप अच्छे 3 से 5 Bollers को अपनी टीम में सेलेक्ट कर सकते हैं l

Dream11 पर पॉइंट कैसे मिलते हैं?

  • यदि आप dream11 खेलना चाहते हैं, तो आपको यह पूरी जानकारी होनी चाहिए कि इस गेम में आपको पॉइंट किस तरह से मिलेंगे । चलिए हम आपको बताते हैं कि बोलिंग, बैटिंग में अलग-अलग पॉइंट आपको किस तरह से मिलेंगे ।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल 100 पॉइंट में से आपको हर प्लेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर पॉइंट मिलते हैं ।
  • यदि आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे, तो उन्हें अच्छे पॉइंट्स मिलेंगे । यदि आपके द्वारा बनाई गई टीम के प्लेयर अच्छा नहीं खेलेंगे, तो आपके पॉइंट्स घट जाएंगे ।
  • dream11 में आपको बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और अन्य आधार पर पॉइंट्स मिलते हैं ।  हम एक-एक करके समझते हैं ।

बैटिंग पॉइंट

  • बैट्समैन को प्रत्येक 1 रन पर एक पॉइंट मिलता है ।
  • चौका मारने पर 0.50 Point और छक्का मारने पर 1 Point मिलता है ।
  • इसके अलावा ऑल राउंडर, बैट्समैन और विकेटकीपर जीरो पर आउट हो जाएगा, तो 2 पॉइंट कट जाएंगे ।

बोलिंग प्वाइंट

  • प्लेयर को प्रत्येक विकेट लेने पर 10 पॉइंट मिलते हैं ।
  • यदि बॉलर चार विकेट लेता है, तो उसे 4 Bonus Point मिलेंगे ।
  • यदि 5 विकेट ले लेता है, तो उसे 8 Bonus Point मिलेंगे ।
  • इसके अलावा मेडन ओवर पर 3 बोनस प्वाइंट मिलेंगे ।
  • यदि आपका बॉलर कम से कम 1 ओवर करें और 7 से कम इकोनामिक रेट से बॉलिंग करें,तो आपके प्लेयर को 6 बोनस पॉइंट मिलेंगे

फिल्डिंग पॉइंट

  • कैच पकड़ने पर प्लेयर को 4 पॉइंट मिलेंगे l
  • डायरेक्ट रन आउट और स्टंपिंग करने पर 6 पॉइंट मिलते हैं l
  • थ्रो रन आउट करने पर प्लेयर को 4 पॉइंट और बोल को पकड़कर स्टंप पर मारने वाले खिलाड़ी को 2 पॉइंट मिलते हैं l

ड्रीम11 कैसे जीतें (Dream11 Kaise Win Kare)

  • आप dream11 खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले गेम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप पैसे कमा सकते हैं l हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके dream11 से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं l
  • सबसे पहले हम आपको यही सजेशन देगे जिस खेल में आपका इंटरेस्ट है और आपको खिलाड़ियों की जानकारी है, आपको उसी खेल में पैसे लगाने हैं l
  • यदि आप को क्रिकेट की टीमों की जानकारी नहीं है, तो आप फुटबॉल टीम पर पैसा लगा सकते हैं l
  • दूसरी चीज आपको यह ध्यान रखनी है कि खिलाड़ियों का चुनाव काफी ध्यान से करना है l कई बार हम खिलाड़ियों को सेलेक्ट करने में काफी जल्दबाजी कर देते हैं, फिर बाद में हमें परेशानी होती है l 
  • इसलिए खिलाड़ियों का चुनाव करते समय सावधानी बरतें l खिलाड़ी ही आपको पॉइंट्स दिलवाएंगे l अंत में जिस की टीम के भी पॉइंट ज्यादा होंगे वही विनर होगी l
  • हम आपको यही सुझाव देंगे कि अभी आप इस गेम में नहीं है, तो आपको शुरुआत में बहुत कम पैसे लगाने होंगे l 
  • कई बार कुछ लोग शुरुआत में अधिक पैसा लगा देते हैं और फिर वह हार जाते हैं l इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें, जब आप इस गेम में परफेक्ट हो जाए तभी अधिक पैसा लगाएं l

Dream11 से पैसे Withdrawal करें

Dream11 के जरिए आपने पैसा कमा लिया है और आप यह सोच रहे हैं कि उस पैसे को कैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना है, तो हम आपको बहुत आसान प्रक्रिया समझा रहे हैं l जिसके जरिए आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं l

इस पूरी प्रक्रिया में 2 से 3 दिन का समय लगता है ।

  • सबसे पहले आपको dream11 गेम को Open करना है l उसके पश्चात आपको दिखाई दे रहे Wallet ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Wallet Option पर click करने के बाद आपको विनिंग अमाउंट पर क्लिक करना होगा ।
  • यदि आप पहली बार Amount Withdrawal कर रहे हैं, तो आपके सामने वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा । 
  • आप को वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने ईमेल आईडी भरने का ऑप्शन आएगा, आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी l
  • उसके पश्चात आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, जिसे वेरीफाई करना होगा l फिर आपको अपना पैन कार्ड भी वेरीफाई करना होगा l
  • पैन कार्ड को वेरीफाई करने के पश्चात आपको अपनी जन्मतिथि, बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरनी होगी l
  • इस प्रकार से सभी जानकारी भरने के पश्चात आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में अमाउंट विड्रोल कर सकते हैं ।

Dream 11 Me Register Kaise Kare?

dream11 kaise khele
  • Dream 11 में रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या फिर आप ऑनलाइन dream11 की वेबसाइट से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l
  • जब आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे, तो आपके सामने Dream 11 खुल जाएगी l जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा l रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Have A Referral Code पर क्लिक करना होगा l
  • इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आप को ANOOP4388TU Code भरना होगा l
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और ईमेल आईडी भी भरनी होगी l
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना होगा, जिसमें Number, Letters भी मिक्स करके पासवर्ड बनाना होगा l
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना होगा l
  • इस प्रकार से dream11 Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको ₹100 का मिलता है, जिससे आप टीम बनाकर इन्वेस्ट कर सकते हैं और 100 के 200 रुपए कमा सकते हैं ।

 ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट नियम और अंक प्रणाली

dream11 kaise khele

यदि आप dream11 के माध्यम से क्रिकेट फुटबॉल या किसी अन्य मैच पर पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपको गेम के रूल्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए l

बहुत लोग ऐसे हैं, जो बिना जानकारी के हजारों लाखों रुपया इन्वेस्ट कर देते हैं और बाद में उन्हें नुकसान होता है l तो गेम खेलने से पहले आप एक बार Rules जान ले ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना करना ना पड़े l

  •         Dream11 में Batsman एक रन बनाता है, तो  0.5 point मिलते हैं ।
  •         dream11 में Bowler एक wicket लेता है, तो 10 point मिलते हैं ।
  •         जब कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं l
  •         बैट्समैन के द्वारा एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं l
  •         बैट्समैन के द्वारा एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है l

 ड्रीम 11 एप कैसे डाउनलोड करें

dream11 kaise khele
  •  Dream 11 App Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा l
  • Play Store पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको सर्च बॉक्स के ऑप्शन में जाना होगा और वहां पर dream11 एप्लीकेशन लिख कर सर्च करना होगा l
  • जैसे ही आप dream11 लिखकर सर्च करेंगे, आपके सामने एप्लीकेशन खुल जाएगी
  • आपको एप्लीकेशन Download पर क्लिक करना होगा और एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा l
  • जब dream11 एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी तो फिर आपको इसे इंस्टॉल करना होगा और इस पर अपनी Dream 11 Registration Id बनानी होगी
  • इस प्रकार से आप आसानी से dream11 को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन में गेम खेल कर लाखों रुपए कमा सकते हैं  l

Dream11 कहां का App है?

Dream11 App एक मुंबई बेस्ड एप्लीकेशन है, जो एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ही उपलब्ध है l Dream11 106MB की है और Dream11 में चीनी कंपनी Tencent का भी Investment है l 2008 में Dream 11 की शुरुआत हुई थी ।

Dream11 का मालिक कौन है?

Harsh Jain और Bhavit Sheth Dream11 के मालिक कौन है ।

क्या Dream11 App Legal है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस प्रकार आज के समय में Online ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, तो बहुत लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या Dream11 App Legal है या फिर नहीं l अगर आप भी जानना चाहते हैं, तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है l  Dream11 App Legal है

भारत में किस राज्य में Dream11 प्रतिबंधित है?

भारत के कर्नाटक राज्य में Dream11 प्रतिबंधित है ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

1.क्या Dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत लोग ऐसे हैं जो इस एप्लीकेशन के जरिए करोड़ों रुपया जीत चुके हैं l अगर आपको दूसरे गेम के बारे में ज्यादा जानकारी है, तो आप भी करोड़ रूपया कमा सकते हैं l लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी ‌

 2.Dream11 का नियम क्या है?

Dream11 में पैसे जीतने के लिए आपको नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए l dream11 में आपको पहले टीम सेलेक्ट करनी होगी l टीम सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने अनुसार इस गेम में पैसे लगाने होंगे l जितने पैसों से गेम को स्टार्ट करेंगे, रूल के हिसाब से आपको उतने ही पैसे आप के जितने के बाद दिए जाएंगे l अधिक जानकारी के लिए आप dream11 एप्लीकेशन का Visit कर सकते हैं l

 3.Dream11 की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Dream11 से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है l आप अपने अनुसार अलग-अलग मैच में पैसा लगाकर काफी पैसा रोजाना जीत सकते हैं l कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो ₹10000 भी 1 दिन में कमा लेते हैं l बाकी  आप पर निर्भर करता है ।

 4.क्या Dream11 असली पैसा देता है?

जी हां dream11 के जरिए बनाकर यदि आप मैच में पैसा लगाते हैं, तो जीतने के बाद आपको सच में पैसा दिया जाएगा l

ये भी पढ़े: