Download GB WhatsApp APK Latest Version January 2023

Gb whatsapp आज की तारीख में एक पॉपुलर मैसेंजर ऐप WhatsApp का ही एक पर्यायी एप्लीकेशन हैं जो ऑरिजनल whatsapp के आधार पर बनाया गया हैं।इस app में कई ऐसे फायदेमंद और इंटरेस्टिंग फीचर्स शामिल हैं जो app का उपयोग अच्छा बनाते हैं ।

हम आपको बता दे की ऐसे क्लोन ऐप ऑफिशियल नहीं होते है इसलिए इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

तो आइये जानते हैं कैसे डाउनलोड करें।

Gb Whatsapp Download

जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड करें और इसे अपने Android डिवाइस पर इंस्टॉल करें।  हालाँकि ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको इसे नीचे दिए गए बॉक्स से डाउनलोड करना होगा।

अपने Android डिवाइस पर GBWhatsApp प्रो डाउनलोड करें

एक फ्री और सुरक्षित टेक्स्ट मैसेजिंग और मीडिया शेयरिंग सेवा के रूप में, व्हाट्सएप आज बहुत पोप्युलर ऍप बन चूका हैं। लेकिन इससे भी एडवांस ऍप जो की जीबी व्हाट्सएप 2023 अभी बेहद पसंद किया जा रहा हैं। तो आइये जान लेते हैं की क्या हैं यह ऍप और इसे कैसे इस्तमाल किया जाता हैं। 

GBWhatsApp चलाने के लिए, आपके डिवाइस को Android v4.0.3 को डाऊनलोड करना होगा।

आगे  दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर आप ऍप डाऊनलोड कर सकते हैं।

 चरण 1: दोस्तों सबसे पहले, आपको अपने Android मोबाईल की सेटिंग में नेविगेट करना हैं। वहां जाकर आपको सुरक्षा ऑप्शन ढूंढना हैं।

 चरण 2:  मोबाइल में सुरक्षा विकल्प के कारण ऍप इनस्टॉलेशन डिसेबल हो सकता है। तो आपको अपने मोबाइल में सेटिंग्ज में जाकर परमिशन को ऑन करना हैं। और ऍप एनेबल हो जायेगा। 

 चरण 3: अब जब आपकी मोबाईल में  सेटिंग में GBWhatsApp Pro को एनेबल करना हैं , तो अब आगे डाउनलोड के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

 चरण 4:  एक बार ऍप डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, आपको ऐप फ़ाइल पर क्लिक करना हैं मे इसके बाद इंस्टॉल करें” ऑप्शन दिखाई देने तक, आपको कुछ सुचना या चेतावनी मिल सकती हैं।  आपको बिना डरे इन्हें   अनदेखा करना हैं। 

 चरण 5: अब आपको “इंस्टॉल करें” पर ऑप्शन pe क्लिक करना हैं।   

 चरण 6: ऍप इनस्टॉल होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल तैयार करनी पड़ेगी। अगर आपको ऍप में दूसरे नंबर के साथ जुड़ना चाहते हैं तो GB WhatsApp Pro के साथ दूसरे नंबर पर साइन अप करने के लिए WhatsApp की तरह ही रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैं। एक बार आपकी जानकारी सबमिट हो जाने के बाद, आपको प्रोफाइल शुरू करने के लिए एक मेसेज मिलेगा। 

चरण 7: Verification कोड और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर  करें, इसके बाद अपना नाम और एक प्रोफ़ाइल फोटो ऐड करें तो आपकी प्रोफाइल तैयार हो जाएगी !  

GBWhatsApp  Or  WhatsApp में  क्या अंतर है?

gb whatsapp download

GBWhatsApp का उपयोग करने के लाभ Or नुकसान

लाभ 

  • आप अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं। 
  • आप इसमें ग्रुप नेम 32 कैरेक्टर तक सेट कर सकते हैं.
  • आप किसीका भी whatsapp स्टेटस को सेव कर सकते हैं। 
  • सभी तरह के फाइल्स भेजे जा सकते हैं।
  • आप इसमें लगभग 600 लोगों तक ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं ।
  • इतना ही नहीं इसमें और भी कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन यूजर्स को मिलते हैं. इसी वजह से कई यूजर्स इसे इस्तेमाल भी करते हैं।

नुकसान 

कहा जाता हैं की इस मॉडेड वर्जन ऐप का उपयोग हानिकारक हो सकता हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह हो सकता हैं की आपका ओरिजनल whatsapp अकाउंट ब्लॉक होने की संभावना होती हैं।

GBWhatsApp APK सुविधाओं का सारांश

GBWhatsApp app में बहुत से अच्छी सुविधाएं दी जाती हैं जो आगे दी गईं हैं :

1.AutoReply:

GB whatsapp के इस फिचर का उपयोग कर आप  तब भी कर सकते हैं जब आप किसी भी समय अपने किसी कांटेक्ट में किसी को जवाब देना चाहते हैं। 

Gb Whatsapp Download

2.DND:

अगर आप अपने स्मार्ट फोन पर किसी दूसरी ऐप का उपयोग कर रहे हैं और व्हाट्सएप मेसेज से परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आप केवल जीबी व्हाट्सएप कलर वाला के इंटरनेट कनेक्शन को डिसेबल करने के लिए डीएनडी फिचर का इस्तमाल कर सकते हैं।

Gb Whatsapp Download

3. Text Messages Broadcast:

आप chat ग्रुप को ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं जिससे टाइम बचता हैं और एकसाथ कई लोगों तक मेसेज पहुँच जाता हैं।

Gb Whatsapp Download

4. फ़िल्टर मेसेज :

GB Whatsapp ऍप में फ़िल्टर मेसेज फिचर के साथ तैयार किया गया है जो यूजर को चैट साफ़ करने का विकल्प प्रदान करता है जो आपके मेसेजस को फ़िल्टर भी कर सकता है।

Gb Whatsapp Download

5. Anti-revoke message:

यह एक एडवांस फिचर हैं।

Gb Whatsapp Download

6. Share live locations:

यूजर जीबी व्हाट्सएप 2023 का इस्तमाल करके अपने दोस्तों के साथ अपने लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकता है।

Gb Whatsapp Download

7. Outstanding इफेक्ट्स :

इसमें कई सारे इफेट्स भी शामिल हैं। 

Gb Whatsapp Download

8. Download स्टेटसेस :

इस फिचर की मदद से आप किसीका भी स्टेटस डाऊनलोड कर सकते हैं। 

Gb Whatsapp Download

9. Best Image क्वालिटी :

इस फिचर से बेस्ट क़्वालिटी फोटोज आप तक पहुँचती हैं। 

Gb Whatsapp Download

इंस्टालेशन गाइड (Installation Guide)

आपको Google Play पर GBWhatsApp MOD वर्जन प्राप्त नहीं हो सकता हैं। इसलिए आपको इस app को वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। और फिर इसे मैन्युअल रूप से इंस्टॉल करना होगा।  अगर आप नहीं जानते कि अपने Android प gb whatsapp download कैसे करना हैं तो आप इस इंस्टॉलेशन गाइड का को फॉलो कर app आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मौजूद कोई भी ब्राउज़र में जाकर GB Whatsapp Latest Version सर्च करें।

स्टेप 2: सर्च करते हीं आपको पेज पर कई सारे Result शो होंगे। आपको अपना मनचाहा वर्जन डाऊनलोड करना हैं। 

स्टेप 3: App डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Install करने के लिए सबसे पहले Mobile Setting से Unknown Source को Enable करना होगा इसके बाद आप यह app  Install कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों:

प्रश्न. क्या जीबी व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है?

उत्तर. जी नहीं. यह एक कलोन app हैं जो गूगल प्ले स्टोअर पर उपलब्ध नहीं होती।

प्रश्न. क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?

उत्तर. कहा जाता हैं की GB WhatsApp का इस्तेमाल हानिकारक साबित हो सकता है। GB WhatsApp आपकी Android फोन में जो कोई खास और एहम जानकारी हैं उसे चोरी कर सकता है। जीबी whatsapp का इस्तेमाल करने से आपका ओरिजिनल WhatsApp अकाउंट ब्लॉक होने की संभावना हैं।

प्रश्न. जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर. जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड तुरंत करने के लिए आपको आगे दिए स्टेप्स फॉलो करने हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मौजूद कोई भी ब्राउज़र में जाकर GB Whatsapp Latest Version सर्च करें।

स्टेप 2: सर्च करते हीं आपको पेज पर कई सारे Result शो होंगे। आपको अपना मनचाहा वर्जन डाऊनलोड करना हैं। 

स्टेप 3: App डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Install करने के लिए सबसे पहले Mobile Setting से Unknown Source को Enable करना होगा इसके बाद आप यह app  Install कर सकते हैं।

प्रश्न. जीबी व्हाट्सएप क्या है?

उत्तर. GB whatsapp एक मॉडिफाइड वर्जन हैं जो की कई सारी सुविधाएं प्रदान करता हैं। 

ये भी पढ़े: