Pradeep Mishra Sehore Wale Ke उपाय और महामृत्युंजय मंत्र

Photo of author

Pradeep Mishra: हम सभी जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में भगवान में लोगों की कितनी आस्था है । हर व्यक्ति आज के समय में अपने जीवन के दुखों को दूर करने के लिए वा जीवन में सफलता पाने के लिए आ रही रुकावटें को दूर करने के लिए कई उपाय करते रहते हैं l वैसे तो भारत में पंडितों की कमी नहीं है, लेकिन Internet पर Pandit Pradeep Mishra काफी सुर्खियों में है l

इनके द्वारा बताए गए उपाय करके लाखों लोगों ने अपना जीवन संवारा है l अगर आप भी अपने जीवन को सवारना चाहते हैं और जीवन में आ रही मुश्किलों का समाधान करना चाहते हैं, तो आप भी Pandit Pradeep Mishra के बताए गए उपाय को कर सकते हैं l

pandit pradeep ji mishra लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अनेक उपाय बताते रहते हैं, जिनमें से कुछ उपाय उनके काफी प्रसिद्ध भी हैं l पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा कथा भी सुनाई जाती है जिससे सुनने मात्र से ही लोगों का जीवन बदल रहा है ।

काफी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि प्रदीप मिश्रा जी की कथा किस चैनल पर आती है ।

इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको यह पूरी जानकारी देंगे की किस प्रकार से आप Pandit Pradeep Mishra ki katha को देख सकते हैं और इनके द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण उपाय क्या है । चलिए Pradeep Mishra के द्वारा बताए गए उपाय के बारे में जानकारी देते हैं ताकि आपका जीवन भी सफल हो सके l

 Pandit Pradeep Mishra Ke Upay

pradeep mishra

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा समस्या के आधार पर वैसे तो काफी उपाय बताए गए हैं, लेकिन हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इनके द्वारा बताए गए कुछ सबसे प्रसिद्ध उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

Pradeep Mishra जी के द्वारा हमेशा यह सलाह दी जाती है कि अगर हमें अपने जीवन को सफल बनाना है और संकट से बचना है, तो हमेशा भगवान शिव जी को एक लोटा जल अर्पित अवश्य करना चाहिए । यदि आप रोजाना जल अर्पित करेंगे तो आपको धीरे-धीरे अपने जीवन में सुधार देखने को मिलेंगे ।

पंडित प्रदीप मिश्रा जी का मानना है कि शिव महापुराण के मंत्र का जाप करने से बड़े से बड़े संकट से भी छुटकारा पाया जा सकता है । इसीलिए यह शिव महापुराण के मंत्र श्री शिवाय नमस्तुभंय का रोज 108 बार जाप करने की सलाह देते हैं । ध्यान रहे जब भी आप मंत्र का जाप करें तो पूरा ध्यान जाप में ही रखें । ऐसा ना हो कि आप बीच-बीच में कोई अन्य काम करें ऐसा करने से आपको फल नहीं मिलेगा ।

इस मंत्र को कोई भी आयु का व्यक्ति जाप कर सकता है । आप अपने घर में मंदिर में बैठ कर दी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं । मंत्र का जाप अपने अनुसार किसी भी समय कर सकते हैं ।

 इसके अलावा पंडित प्रदीप मिश्रा जी का यह मानना है कि घर में सुख शांति और सफलता हासिल करने के लिए भी यह मंत्र किसी रामबाण से कम नहीं है ।

 मंगलवार-बुधवार को न लें कर्ज

आज के समय में पैसे की समस्या हर व्यक्ति के साथ है । हर व्यक्ति को कभी ना कभी कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ी जाती है । अब ऐसे में यदि आप भी कर्ज लेना चाहते हैं, तो आपको Pradeep Mishra के बताए गए टोटके को जरूर ध्यान में रखना चाहिए ।

प्रदीप मिश्रा जी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति मंगलवार और बुधवार को कर्ज लेता है, तो वह लिए गए कर्ज को नहीं चुका पाता है । उसके जीवन में कोई ना कोई संकट या कोई समस्या आ जाती है, जिसके कारण वह कर्ज नहीं चुका पाता है ।

इसलिए मंगलवार और बुधवार को भूलकर भी किसी व्यक्ति को कर्ज नहीं लेना चाहिए ।

यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया हुआ है और आपको कर्ज चुकाने में समस्या आ रही है तो आपको मंगलवार के दिन भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाने चाहिए और दाल को चढ़ाते हुए ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए । इससे आप जल्द ही कर्ज से मुक्त हो जाएंगे ।

 बसंत पंचमी पर चढ़ाएं सरसों के 31 फूल

हर मां बाप अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहते हैं ।यदि आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर है, तो आपको अब बिल्कुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है । क्योंकि Pradeep Mishra के द्वारा यह सलाह दी गई है कि अगर हम अपने बच्चे के हाथ से 31 सरसों के फूल भगवान को अर्पित करेंगे, तो वह पढ़ने में काफी अच्छा हो जाएगा । 31 सरसों के फूल का अर्पण बच्चे के हाथ से बसंत पंचमी के दिन ही कराना है, इसे धीरे-धीरे बच्चे की पढ़ाई में होने लगेगी ।

 बच्चे की चिड़चिड़ाहट ऐसे करें दूर

जैसेजैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है और माहौल बदलता है, बच्चा चिड़चिड़ा होने लगता है । यदि आपके घर में भी छोटा बच्चा है और आप उसके चिड़चिड़ा हट को दूर करना चाहते हैं, तो आपको पांच सोमवार उसके हाथ से भगवान शिव को शहद चढ़ाना है ।

pandit pradeep mishra के अनुसार यदि आप बताए गए उपाय को ध्यान पूर्वक करते हैं, तो बच्चे का स्वभाव पहले से ज्यादा अच्छा हो जाएगा और वह सबसे प्रेम से पेश आएगा ।

 गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए

आजकल हमारे खान-पान और रोजमर्रा की जिंदगी जीने के तौर तरीकों से शरीर में कई बीमारियां होने लगी है । बीमारी से बचने के लिए भी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने काफी अच्छा नुस्खा बताया है । इनके अनुसार यदि शम्मी के फूल को नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेकर शिवलिंग को अर्पित करेंगे, तो आप बीमारी से बच सकते हैं ।

 जो लोग बीमार रहते हैं और अपनी बीमारी का इलाज करवाने के बाद भी छुटकारा नहीं पा रहे हैं, तो उनके लिए यह उपाय काफी अच्छा है । बारबार बीमार रहने वाले लोगों को भगवान शिव को गाय का घी अर्पित करना चाहिए । इससे व्यक्ति काफी जल्दी स्वस्थ हो जाएगा ।

 सोमवार के दिन करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप

pradeep mishra

 जीवन में सफलता और शांति हासिल करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र हर व्यक्ति के लिए रामबाण है । प्रदीप मिश्रा जी के अनुसार यदि व्यक्ति सोमवार के दिन महामृत्युंज मंत्र का 108 बार जाप करता है, तो उस पर भगवान शिव जी की काफी कृपा होगी और काफी सफलता हासिल करेगा ।

मंत्र का जाप करते समय गाय देसी घी से भगवान शिव जी को अभिषेक अवश्य करें ताकि विधि पूर्वक मंत्र का जाप करने से उपाय फलदायक हो ।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

1.पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा कौनसे चैनल पर आती है?

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के उपाय अगर आप जानना चाहते हैं, तो इनके यूट्यूब चैनल को आप फॉलो कर सकते हैं । यूट्यूब चैनल के जरिए यह लाखों लोगों का भला कर रहे हैं ।

इसके अलावा pradeep mishra ki katha आस्था चैनल पर भी आती है, जिसे आप रोज सुनकर अपने जीवन का उद्धार कर सकते हैं ।

 2.पंडित प्रदीप जी मिश्रा महाराज कितने पढ़े लिखे हैं?

जिस प्रकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी लोगों की हर समस्या का समाधान कर रहे हैं, हर व्यक्ति इनकी शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने स्नातक की डिग्री हासिल की है ।

ये भी पढ़े: