ट्राइडेंट कंपनी मुख्य तौर पर होम टेक्सटाइल्स और पेपर बिजनेस से जुड़ी हुई है. अगर इसके फाउंडर की बात करें तो ट्राइडेंट कंपनी के फाउंडर का नाम राजेंद्र गुप्ता है. शुरुआत में ये फूड ग्रेन की ट्रेडिंग करते थे. बाद में इन्होंने सोचा एक कंपनी स्टार्ट करने के बारे में जो कैमिकल और फर्टिलाइजर सेगमेंट में होगा और इस तरह से ट्राइडेंट लिमिटेड का जन्म हुआ.
जैसे जैसे कंपनी ने ग्रोथ करनी शुरू की उसके बाद राजेंद्र गुप्ता ने सोचा एक और सेगमेंट शुरू करने के बारे में जो की यार्न का सेगमेंट था दोस्तों यार्न एक तरह का धागा है जो कपड़े बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
उसके बाद धीरे धीरे कंपनी होम टेक्सटाइल्स और पेपर बिजनेस में पैर जमा लिया और आज 75 से ज्यादा देशों में ट्राइडेंट कंपनी फैली हुई है.
Trident Share Price Target 2021,2022,2023,2024,2030 Table
Trident Share Price Target 2021
जून 2001 की बात करे तो कंपनी शेयर मार्केट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई थी और उस समय कंपनी का शेयर 1 रूपये से भी कम था, और 2021 में Trident कंपनी का शेयर मूल्य 40 रूपये था.
Trident Share Price Target 2022
अगर 2022 के ट्राइडेंट शेयर प्राइस की बात करें तो 60 रूपये था. आपको बता दें कंपनी अन्य ब्रांड में इन्वेस्ट कर रही है इससे आने वाले समय में कंपनी के शेयर होल्डर को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
Trident Share Price Target 2025
आज के समय में मार्केट में काफी प्रतियोगिता है , जिसको देखते हुए कंपनी 2025 तक कई नए ब्रांड में इन्वेस्ट करने की बात कर रही है. 2025 तक कंपनी कई नए ब्रांड मार्केट में ला सकती है. आने वाले वक्त में अगर कंपनी नई टेक्नोलॉजी और ब्रांड पर काम करती है तो कंपनी को बहुत मुनाफा हो सकता है.
साल 2025 तक प्राइस टारगेट ₹105 जाने वाला है.
Trident Share Prices 2030
ट्राइडेंट कंपनी की रफ्तार को देखते हुए लगता है उसका भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है. ऐसे में अगर बात करें ट्राइडेंट शेयर प्राइस 2030 का तो 2030 में शेयर प्राइस 1125 से लेकर 1245 तक जा सकता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर मार्केट में अपने निवेशकों को देने वालों में ट्राइडेंट का भी नाम आता है. पिछले 20 सालों में ट्राइडेंट ने अपने निवेशकों काफी अच्छा और बढ़ा कर रिटर्न दिया है. 2001 में ट्राइडेंट के शेयर का प्राइस सिर्फ 50 पैसा था जो 2002 में और घटकर 35 पैसा हो गया था.
लेकिन अब इसके शेयर की प्राइस बढ़कर 36 रूपये हो गया है जो निवेशकों के लिए काफी अच्छा है. अगर इस वक्त निवेशकों ने स्टॉक में एक लाख लगाएं होंगे तो आज उसकी कीमत बढ़कर 1.94 करोड़ हो गई होगी.
Trident का फाइनेंशियल ट्रेक रिकॉर्ड ( Trident का Fanenchiyal Treck Record)
अगर ट्राइडेंट कंपनी के फाइनेंशियल ट्रेक रिकॉर्ड पर नजर डाले तो . मार्च 2020 ने इसका ट्रेक रिकॉर्ड 343 करोड़ था, और 2001 में इसका नेट प्रॉफिट 303 करोड़ रुपए हुआ है.
और साल 2021 में 5,771 करोड़ हुआ था, यानि कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ा था. लेकिन सितंबर 2022 में कंपनी का प्रॉफिट 84.06 प्रतिशत से घटकर 37.39 करोड़ रुपए रह गया.
हमें ट्राइडेंट में निवेश करना चाहिए की नहीं? (Trident Is Good To Invest)
बहुत लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या ट्राइडेंट में निवेश करना चाहिए क्या वो आगे चलकर प्रॉफिट देगा. हम आप से यही कहेंगे कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए.
ट्राइडेंट एक प्रॉफिट देने वाली कंपनी है लेकिन पिछले साल के उसके शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव को देखते हुए यही कहेंगे पूरी जानकारी हासिल कर और सोच समझकर फैसला लेना चाहिए.
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1.भविष्य में ट्राइडेंट के शेयर कैसा रहेगा?
आने वाले समय में अगर कंपनी नई टेक्नोलॉजी और ब्रांड लेकर आती है तो कंपनी को अधिक फायदा होगा. कपड़ा बनने वाली सबसे पुरानी कंपनी है ट्राइडेंट. और आने वाले सालों में ट्राइडेंट शेयर प्राइज टारगेट में बढ़ोत्तरी के आसार नजर आ रहे हैं.
2.क्या ट्राइडेंट शेयर डिविडेंट पेमेंट करता है?
जी हां हर साल वित्तीय ट्राइडेंट शेयर डिविडेंट पेमेंट का घोषणा करता है.
3.ट्राइडेंट कंपनी किस इंडस्ट्री में काम करती है?
ट्राइडेंट का मुख्य बिजनेस Yarn, home textile, paper product सेगमेंट में काम करती है इसके साथ ट्राइडेंट कैमिकल सेगमेंट में भी काम करती है
4.ट्राइडेंट कंपनी कब शुरू?
ट्राइडेंट कंपनी 1990 में शुरू हुई और इसके फाउंडर राजेंद्र गुप्ता हैं.
5.ट्राइडेंट का मुख्यालय कहां स्थित है?
ट्राइडेंट कंपनी का हेड ऑफिस लुधियाना पंजाब में स्थित है.
Conclusion
हमने अपने आर्टिकल में आपको trident Share Price Target 2021, 2022, 2023,2024,2025,2026 और 2030 की पूरी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है आपने हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी. ऐसी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहिए.
ये भी पढ़े: