Instagram Ki Id Kaise Banate Hain

Photo of author

आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चुका है l फेसबुक व्हाट्सएप, ट्विटर और Instagram आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है l वैसे तो सभी सोशल मीडिया अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन Instagram का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है l इंस्टाग्राम पर आपको एक से एक Reels, Story और Photos मिलती हैं । इसके अलावा जिस भी Celebrity को फॉलो करना चाहते हैं, आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसको फॉलो भी कर सकते हैं l

Instagram Ki Id Kaise Banate Hain अगर आप भी जानना चाहते हैं, तो आप को बता दें कि आप ऑनलाइन अपने फोन से इंस्टाग्राम की आईडी बना सकते हैं । आपको अपने फोन में सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद अपने नाम से आईडी बनानी होगी । क्रिएट न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप आईडी को बना सकते हैं ।

अगर आप भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि Instagram Ki Id Kaise Banate Hain तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है l

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Instagram Ki Id Kaise Banate Hain पूरी जानकारी विस्तार से देंगे l

Email Id Se Instagram Account Kaise Banaye

इस पोस्ट के जरिए हम आपको Instagram Ki Id Kaise Banate Hain इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं l सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि Email ID Se Instagram id kaise banaye.

  • Instagram Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा ।
  • अपने मोबाइल फोन के Play Store में सर्च बॉक्स में जब Instagram App लिखेंगे, तो आपके सामने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खुल जाएगी l
  •  इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है l
  • फोन में इंस्टॉल करने के पश्चात अब आपको Instagram Account बनाने की आवश्यकता होगी l
  • जैसे ही आप इंस्टाग्राम App ओपन करेंगे, तो होम पेज पर आपको Create New Account का ऑप्शन दिखाई देगा l इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा l
  •  जैसे ही आप Create New Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक पेज खुल जाएगा l
  •  Page में आपको अपना ईमेल एड्रेस भरने का बॉक्स दिखाई देगा l
  •  आपको ध्यान पूर्वक Email Address भरना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके द्वारा जो ईमेल आईडी भरी जाएगी, उसी ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन कोड आएगा । उस कंफर्मेशन कोड को आपको वेरीफाई करना होगा ।
  •   इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, पासवर्ड भरना होगा और कंटिन्यू करना होगा ।
  •   अगर आप अपने कांटेक्ट को नहीं जोड़ना चाहते, तो Continue And Sync Contact विकल्प चुनना होगा ।
  • यदि आप अपने कांटेक्ट को जोड़ना चाहते हैं, तो आपको Continue Without Syncing Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपको‌ अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर Next विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  •  इसके पश्चात आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा ।
  •  इतना करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आप को Registering Show होगा ।
  •  इस प्रकार से आप का Instagram Account बन जाएगा l आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं l
  •  इसके अलावा Instagram Reels, Story जो भी आप शेयर करना चाहते हैं वह बनाकर आप शेयर भी कर सकते हैं l
  •  अब जिस भी Celebrity या Famous Personality को फॉलो करना चाहते हैं, तो उसे भी आप फॉलो कर सकते हैं l
  •  हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि instagram ki id kaise banate hain.

Facebook से लॉग इन करके Instagram Account Kaise Banaye

instagram ki id kaise banate hain
  • अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से लॉगइन करके बनाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताई जा रही प्रक्रिया के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं ।
  • फेसबुक से Instagram Account बनाने के लिए आपके पास फेसबुक आईडी होनी चाहिए l
  • यदि आपके पास फेसबुक आईडी नहीं है, तो सबसे पहले आपको अपनी Facebook Id बनानी होगी
  • फेसबुक आईडी बनाने के पश्चात और इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करने के पश्चात, आपको Instagram App अपने मोबाइल फोन में ओपन करनी होगी ।
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा l जिसमें फ़ेसबुक से लॉगिन करके इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा l इस Link पर आपको क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको फेसबुक का ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा l
  • इस प्रकार आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से लॉगइन हो जाएगा l

 Mobile Number से Instagram Account Kaise Banaye

instagram ki id kaise banate hain

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि Instagram par id kaise banate hain. आप फेसबुक आईडी और ईमेल एड्रेस के अलावा मोबाइल नंबर से भी Instagram Account बना सकते हैं l पूरी प्रक्रिया जान लेते हैं ‌

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है  l
  •  इंस्टाग्राम डाउनलोड करने के पश्चात जब आप फोन में इंस्टॉल करेंगे, तो इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा l
  •  इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको Create New Account का ऑप्शन दिखाई देगा l इसी पर आपको क्लिक करना है l
  •  क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का ऑप्शन दिखेगा, इसी पर आपको क्लिक करना है l
  • इस प्रकार से एक New Page खुल जाएगा l जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा l
  • आपके Mobile Number पर एक कोड आएगा, जिससे आपको वेरीफाई करना होगा l
  • इसके पश्चात आपको अपना नाम और अपना पासवर्ड भी बॉक्स में भरकर, Next बटन पर क्लिक करना होगा lआपसे डेट ऑफ बर्थ भी पूछी जाएगी, डेट ऑफ बर्थ भी आपको भरनी होगी l इस प्रकार से Mobile Number से instagram account kaise banaye की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
  • आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो लगा सकते हैं, वा अन्य सेटिंग अपने अनुसार कर सकते हैं ।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

1. इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी कैसे बनाते हैं?

इंस्टाग्राम पर आईडी बनाने के लिए आप Facebook Id, E-mail Address और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं l आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया के लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं l

2. क्या आपको इंस्टाग्राम पर अपना असली नाम इस्तेमाल करना चाहिए?

हम आपको यही सलाह देंगे कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना असली नाम इस्तेमाल करना चाहिए l

ये भी पढ़े: