AGRA NEWS- ULCT के COMMANDER की पहचान आगरावासी के रूप में हुई है

UNIVERSAL COMMUNITY LAW TRUST ( यूएलसीटी ) के सदस्यों को कानून और संविधान का विरोध करने का पाठ पढ़ाने वाले एक कमांडर की पुलिस ने पहचान कर ली है । वह संगठन के सदस्यों की आनलाइन मीटिंग लेता था । उसने ही सदस्यता के फार्म भरवाए थे ।

यूएलसीटी कानून और संविधान का विरोध करने का पढ़ाता था पाठ , गाजियाबाद और आगरा में आरोपित ने की थी चार सदस्यों से मुलाकात

ULCT के एक प्रमुख की पहचान प्रशांत झा के रूप में हुई है । वह आगरा का रहने वाला हो सकता है ।

ULCT MEMBERS

जरूर देखें अविश्वसनीय बातें- शंघाई के RIVER EMPIRE के बारे में

उसने एक सदस्य से आगरा के रामबाग में और तीन से गाजियाबाद के एक होटल में मुलाकात की थी । इसके आधार पर CIA की तीन टीमें उसकी तलाश में आगरा और गाजियाबाद में छापामारी कर रही हैं । उसकी महिला साथी की भी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ।

जीटी रोड स्थित भिगान टोल पर 30 अक्टूबर की शाम को चार कारों में सवार दस लोगों ने हंगामा किया था । उन्होंने टोल मैनेजर को हथकड़ी लगाकर अपहरण करने का प्रयास किया था और कर्मचारियों से मारपीट की थी । उन्होंने पुलिस टीम से भी मारपीट की थी । खुद को संविधान और कानून से ऊपर बताते हुए उन्होंने देश के सिस्टम को मानने से इन्कार कर दिया था । आरोपितों ने अपनी कारों पर यूएलसीटी की सिरीज वाली नंबर प्लेट लगा रखी थीं ।

कारों के चेसिस नंबर खुरचकर उनको भी यूएलसीटी सिरीज का बना लिया था । पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उनकी पहचान ग्रीस के संगठन यूएलसीटी के सदस्यों के रूप में हुई थी । वह खुद को मिनिस्टर एमोवेन ( खुद पर शासन करने वाला और देश का कानून नहीं मानने वाला ) कहते हैं ।

यह भी देखें- MEMORIAL FAUNTAIN PRINCE OF WALES

Leave a Reply