Rajasthan by election Live : तीनों सीटों पर 12 बजे तक हुआ लगभग 30 फीसदी मतदान, जारी है सिलसिला

election in Rajasthan : सहाडा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चूरू), और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कुल 7,43,802 मतदाता 27 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे । सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में धीरे- धीरे रूझान बढ़ता दिखाई दे रहा है।

राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। कड़े सुरक्षा प्रबंधों और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए तीनों सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। यहां सहाडा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चूरू), और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कुल 7,43,802 मतदाता 27 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे । सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में धीरे- धीरे रूझान बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं नौ बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया है। आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 9 बजे तक 3 विधानसभाओं पर 10.56% मतदान हो चुका है।

राजस्थान के सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीटों पर जहां सुबह मतदान प्रतिशत की गति धीमी रही। वहीं दोपहर होते- होते थोड़ी गति पकड़ते दिखाई दे रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक तीनों विधानसभाओ में हुआ 29.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश के उपचुनावों को लेकर धीरे- धीरे मतदाताओ का उत्साह बढ़ता दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार तीनों 3 विधानसभाओं सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.18% मतदान हो चुका है। प्रदेश की तीनों विधानसभा सीट सहाडा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चूरू), और राजसमंद में लगातार मतदाताओं का रूझान बढ़ता दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 3 विधानसभाओं पर 10.56% मतदान हो चुका है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान बूथों पर विशेष इंतजाम किए हैं। कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है। वहीं उनके लिए मतदान की व्यवस्थान शाम 5 से 6 बजे तक के बीच में रखी गई है।

Leave a Comment