क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है । हाल ही में ही IPL 2023 का आगाज किया जा चुका है । 16th Indian Premier league का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा । जो भी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2023 का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब समाप्त होने को ही है ।
इस बार पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मुकाबला काफी खास है । क्योंकि इस बार दोनों ही टीम को नए कप्तान संभालने वाले हैं । Punjab Kings को इस बार शिखर धवन कप्तान के रूप में मिले हैं l वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स को नीतीश राणा कप्तान के रूप में मिले हैं l अब देखना यह होगा कि शिखर धवन और नितीश राणा किस प्रकार से अपनी टीम के साथ परफॉर्म करते हैं l
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब की कितनी बार आईपीएल मैच जीता है और IPL 2023 का फर्स्ट क्रिकेट मैच इन दोनों टीमों के बीच में कहां पर खेला जा रहा है l चलिए टीम से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताते हैं l
Punjab Kings और Kolkata Knight Riders में होगा कड़ा मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें बेहद शानदार है और इस बार इन दोनों टीमों की कप्तानी के लिए काफी अच्छे खिलाड़ियों को चुना गया है l इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी खास होगा l पंजाब किंग्स की अगर हम बात करें, तो अब तक एक भी IPL Section में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है l इसीलिए Punjab Kings इस बार काफी जोरों शोरों की तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी ताकि आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने का सपना पूरा किया जा सके l
वहीं दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है l अब देखना यह होगा कि इस बार आईपीएल 2023 में कौन सी टीम आईपीएल की विजेता बनती है l जानकारी के मुताबिक आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में कुल 30 मैच खेले गए हैं l इस मैच में कोलकाता किंग राइडर्स ने 20 बार जीत अपने नाम हासिल की है l अब देखना यह है कौन सी टीम कमाल करती है l
मोहाली में आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा
जानकारी के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में IPL 2023 का पहला मैच मोहाली के Bindara Stadium में खेला जाएगा l Weather Report की माने तो मैच के दौरान बारिश होने की संभावना पूरी है l मैच के दौरान लगभग 10– 17 प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाई मैच के दौरान चलेगी l अगर मैच शुरू होने के पश्चात बारिश हो जाती है, तो दोनों टीमों के खिलाड़ी और दर्शकों के लिए बुरी खबर हो सकती है । क्योंकि आईपीएल के इतिहास में पहले भी बारिश ने मैच के दौरान दर्शकों का मजा खराब किया है । वैसे बिंद्रा स्टेडियम में मैच के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं ।
Punjab Kings और Kolkata Knight Riders Team Players List Of IPL 2023
इस बार पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खिलाड़ियों में परिवर्तन किया गया है । कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका दिया गया है । चलिए अब जान लेते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स और Punjab Kings की टीम में इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया गया है ।
IPL 2023 Punjab Kings Team
Punjab Kings: Shikhar Dhawan (captain), Rishi Dhawan, Liam Livingstone, Atharva Taide, Arshdeep Singh, Baltej Singh, Nathan Ellis, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Harpreet Brar, Sam Curran, Shahrukh Khan, Matthew Short, Prabhsimran Singh, Bhanuka Rajapaksa, Jitesh Sharma, Raj Bawa, Sikandar Raza, Harpreet Bhatia, Vidwath Kaverappa, Mohit Rathee, Shivam Singh
IPL 2023 Kolkata Knight Riders Team
Kolkata Knight Riders: Nitish Rana (captain), Rahmanullah Gurbaz, Venkatesh Iyer, Anukul Roy, Rinku Singh, N. Jagadeesan, Vaibhav Arora, Suyash Sharma, David Wiese, Andre Russell, Sunil Narine, Shardul Thakur, Lockie Ferguson, Umesh Yadav, Tim Southee, Harshit Rana, Varun Chakravarthy, Kulwant Khejroliya, Litton Das, Mandeep Singh, Shakib Al Hasan