Online Paise Kaise Kamaye App( डेली ₹1000 रूपए कमाए )

Photo of author

दोस्तों,  अगर आप भी online paisa kaise kamaye app के बारे में जानना चाहते हैं और अपने मोबाइल को केवल कॉलिंग करने, videos देखने और chatting करने में  ही इस्तेमाल करते हैं

तो, जरा इसके बारे में जरूर सोचिए। क्योंकि आज के समय में लोग घर बैठे इतना पैसा कमा लेते हैं जितना वह कहीं बाहर किसी कंपनी में जॉब करके या अपने बिजनेस से भी नहीं कमा पाते हैं। 

इसके लिए सबसे खास आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पहला है smart phone और दूसरा internet connection बस, इसके बाद आपको उन pese kamane wale app को download करके दिए गए tasks को  पूरा करना होता है और आप directly पैसा अपने फोन पर receive कर लेते हैं। 

प्ले स्टोर के माध्यम से आपको इस तरह की paise kamane waale apps मिल जाती है। इन apps का use करके आप आसानी से 1 दिन की कम से कम ₹1000 तक बना सकते हैं।  तो आइए जानते हैं pese kamane wale app से आखिर कैसे आप बड़ी आसानी से earning कर सकते हैं। 

क्रम सं.ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Appsमहीने की कमाई
1.Instagram App1 लाख से 5 लाख+ रूपये
2.Blogger Appअनलिमिटेड कमाई
3.Freelancer App80 से 90 हजार रूपये
4.Meesho App50 से 60 हजार रूपये
5.Upstox App30 से 35 हजार रूपये
6.Classplus Teaching App20 हजार से 1 लॉख रूपये
7.Youtube Appअनलिमिटेड पैसा कमाए
8.Facebook Appएक लॉख रूपये +
9.Koo App50 हजार से 1 लॉख रूपये
10.WhatsApp30 से 80 हजार रूपये
11.Amazon App60 से 70 हजार रूपये
12.Public App10 से 30 हजार रूपये
13.Flipkart App15 से 50 हजार रूपये
14.Task Mate App5 से 15 हजार रूपये
15.Dream11 App2 करोड़ रूपये तक जीतने का मौका

Online Paise Kaise Kamaye App

दोस्तों,  जैसा कि हम इस लेख के जरिए यह जानने वाले हैं कि online paisa kaise kama sakte hai तो मैं आपको यहां step by step इस तरह की trustable applications के बारे में detail मे बताने वाली हूं, जहां से आप जल्दी से जल्दी अच्छा खासा पैसा तुरंत अपने बैंक अकाउंट में receive कर सकते हैं।

1. ।nstagram App 

आज की सबसे popular social media app में से एक है “instagram” इस app पर आज की date में आपको 90% से ज्यादा लोग मिलेंगे। जो कि आज के पीढ़ी के हैं। तो आप यहां पर instagram द्वारा लाए गए कुछ special features का use करके pesa kama sakte hai 

instagram se paise kaise kamaye ये जानने के लिए सबसे पहले आपको instgram पर अपना account बनाना होता है और अपना खुद का page create करना होता है

फिर आप किसी भी अपने पसंद के खास content के ऊपर videos create करके share कर सकते हैं, images upload कर सकते हैं और अपने उस topic से related content text form में share कर सकते है।

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आज के समय में बहुत लोग instagram का use करते हैं। तो आपका content पसंद आने पर आप अपने followers को बढ़ाकर अपने videos, images और posted content पर maximum likes and shares बटोर कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ ही साथ Affiliate marketing, refer and post भी एक जरिया होता है ।

2. Blogger App 

दोस्तों, अगर आपको किसी भी subject या फिर topic का अच्छा खासा knowledge है और आप उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा update रहते हैं। और आपको अपने इस खास topic के बारे में लिखना बहुत पसंद है तो आप blogging के जरिए लाखों में earning कर सकते हैं। 

आज के समय में लोगों को किसी भी information को जानना होता है तो वह directly google search करते हैं। तो आप अपने website create करके इसको seo में ranking कीजिए जिससे कि आपकी website पर traffic आता है और add sense और affiliate marketing होने से लाखों और करोड़ों में भी earning start हो जाती है। 

3. Freelancer App 

Freelancer App 

Freelancing करना एक ऐसी job करना होता है जिसके लिए आप जिस भी काम में perfect होते हैं उस काम को आप उन लोगों के लिए जिसकी जरूरत होती है घर बैठे आप उनको काम करके देते हैं

और बदले में वह आपको बहुत अच्छा paisa देते है। इसके लिए सबसे पहले आपको खुद को freelancing app पर रजिस्टर करना होता है जहां आप अपनी  eligibilities और qualification डालते हैं।

जिन लोगों को आप से काम लेना होता है वह यहां से आपसे direct contact करके आपसे अपना काम करवा लेते हैं और बदले में आपको payment करते हैं। इस तरीके से भी आप महीने के हजारों रुपए बड़े आसानी से बना सकते हैं। बशर्ते आपके अंदर  बेस्ट skill होना चाहिए। जिसमें खास है graphic designing, content writing, video editing etc 

4. Meesho App 

Meesho app एक ऐसा platform है जहा आप commission के जरिए paisa earn कर सकते है। meesho app में products की sell होती है, जहा आपको mobile number से अपना profile बनाना होता है।

उसके बाद आप जो भी प्रोडक्ट्स meesho app पर sell होते हैं उन्हें आप किसी भी व्यक्ति को sell करके उस पर commission कमा सकते हैं। इन product के price आप खुद decide करते हैं क्योंकि जितना ज्यादा price होगा उतना ही ज्यादा अच्छा commission आप earn कर सकते हैं। 

5. Upstox App 

Trading के purpose से इस app को बनाया गया है, जिन लोगों को stocks, mutual funds और ipo में invest करना होता है वो लोग इस app का use करके बड़े आराम से online paisa kama sakte hai

इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर चाहिए upstox app डाउनलोड करके इसमें खुद का account create करना होगा। आप अपने online money को यहा invest करके अच्छा खासा percetange of profit earn कर सकते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा जोखिम रहता है क्योंकि markets में उतार चढ़ाव चलता रहता है। जिससे कि अगर मार्केट डाउन हो तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

6. Classplus Teaching App 

दोस्तों, आजकल के students maximum doubts अपने online पढ़ाई करके clear करते हैं। तो अगर आप किसी subject में perfect है और पढ़ाना आपका pession है

तो आप इस application के जरिए बच्चों को पढ़ा कर बहुत अच्छा paisa kama sakte hai यहां पर जिन बच्चों को आपसे पढ़ने की जरूरत होती है वह आपसे इस application पर direct contact कर सकते है और यही से  आपको अपनी fees payment कर सकते है।

7. YouTube App 

आज के समय में YouTube App se paisa kaise kamaye इस trick को हर कोई देखना पसंद करता है। यह application उन्हीं लोगों को पैसा देती है जो लोग videos creator हो क्योंकि यह खास videos की ही app है। अगर आप किसी भी topic के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं और उसको videos के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो यह platform आपके लिए ही है। 

यहां आपको अपना YouTube App पर account create करना होता है उसके बाद आप यहां पर रोज एक अच्छी, informative और entertaining video को upload करेंगे, फिर आपके subscribers बनते हैं और जितनी ज्यादा  subscribers होंगे उतना ही अच्छा payment आप यहा से earn कर सकते है।

8. Facebook App 

Facebook App सबसे common और पूरे world में मशहूर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। यहा से आप अर्निंग के काफी सारे रास्ते पा सकते है। आप जिस भी topic की एक अच्छी knowledge रखते हैं उसकी वीडियो, कंटेंट और images को यहां पर शेयर कर सकते हैं और likes, shares पाकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पहले आपको अपना facebook account create करना होता है।  फिर आप अपना फेसबुक पेज बनाकर अपने पसंद के टॉपिक का content create करके यहां share कर सकते हैं। फिर लोग इस page को follow करते है जिससे आपकी earning होती है।

9. Koo App 

koo app एक सोशल मीडिया application है जहा से referal के जरिए आप earning करके अच्छा खासा revenue generate कर सकते है। 

अगर koo app में आप आपने अच्छे  content को डाल कर ज्यादा followers बना सकते है तो बड़े आराम से आप affiliate marketing के जरिए online paise kama sakte hai या फिर कोई भी product यहा आप sell कर के भी पैसा बना सकते है।

10. WhatsApp 

WhatsApp के जरिए आप एक अच्छी खासी earning कर सकते है। लेकिन अधिकतर लोग WhatsApp का इस्तेमाल  WhatsApp chatting करने और video calling करने के लिए ही करते है।

लेकिन अगर WhatsApp पर आपके ज्यादा contacts हो या फिर ज्यादा WhatsApp groups हो तो आप WhatsApp से affiliate marketing, refer and earn या फिर products selling भी कर सकते है जैसे अपने contacts और groups में आप इन products के link send करके commission कमा  सकते है।

11. Amazon App 

Amazon App से पैसा कमाना सच में बहुत आसान है। Amazon App पूरी दुनिया की सबसे बेस्ट shopping app है। इसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और यहां से अपने bills, recharges वगैरह की payment कर सकते हैं इसमें आप कैशबैक से पैसे बजा सकते हैं।आप एक seller बन कर भी अपना product यहां पर list करके अपने product की sell करके income earn कर सकते है। 

12. Public App 

आजकल लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वह किसी news को पढ़ें इसीलिए ज्यादातर लोग news पढ़ने की जगह news वाली videos देखना पसंद करते हैं। तो अगर आप  Public App से पैसा earn करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Public App में अपना account create करना होता है।

 फिर आप अपने आसपास इस तरह की news की videos create करके यहां पर upload करके अपने followers को बढ़ा सकते हैं जिससे आपको एक अच्छी income होती है और  जब आपके  followers ज्यादा हो जाए तो आप यहां से affiliate marketing भी करके product sell कर सकते है। 

13. Flipkart App 

Flipkart App भी एक amazon की तरह shopping app है जहां से आप affiliate marketing करके paise earn कर सकते है। अगर आपके पास आपका खुद का product है तो आप खुद के product को flipkart पर listed कर सकते हैं

और उसको sell करके online paisa kama sakte hai साथ ही साथ आप affiliate marketing के जरिए भी ek blogger, youtuber और social media app के जरिए flipkart product की sell करवा कर एक अच्छा commission कमा सकते हैं। 

14. Google Task Mate App 

इस application को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है। इसमें आपको कुछ खास नहीं करना पड़ता बस दिए गए task को पूरा करके और इस application को refer करके आप बड़े आसानी से income generate कर सकते है।  इस app से आप आसानी से daily के 500 से लेकर 1000 तक कमा सकते है वह भी बस दिए हुए task को पूरा करके।

15. Dream11 App 

Dream11 App एक क्रिकेट में सट्टा लगाने वाला app है।यह एक काफी easy और risky  online paisa kamane wala app है , इसके लिए आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है, फिर इसमें आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है।

आगे 2 टीम के 22 players में से 11 प्लेयर को select करना होता है उसके बाद अगर आप इसमें जीत जाते हैं तो आपको दो करोड़ तक का इनाम मिलता है,

दूसरी rank आने पर एक करोड़ और तीसरी आने पर 50 लाख तक का इनाम जीत सकते हैं।लेकिन यह एक तरह का सट्टा होता है इसीलिए  हारने के chances भी बने रहते है और इसकी आदत भी लग सकती है इसीलिए कम उम्र के लोगों को इससे दूर रहना चाहिए। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न: कौन सा ऐप फ्री में पैसे देता है?

उत्तर youtuber बनके, blogging, freelancing, amazon,  lipkart, public app

प्रश्न: भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर Upstox App, Instagram App, Youtube App, Blogger App 

प्रश्न: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए app?

उत्तर youtuber बनके, blogging, freelancing, amazon,  flipkart, public app,  Upstox  App से आप एक दिन के 1000 और इससे भी ज्यादा काम सकते है।  

प्रश्न: पैसा कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर Blogger App, Youtube App, Social Media App, Rozdhan App के जैसे और भी app है जिनसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। 

और पढ़ें