IPL 2023: Eden Gardens के बादशाह बने Shardul Thakur

6 अप्रैल 2023 को Eden Gardens में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था । आपको बता दें कि दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा दी थी । लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रन से हरा दिया । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Eden Gardens में शाहरुख खान भी मौजूद थे, जो अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिस प्रकार से काफी ज्यादा रनों से हराया है वह काफी काबिले तारीफ है । जब मैच शुरू हुआ था तो यह बता पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी । चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हाल ही में ही हुए मैच के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं ‌। जानते हैं कि कौन सी टीम ने इस मैच में बॉलिंग और बैटिंग में शानदार परफॉर्मेंस दिखाई है ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीतना आसान नहीं था ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कोलकाता नाइट राइडर्स का जीतना इतना आसान नहीं था । लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा स्कोर बनाया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा था,  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के द्वारा लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो पूरी टीम‌ 123 रन पर ही सिमट गई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लक्ष्य को पार नहीं कर पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।

शार्दुल ठाकुर ने खेली शानदार पारी ।

match

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब शार्दुल ठाकुर के खेलने की बारी आई तो उस समय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 89 था । इसके पश्चात शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी खेली । इन्होंने कुल 29 गेंदों में तीन छक्के और 9 चौको की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2013 के टूर्नामेंट के इतिहास में सातवें नंबर के बैट्समैन के द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था ।

शार्दुल ठाकुर की शानदार परफॉर्मेंस से पवेलियन में बैठे सभी दर्शको में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला । शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रन की साझेदारी बनाई । रिंकू सिंह ने भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस की इन्होंने 33 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली ‌।

माइकल ब्रेसवेल को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब शार्दुल ठाकुर ने मैच के दौरान चौके छक्के लगाए, तो हर तरफ तालियां बजने लगी और पूरा मैदान उत्साह से भर उठा । वैसे तो उन्होंने सभी गेंदबाजों की गेंदों पर चौके छक्के लगाए लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान माइकल ब्रेसवेल का हुआ‌ । इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर भी काफी अच्छा खेला और चौके लगाए ।

आपको हैरानी होगी कि शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था और यह आईपीएल 2023 के अंदर सबसे कम गेंदों में पूरा होने वाला अर्धशतक है ।

गेंदबाजों ने दिखाई शानदार बॉलिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिस हिसाब से अपनी जीत हासिल की है, उसमें जितना बैट्समैन ने अच्छी परफॉर्मेंस की है, उतनी अच्छी परफॉर्मेंस गेंदबाजों ने भी की है । गेंदबाजों ने समय रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बड़े से बड़े खिलाड़ी को आउट कर दिया । जिस कारण जीतने के लिए जितने रन बनाने थे, उतने रन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम नहीं बना पाई ।

लेग स्पिनर सुयांश शर्मा ने तीन विकेट लिए और इन्होंने ब्रेसवेल को शानदार गेंदबाजी से आउट कर दिया था ‌‌। जिस हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बॉलिंग और बैटिंग में अपनी शानदार पकड़ दिखाई है, इससे यह तो साबित होता है कि आईपीएल 2013 में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स काफी अच्छा खेलने वाली है ।

अब देखते हैं कि आगामी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम किस प्रकार से अपना जलवा दिखाती है और वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपने नए मैच में किस प्रकार से परफॉर्मेंस करेगी ‌।

यदि आप आईपीएल देखना चाहते हैं, तो स्पोर्ट्स स्टार चैनल से आप लाइव मैच का मजा ले सकते हैं । इसके अलावा आप अपने जियो मोबाइल ऐप में भी ऑनलाइन अपनी पसंदीदा टीम को खेलते हुए देख सकते हैं ।