इस्लामाबाद , News :- इमरान खान पर गुरुवार शाम वजीराबाद में जानलेवा हमला हुआ था , वह इलाका पंजाब प्रांत में आता है । पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं । जुमे की नमाज के बाद एकत्रित लोगों ने कई स्थानों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतले जलाए। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के प्रशासन से हत्या की साजिश की तह में जाकर जांच करने के लिए कहा है ।
जरूर पढ़ें- गुजरात पुल कांड में नगर पालिका के मुख्य अधिकारी निलंबित
शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने साजिश में शामिल होने के शक में दो और लोगों को गिरफ्तार किया । हमलावर हमले के तत्काल बाद मौके से गुरुवार को ही गिरफ्तार हो चुका है । दूसरा हमलावर भी मौके पर मौजूद होने की जानकारी सामने आ रही है, जो मौका पाकर भीड़ में लापता हो गया । इस बीच अमेरिका ने इमरान पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक – ए – इंसाफ ( पीटीआइ ) ने कहा है कि यह हमला सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा था जिसमें इमरान खान की जान बच गई ।
पार्टी ने कहा है कि इमरान हकीकी आजादी के नाम से चल रहा लांग मार्च जारी रखने पर कायम हैं । यह मार्च इस्लामाबाद तक जाएगा । पाकिस्तान की संघीय सरकार ने पंजाब सरकार से उच्चस्तरीय जांच दल गठित करके तथ्यों के आधार पर जांच करवाने के लिए कहा है । हमले में 70 वर्षीय इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी जिसे आपरेशन के बाद निकाल दिया गया है । अब वह गया है । अब वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान पर यह हमला पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ लांग मार्च के दौरान हुआ था ।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर पर साजिश का लगा है आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ , गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार ठहराया है । कहा कि इन तीनों ने फंडिंग में मिलकर हत्या की साजिश रची लेकिन बच गया ।
पूर्व हत्या की साजिश उसी तरह रची गई थी जैसी कि 2011 में पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर को मारा गया था । अपनी मां शौकत खानम के नाम पर बने अस्पताल से शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा , उन्हें एक वीडियो मिला है जिसमें चार अन्य लोग साजिश के बारे में बात करते हुए सुनाई – दिखाई दे रहे हैं । यह वीडियो तब सार्वजनिक किया जाएगा , जब मेरे साथ कुछ बुरा हो जाएगा । मुझे हत्या की साजिश की जानकारी कुछ खास लोगों ने दी थी जो सरकार में ही हैं ।