Cricket Match

GT Vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स के Sanju Samson और Shimron Hetmyer ने खेली धुआंधार पारी ।

आईपीएल 2023 को इस बार दर्शक जिओसिनेमा पर देखकर काफी खुश है । हाल ही में ही राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में मैच खेला गया था । जिसमें राजस्थान रॉयल्स और गुर्जर टाइटंस दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को हराने के लिए काफी अच्छी परफॉर्मेंस की । आपको बता दें कि इस मैच में गुजरात टाइटन को राजस्थान रॉयल ने 3 विकेट से हरा दिया है ।

टॉस जीतकर गुजरात टाइटन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और राजस्थान रॉयल को जीतने के लिए 178 रन बनाने थे । राजस्थान रॉयल ने काफी शानदार बैटिंग की, जिसके बदौलत आईपीएल में उन्होंने इस मैच में जीत हासिल की । चलिए आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देते हैं कि किस प्रकार राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटन की टीम ने बोलिंग और बल्लेबाजी की ‌।

राजस्थान रॉयल ने जीत लिए हैं चार मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में जो मुकाबला हुआ था, उसमें राजस्थान रोल को जीतने के लिए 178 रन बनाने थे । राजस्थान रॉयल ने जैसे ही खेलना शुरू किया तो शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स की बारी अच्छी नहीं गई दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि शायद इस मैच में गुजरात टाइटंस जीत हासिल कर लेगी।

लेकिन बाद में Sanju Samson और Shimron Hetmyer ने मैच को संभाल लिया । राजस्थान रॉयल्स के ओपनर Jos Buttler (0) and Yashasvi Jaiswal (4) आते ही पवेलियन वापस लौट चुके थे । पावर प्ले में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 26 रन ही बना पाई थी । उसके बाद संजू सैमसन ने काफी धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचा दिया ।

Sanju Samson और Shimron Hetmyer बने हीरो ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें संजू सैमसन ने मैच में काफी अच्छी परफॉर्मेंस की ‌। इन्होंने 32 बोलों पर 60 दिन की धुआंधार पारी खेली । संजू सैमसन और Devdutt Padikkal (26) की साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को मजबूती मिली ‌। Devdutt Padikkal के बाद संजू सैमसन की Hetmyer के साथ बनाई गई पार्टनरशिप ने राजस्थान रॉयल्स को काफी अच्छी पोजीशन पर ला दिया ।

लगभग 15 ओवर के बाद संजू सैमसन आउट हो गए । जिसके बाद Devdutt Padikkal ने ध्रुव के साथ साझेदारी बनाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत के और करीब ला दिया ।‌ 26 साल के Shimron Hetmyer ने 215 स्ट्राइक रेट से बैटिंग की लास्ट ओवर में मैच काफी रोमांचक बन गया था । मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बॉलिंग भी की थी ‌‌। smashing ने Trent Boult एक्स्ट्रा कवर ऑफ बॉलिंग पर बाउंड्री भी लगाई ।

गुजरात टाइटंस की टीम ने पावर प्ले में बनाए थे काफी अच्छे रन

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने भी काफी अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की है । Wriddhiman Saha (4) और young Sai Sudarshan (20) ने अपनी टीम के लिए रन बनाने की कोशिश की गुजरात टाइटंस की टीम पावर प्ले खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना दिए थे। गिल्ल 45 रन और हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाए हैं ।

राजस्थान रॉयल्स के द्वारा इस मैच को अपने नाम कर लिया गया है और अब पॉइंट बोर्ड में इजाफा हो गया है । राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं । जिसमें से चार जीत अपने नाम की है । वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस अभी 3:00 ही मैच जीत पाई है ।

जिस कारण यह अभी राजस्थान रॉयल्स से पीछे रह गई है । अब देखना यह होगा कि आगामी मैच में राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस की टीम किस प्रकार से परफॉर्मेंस करती है ।

muskan goyal

Recent Posts

(Top 20 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?(2023)

दोस्तों, ghar baithe paisa kaise kamaye इसके आज के समय में दो तरीके है -पहला…

2 weeks ago

Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब…

2 weeks ago

Watch Free Hindi Serials Online With Apne TV ( अपने टीवी )

अगर आप लेटेस्ट टीवी शो, मूवीज और न्यूज़ आदि के शौकीन है। तो आपके लिए…

9 months ago

Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न…

12 months ago

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न…

12 months ago