Cricket

रशीद खान ने Gary Kirsten को किया धन्यवाद – यह है पूरा मामला ।

रशीद खान को तो आप सभी जानते ही होंगे । यह अफगानिस्तान टीम के प्लेयर हैं और आईपीएल में यह गुजरात टाइटन की टीम की ओर से खेलते हैं हाल ही में ही रशीद खान के द्वारा अपने कोच Gary Kirsten बारे में कुछ कहा गया है इनकी स्पीच काफी ज्यादा वायरल हो गई है आपको बता दें कि रशीद खान ने अपने इंटरव्यू में अपनी परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी है और इसी के साथ-साथ उन्होंने अपनी टीम के बारे में भी मीडिया को जानकारी दी है कि वह किस प्रकार से अपनी परफॉर्मेंस को सुधार रहे हैं और आने वाले समय में किस प्रकार से टीम को फायदा मिल सकता है ‌।

चलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि हाल ही में ही रशीद खान ने अपने कोच के बारे में क्या कहा है और इसके बाद सब की क्या प्रतिक्रिया है ।

रशीद खान ने मीडिया को दिया बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ही रशीद खान के द्वारा एक इंटरव्यू में अपने कोच Gary Kirsten के बारे में काफी कुछ कहा गया है ‌। रशीद खान ने कहा कि उनके कोच उन्हें काफी अच्छा मार्गदर्शन करते हैं ‌। रसीद खान ने कहा कि उनकी बेटिंग में काफी अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है और वह ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं । रशीद खान ने कहा कि उनकी बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही शानदार हो रही है और इसके लिए उनके कोच ही जिम्मेदार हैं । क्योंकि उन्होंने उन्हें काफी अच्छा मार्गदर्शन किया है, जिस कारण वह अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे हैं ।

आईपीएल में खेल रहे हैं शानदार परफॉर्मेंस के साथ

रशीद खान आईपीएल 2023 में काफी अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे हैं । अगर हमें इनकी स्ट्राइक रेट की बात करें, तो 142 की स्ट्राइक रेट के साथ रशीद खान ने लगभग 1943 रन अब तक आईपीएल करियर में बना दिए है आई पी एल  में यह शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं और जिसकी बदौलत इन्होंने कई मैच में हाफ सेंचुरी भी की है ।

इनका हाईएस्ट स्कोर 56 रहा है । रशीद खान ने अपनी परफॉर्मेंस के साथसाथ टीम की परफॉर्मेंस को भी शानदार बताया है ।उन्होंने कहा कि धीरेधीरे सभी चीजें सही हो रही है और हमारी टीम पहले से बेहतर कर रही है । रशीद खान का कहना है कि पहले मैच में उनकी परफॉर्मेंस टीम के ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन बाद में अपने को से इन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और अब टीम की स्थिति सुधर रही है

आई पी एल 2023 में टीम तीसरे और चौथे पायदान पर है । अगर हम पॉइंट टेबल को देखें तो पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटन की टीम काफी अच्छे रैंक पर है अगर ऐसे ही टीम खेलती है, तो आने वाले समय में आई पी एल 2023 जीतने के चांसेस भी इस टीम के बन सकते हैं ।

गलतियों को सुधार रही है टीम

हाल ही में ही रशीद खान ने यह भी जानकारी दी है कि हमारी टीम पहले से बेहतर खेल रही है और हमारी टीम अपनी गलतियों से सीख रही है रशीद खान ने कहा कि वह भी पहले बैटिंग में काफी गलतियां करते थे, लेकिन जैसेजैसे उन्हें सीखने का मौका मिल रहा है वह अपनी गलती को सुधार रहे है जिससे उनकी टीम को भी काफी फायदा मिल रहा है ।

muskan goyal

Recent Posts

(Top 20 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?(2023)

दोस्तों, ghar baithe paisa kaise kamaye इसके आज के समय में दो तरीके है -पहला…

2 weeks ago

Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब…

3 weeks ago

Watch Free Hindi Serials Online With Apne TV ( अपने टीवी )

अगर आप लेटेस्ट टीवी शो, मूवीज और न्यूज़ आदि के शौकीन है। तो आपके लिए…

9 months ago

Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न…

12 months ago

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न…

12 months ago