Categories: CricketSPORTS

BEN STOKES बने विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी

#cricket

England के आलराउंडर Ben Stokes अब विश्व कप के सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आए हैं । 2016 में स्टोक्स के ओवर में विंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और उस वक्त अगर इंग्लैंड इस ट्राफी से वंचित रह गया था तो उसका सबसे बड़ा कारण स्टोक्स का वो आखिरी ओवर ही था ।

हालांकि , बदलते समय के साथ ही स्टोक्स ने अपने खेल में अभूतपूर्व सुधार किया और अपनी टीम को 2019 वनडे विश्व कप और आस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी -20 विश्व कप का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

Ben Stokes ने कैसे किया अपने खेल में सुधार

इंग्लैंड में 2019 में हुए विश्व कप में स्टोक्स ने बेहतरीन खेल का नजराना पेश किया था । उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए फाइनल मैच में नाबाद 84 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी हालांकि, सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकलने पर इंग्लैंड ज्यादा चौके छक्के मारने के आधार पर विश्व विजेता बना था, लेकिन स्टोक्स की उस महत्वपूर्ण पारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।

स्टोक्स को उनकी उम्दा पारी के लिए फाइनल में player of the match भी चुना गया था । स्टोक्स ने उस विश्व कप में कुल 465 रन बनाए थे और सात विकेट अपने नाम किए थे । हालांकि , स्टोक्स पिछले साल यूएई में हुए टी -20 विश्व कप में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर नहीं खेले थे । इंग्लैंड का सफर पिछली बार सेमीफाइनल में ही थम गया था ।

dunia ka sabse best cricketer

Also read – IPL 2022 हुआ हैरान करने वाला कारनामा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था

वहीं, इस बार वह टीम का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला । स्टोक्स ने फाइनल में उस वक्त सधी हुई पारी खेली जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी । स्टोक्स ने 2022 विश्व कप में कुल 110 रन बनाए और छह विकेट अपने नाम किए । स्टोक्स और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे और टी -20 विश्व कप फाइनल में अपनी अपनी टीमों के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाए हैं । गंभीर ने 2007 टी -20 विश्व कप के फाइनल में 75 रन, जबकि 2011 वनडे विश्व कप फाइनल में 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी ।

स्टोक्स की पाकिस्तान के विरुद्ध फाइनल में खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी की सराहना उनके साथी खिलाड़ियों ने भी की । रिपार्ट के अनुसार , स्टोक्स अगले महीने होने वाली आइपीएल की नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे । वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने कहा , ‘ स्टोक्स शांत रहते हैं । जैसे ही मैं मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो उन्होंने मुझसे कहा कि जल्द से जल्द विजयी रन बनाते हैं और इंग्लैंड को विश्व कप विजेता बनाते हैं । उन्होंने दो बार इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने में भूमिका निभाई है ।

#Benstokes #worldcup #worldsbestcricketer

Aurjaniye

Recent Posts

(Top 20 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?(2023)

दोस्तों, ghar baithe paisa kaise kamaye इसके आज के समय में दो तरीके है -पहला…

2 weeks ago

Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा करना अब…

3 weeks ago

Watch Free Hindi Serials Online With Apne TV ( अपने टीवी )

अगर आप लेटेस्ट टीवी शो, मूवीज और न्यूज़ आदि के शौकीन है। तो आपके लिए…

9 months ago

Play Store Ki ID Kaise Banate Hain – बिलकुल आसान तरीक़े से

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में हम विभिन्न…

12 months ago

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालने का तरीका

दोस्तों हम सभी ने देखा है कि हमारे सामने रोजाना कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न…

12 months ago