लखनऊ : दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश तक भूकंप के झटके मंगलवार रात दो बार महसूस किए गए । पहला झटका रात 8:52 बजे महसूस हुआ । इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई जबकि दूसर झटका तेज था जो रात 1:50 बजे के आसपास लगा । इसकी तीव्रता दिल्ली में 6.3 बताई जा रही है ।
इसका केंद्र नेपाल बताया गया है । आगरा और अलीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए । आधी रात होने की वजह से ज्यादातर लोग नींद में थे इसलिए उन्हें झटके महसूस नहीं हुए , लेकिन जो लोग रात की ड्यूटी या अन्य वजहों से जगे हुए थे उन्हें इसका बखूबी अहसास हुआ । लोग देर रात घबराकर घरों से बाहर निकल आए ।
भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है । हालांकि दिल्ली के इतिहास में 1960 के बाद यह अब तक का सबसे तीव्र भूकंप कहा जा रहा है । 1960 में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था । उत्तर प्रदेश में लखनऊ , कानपुर , मेरठ , बरेली , मुरादाबाद , आगरा , त लखीमपुर समेत कई जिलों में भी झटके महसूस किए गए ।
रात 8:52 पर आए भूकंप का केंद्र भारत – नेपाल सीमा पर धारचूला क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है । जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल और भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय के अनुसार इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है । धारचूला क्षेत्र में कई बार भूकंप आ चुके हैं ।
EARTHQUAKE IN DELHI, BHUKAMP IN HINDI, DELHI BHUKAMP, LUCKNOW BHUKAMP, BHUKAMP 2022