30 अप्रैल तक बुकिंग चेंज करवाने पर नहीं लगेगा चार्ज, इस एयरलाइन ने दी छूट

इंडिगो (Indigo) ने 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नई बुकिंग पर चेंज फीस नहीं लेने की घोषणा की है। एयरलाइन का कहना है कि इस ऑफर के तहत यात्री 30 अप्रैल तक नई बुकिंग पर रेग्युलर फेयर में अनलिमिटेड चेंजेज कर सकते हैं।

देश में हवाई यात्रा (Air Travel) करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नई बुकिंग पर चेंज फीस नहीं लेने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर के तहत यात्री 30 अप्रैल तक नई बुकिंग पर रेग्युलर फेयर में अनलिमिटेड चेंजेज कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि कैंसिलेशन फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस पर चार्ज लगेगा।

इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी एंड रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने कहा कि हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाएं और उन्हें यात्रा का सुखद अनुभव दिया जाए। यह ऑफर इसी रणनीति का हिस्सा है। हम कोरोना काल में अपने यात्रियों को झंझट मुक्त और सुविधाजनक अनुभव देना चाहते हैं। जो यात्री इंडिगो से यात्रा करना चाहते हैं वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.goIndiGo.in के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं। बुकिंग के दौरान इस ऑफर के बारे में डिटेल्ड टर्म्स एंड कंडीशंस को देखा जा सकता है। कोरोना की रोकथाम को लेकर अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) भी सख्त हो गया है। महानिदेशालय ने चेतावनी जारी की है कि अगर एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो जुर्माना लगाया जा सकता है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई गई है। डीजीसीए ने एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे अपने यात्रियों को हवाई अड्डों पर फेस मास्क पहनने का आग्रह करे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Leave a Comment