दिल्ली : CCTV फुटेज में बुजुर्ग महिला की बोटी-बोटी काटकर बैग में रखी लाश ले जाते दिखे हत्यारोपी

Delhi Police ने दोनों से बुजुर्ग महिला को लेकर पूछताछ की तो लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि बुजुर्ग महिला का दोनों ने उसके घर मे ही गला दबाकर कत्ल कर दिया था.

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में कर्ज न चुका पाने पर 75 साल की एक बुजुर्ग महिला (Delhi Old woman Killed) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, जिसमें हत्यारोपी दंपति कथित तौर पर बोटी-बोटी काटकर रखी गई लाश को सूटकेस के जरिये ले जाते दिख रहा है. पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि हत्यारोपी दंपति लाश को नाले में फेंकने से पहले पूरी रात घर में खून के धब्बों को साफ करता रहा. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के मुताबिक, 7 जुलाई को द्वारका इलाके में 75 साल की बुजुर्ग महिला कविता घर गायब हो गयीं. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को हत्यारोपियों के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं.

कविता के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करने लगी तो पता चला कि बुजुर्ग महिला के पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी भी गायब हैं. पुलिस ने अपहरण केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर महिला के पड़ोस में रहने वाले अनिल आर्य और उसकी पत्नी तनु को हिरासत में ले लिया. ऐसे अपराध (Delhi Crime News) को लेकर पड़ोस में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने दोनों से बुजुर्ग महिला को लेकर पूछताछ की तो लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि बुजुर्ग महिला का दोनों ने उसके घर मे ही गला दबाकर कत्ल कर दिया था. आरोपी पति-पत्नी ने गला दबाकर हत्या करने के शव के कई टुकड़े किये, फिर शव के टुकड़ों को अलग-अलग 3 बैग में डाला और गाड़ी से नजफगढ़ के नाले में ले जाकर बैग फेंक दिए. पति-पत्नी की निशानदेही पर बुजुर्ग महिला का शव नजफगढ़ के नाले से बरामद कर लिया गया.

Leave a Comment